IBPS RRB OA Paid Test 1
Question 1:
‘A’ and ‘B’ entered into a business with an initial investment of ₹1200 and ₹1600, respectively. After 5 months, ‘A’ added ₹800 more while ‘B’ withdrew ₹600. If total profit earned by both of them together after a year is ₹13300 then find profit share of ‘A’.
‘A’ और ‘B’ ने क्रमशः ₹1200 और ₹1600 के शुरुआती निवेश के साथ एक व्यवसाय में प्रवेश किया।5 महीने के बाद, 'A' ने ₹800 अधिक जोड़ें जबकि 'B' ने ₹600 निकाल लिए। यदि एक वर्ष के बाद दोनों द्वारा अर्जित कुल लाभ ₹13300 है तो 'A' का लाभ हिस्सा ज्ञात करें।
Question 2:
The average of present ages of Karan, Vijay and Rakesh is 46 years. 3 years hence from now, ratio of the ages of Karan, Vijay and Rakesh will be 7: 5: 9 respectively. What was the age of Rakesh 3 years ago from now?
करन, विजय और राकेश की वर्तमान आयु का औसत 46 वर्ष है। अब से तीन वर्ष बाद, करन, विजय और राकेश की आयु का अनुपात क्रमशः 7:5:9 होगा। आज से तीन वर्ष पहले राकेश की आयु कितनी थी?
Question 3:
The ratio of speed of a boat in still water and the speed of the current is 7:5, respectively. If the speed of the boat in still water had been twice, then it would have travelled 228 km downstream in 4 hours. Find upstream speed of boat.
शांत जल में एक नाव की गति और धारा की गति का अनुपात क्रमशः 7:5 है। यदि शांत जल में नाव की गति दुगनी होती, तो वह धारा अनुप्रवाह में 228 किमी की दूरी को तय करने में 4 घंटे लगते। नाव की धारा विरुद्ध गति ज्ञात कीजिए।
Question 4:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
(850 ÷ 25) + (660 ÷ 15) + (550 ÷ 25) = ?
Question 5:
If all the digits of the number “836254753” are arranged in decreasing order, the what is the sum of 4th and 7th digits (from the left end) of the number after rearrangement?
यदि संख्या “836254753” के सभी अंकों को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो दोबारा व्यवस्थित होने के बाद संख्या के चौथे और सातवें अंक (बाएं छोर से) का योग क्या है?
Question 6:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
There are eight members A, B, C, D, E, F, G and H in the family of three generations. No single person has a child. His brother-in-law of C. A is the only daughter of B, who is mother-in-law of E. F is only daughter of D. His maternal uncle of D. F is married to G.
तीन पीढ़ी के एक परिवार में आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H है। किसी एकल अभिवावक का कोई बच्चा नहीं है। H C का साला/जीजा/देवर है। A B की इकलौती पुत्री है और B E की सास है। F D की इकलौती पुत्री है। H D का मामा है। F G से विवाहित है।
How is H related to A?
H A से कैसे सम्बंधित है?
Question 7:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
How many pairs of letters are there in the word “SCARFPIN” which has as many letters between them in the word as in the alphabetical series?
शब्द “SCARFPIN” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में होते हैं?
Question 8:
Directions Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70 but not necessarily in same order. Each of them has laptop of different brands among Asus, Apple, Dell, Intex, RIL, Samsung, Xiomi.
U has Samsung laptops.S has 20 laptops. The difference in number of laptops of P and V is 40.One person has 60 Xiomi laptops. Neither Q nor T has Xiomi laptops. V has more laptops than that of R. One person has 50 intex laptops. T has more laptops than U, who does not have only 10 laptops. There are 20 more Dell laptops than Asus laptops.
सात व्यक्तियों P, Q, R, S, T, U और V के पास 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70 में से अलग-अलग संख्या में लैपटॉप हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक के पास एसस, एप्पल, डेल, इंटेक्स, RIL, सैमसंग, जिओमी के बीच विभिन्न ब्रांड के लैपटॉप हैं।
U के पास सैमसंग लैपटॉप हैं। S के पास 20 लैपटॉप हैं। P और V के लैपटॉप की संख्या का अंतर 40 है। एक व्यक्ति के पास 60 जिओमी लैपटॉप हैं। न तो Q और न ही T के पास जिओमी लैपटॉप हैं। V के पास R से अधिक लैपटॉप हैं। एक व्यक्ति के पास 50 इंटेक्स लैपटॉप हैं। T के पास U से अधिक लैपटॉप हैं और U के पास केवल 10 लैपटॉप नहीं हैं। एसस लैपटॉप से डेल लैपटॉप 20 अधिक हैं।
Who among the following has RIL laptops?
निम्नलिखित में से किसके पास आर आई एल लैपटॉप हैं?
Question 9:
Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question? (Note: You are not expected to calculate the exact value.)
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)
54.98% of 799.98 = ? × 22.98 – (59.98% of 1499.98) ÷ 44.99
Question 10: