IBPS RRB OA Paid Test 3
Question 1:
Question 2:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
3, 7, 15, ?, 63, 127
Question 3:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Number of paper mills in Agra is 20% more than that in Kota but 300 less than that in Jaipur. Number of paper mills in Patna is 300 more than that in Jaipur. Ratio of paper and textile mills in Patna is 5:2, respectively. Number of textile mills in Jaipur is 200 more than that in Patna and 80% of that in Agra. Number of textile mills in Kota is 25% less than that in Agra. Number of mills (paper + textile) in Kota is 1500.
आगरा में पेपर मीलों की संख्या कोटा की तुलना में 20% अधिक है लेकिन जयपुर की तुलना में 300 कम है। पटना में पेपर मीलों की संख्या जयपुर की तुलना में 300 अधिक है। पटना में पेपर और टेक्सटाइल मीलों का अनुपात क्रमशः 5:2 है। जयपुर में टेक्सटाइल मीलों की संख्या पटना की तुलना में 200 अधिक है और आगरा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या का 80% है। कोटा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या आगरा की तुलना में 25% कम है। कोटा में मीलों (पेपर + टेक्सटाइल) की संख्या 1500 है।
40% of total mills (textile + paper) in Agra are privately owned. Find the number of privately owned mills in Agra.
आगरा में कुल मीलों (टेक्सटाइल + पेपर) का 40% निजी स्वामित्व में है। आगरा में निजी स्वामित्व वाली मीलों की संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 4:
320 ml of mixture ‘A’ contains milk and water in the ratio of 5:3, respectively is mixed with 220 ml of mixture ‘B’ containing milk and water in the ratio of 8:3, respectively. Find the ratio of milk to water in the resultant mixture.
320 मिली मिश्रण 'A’, जिसमें दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 5:3 है, को 220 मिली मिश्रण 'B' के साथ मिलाया जाता है, जिसमे दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 8:3 है। परिणामी मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए।
Question 5:
‘A’ and ‘B’ together can complete a piece of work in 40 days while ‘A’ alone takes 62.5% more time than time taken by ‘A’ and ‘B’ together to complete the whole work. Find the time taken by ‘B’ alone to complete 60% of the whole work.
'A' और 'B' साथ में एक काम को 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि अकेले 'A' द्वारा पूरे काम को समाप्त करने में लगने वाला समय 'A' और 'B' द्वारा साथ में लिए गए समय से 62.5% अधिक है। अकेले 'B' द्वारा पूरे काम का 60% पूरा करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
Question 6:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
In a certain code of language, भाषा के एक निश्चित कूट में,
I. “weather nature mountains rivers happiness” is coded as “hba, sba, cba, uba, fba”
I. “weather nature mountains rivers happiness” का कूट है “hba, sba, cba, uba, fba”
II. “trees are forest rivers” is coded as “fba, xba, zba, vba”
II. “trees are forest rivers” का कूट है “fba, xba, zba, vba”
III. “mountains are greenary” is coded as “xba, oba, hba”
III. “mountains are greenary” का कूट है “xba, oba, hba”
IV. “weather forest peace” is coded as “qba, sba, zba”
IV. “weather forest peace” का कूट है “qba, sba, zba”
What is the code of “are”?
“are” का कूट क्या है?
Question 7:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Number of paper mills in Agra is 20% more than that in Kota but 300 less than that in Jaipur. Number of paper mills in Patna is 300 more than that in Jaipur. Ratio of paper and textile mills in Patna is 5:2, respectively. Number of textile mills in Jaipur is 200 more than that in Patna and 80% of that in Agra. Number of textile mills in Kota is 25% less than that in Agra. Number of mills (paper + textile) in Kota is 1500.
आगरा में पेपर मीलों की संख्या कोटा की तुलना में 20% अधिक है लेकिन जयपुर की तुलना में 300 कम है। पटना में पेपर मीलों की संख्या जयपुर की तुलना में 300 अधिक है। पटना में पेपर और टेक्सटाइल मीलों का अनुपात क्रमशः 5:2 है। जयपुर में टेक्सटाइल मीलों की संख्या पटना की तुलना में 200 अधिक है और आगरा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या का 80% है। कोटा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या आगरा की तुलना में 25% कम है। कोटा में मीलों (पेपर + टेक्सटाइल) की संख्या 1500 है।
Each paper mill in Patna produced 200 rolls of paper each day. 40% of rolls of papers produced in 5 days got sold for ₹80/roll. Find the amount earned by selling 40% of paper rolls produced by paper mill in Patna in these 5 days.
पटना की प्रत्येक पेपर मील प्रतिदिन पेपर के 200 रोल्स उत्पादित करती थी। 5 दिनों में उत्पादित पेपर रोल्स के 40% को ₹80/रोल में बेचा जाता हैं। इन 5 दिनों में पटना में पेपर मील द्वारा उत्पादित पेपर रोल्स में से 40% को बेचकर अर्जित राशि ज्ञात कीजिए।
Question 8:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Question 9:
12 years hence from now, ratio of ages of ‘A’ and ‘B’ will be 13:18, respectively. If age of ‘B’ 6 years ago was 50% more than age of ‘A’ 4 years ago, then find the ratio of ages of ‘A’ and ‘B, respectively 10 years hence from now.
अब से 12 वर्ष बाद, 'A' और 'B' की आयु का अनुपात क्रमशः 13:18 होगा। यदि 6 वर्ष पहले 'B' की आयु 4 वर्ष पहले 'A' की आयु से 50% अधिक थी, तो अब से 10 वर्ष बाद 'A' और 'B' की आयु का क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए।
Question 10:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Nine people P, Q, R, S, T, U, V, W and X were born in different years i.e., 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 and 2017 on the same date i.e., 31st December but not necessarily in the same order. Their ages are calculated as of 31st December 2021.
(The one, who was born in 1998 is the eldest and the one, who was born in 2017 is the youngest among all)
Q is one year younger than T and one year older than V. P was born one of the years before R. U is older than W, who was not born in 2015. The number of people born before P is the same as the number of people born after U. X was born before U but one of the years after S. Present age of R is not a prime number.
9 व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 और 2017 में एक ही तारीख अर्थात् 31 दिसबंर को हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। उनकी आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 के आधार पर की गई है।
(जिसका जन्म वर्ष 1998 में हुआ था, वह सबसे बड़ा है और जिसका जन्म वर्ष 2017 में हुआ, वह सभी में सबसे छोटा है)
Q, T से एक वर्ष छोटा और V से एक वर्ष बड़ा है। P का जन्म R से पहले किसी भी एक वर्ष में हुआ था। U, W से बड़ा है और W का जन्म 2015 में नहीं हुआ था| P से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, U के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। X का जन्म U से पहले लेकिन S के बाद किसी भी एक वर्ष में हुआ था। R की वर्तमान आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है।
What is the sum of the present ages of S and W?
S और W की वर्तमान आयु का योग क्या है?