IBPS RRB OA Paid Test 1
Question 1:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
When all the letters of the word TERMINUS are written in alphabetical order from left to right then which letter is 3rd to the left of 2nd letter from the right end?
यदि शब्द TERMINUS के सभी अक्षरों को बाएं से दाएँ वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो दाएँ छोर से दुसरे अक्षर के बाएं से तीसरा अक्षर कौन सा है?
Question 2:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|
Six persons M, N, R, S, T and V have different number of coins. M has more coins than S. Only V has fewer coins than R. N doesn’t have fewer coins than T. M has fewer coins than T.
छह व्यक्ति M, N, R, S, T और V के पास सिक्कों की अलग-अलग संख्या है|M के पास S से अधिक सिक्के हैं|केवल V के पास R से कम सिक्के हैं|N के पास T से कम सिक्के नहीं है|M के पास T से कम सिक्के हैं|
If M and S have 23 and 20 coins in any order, what is the probable number of coins with V?
यदि M और S के पास 23 और 20 सिक्के हैं, किसी भी क्रम में, तो V के सिक्कों की संभावित संख्या कितनी हो सकती है?
Question 3:
Directions Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70 but not necessarily in same order. Each of them has laptop of different brands among Asus, Apple, Dell, Intex, RIL, Samsung, Xiomi.
U has Samsung laptops.S has 20 laptops. The difference in number of laptops of P and V is 40.One person has 60 Xiomi laptops. Neither Q nor T has Xiomi laptops. V has more laptops than that of R. One person has 50 intex laptops. T has more laptops than U, who does not have only 10 laptops. There are 20 more Dell laptops than Asus laptops.
सात व्यक्तियों P, Q, R, S, T, U और V के पास 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70 में से अलग-अलग संख्या में लैपटॉप हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक के पास एसस, एप्पल, डेल, इंटेक्स, RIL, सैमसंग, जिओमी के बीच विभिन्न ब्रांड के लैपटॉप हैं।
U के पास सैमसंग लैपटॉप हैं। S के पास 20 लैपटॉप हैं। P और V के लैपटॉप की संख्या का अंतर 40 है। एक व्यक्ति के पास 60 जिओमी लैपटॉप हैं। न तो Q और न ही T के पास जिओमी लैपटॉप हैं। V के पास R से अधिक लैपटॉप हैं। एक व्यक्ति के पास 50 इंटेक्स लैपटॉप हैं। T के पास U से अधिक लैपटॉप हैं और U के पास केवल 10 लैपटॉप नहीं हैं। एसस लैपटॉप से डेल लैपटॉप 20 अधिक हैं।
What is the sum of number of laptops of U and R?
U और R के लैपटॉप की संख्या का योग क्या है?
Question 4:
Harsh when works with 25% increased efficiency, can complete a work in 12 days. Raj takes 10 days more than time taken by Harsh with original efficiency. Find time taken by Harsh and Raj together to complete 64% of work with their original efficiencies.
हर्ष, जब 25% बढ़ी हुई दक्षता के साथ काम करता है, तो वह एक काम को 12 दिनों में पूरा कर सकता है।कार्य को समाप्त करने के लिए राज द्वारा लिया गया समय, वास्तविक दक्षता के साथ हर्ष द्वारा लिए गये समय से 10 दिन अधिक है। वास्तविक दक्षता के साथ हर्ष और राज द्वारा साथ में 64% काम करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
Question 5:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
16, 20, ?, 72, 136, 236
Question 6:
‘A’ and ‘B’ entered into a business with an initial investment of ₹1200 and ₹1600, respectively. After 5 months, ‘A’ added ₹800 more while ‘B’ withdrew ₹600. If total profit earned by both of them together after a year is ₹13300 then find profit share of ‘A’.
‘A’ और ‘B’ ने क्रमशः ₹1200 और ₹1600 के शुरुआती निवेश के साथ एक व्यवसाय में प्रवेश किया।5 महीने के बाद, 'A' ने ₹800 अधिक जोड़ें जबकि 'B' ने ₹600 निकाल लिए। यदि एक वर्ष के बाद दोनों द्वारा अर्जित कुल लाभ ₹13300 है तो 'A' का लाभ हिस्सा ज्ञात करें।
Question 7:
Directions: Study the following arrangement carefully and answer the questions.
निर्देश: निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।
H 8 % E # 3 9 U B 6 @ P & F $ 1 J 4 D V * A + 7
What is the sum of 2nd number from left end and 5th number from right end?
बाएं छोर से दूसरी संख्या और दाएं छोर से पांचवीं संख्या का योग क्या है?