IBPS RRB OA Paid Test 1
Question 1:
Direction: In the question, assuming the given statements to be true, find which of the conclusion (s) among given three conclusions is /are definitely true and then give your answer accordingly.
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए तीन निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।
Statements: X > M ≥ N; Q > J ≤ N; U < J
Conclusions: I. X > U II. X < Q
III. U ≤ Q
(A) Only conclusion I is true
(A) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(B) Only conclusions I and II are true
(B) केवल निष्कर्ष I और II सत्य है
(C) Only conclusion III is true
(C) केवल निष्कर्ष III सत्य है
(D) All conclusions I, II and III are false
(D) सभी निष्कर्ष I, II और III गलत है
(E) Only conclusions II and III are true
(E) केवल निष्कर्ष II और III सत्य है
Question 2:
Directions Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70 but not necessarily in same order. Each of them has laptop of different brands among Asus, Apple, Dell, Intex, RIL, Samsung, Xiomi.
U has Samsung laptops.S has 20 laptops. The difference in number of laptops of P and V is 40.One person has 60 Xiomi laptops. Neither Q nor T has Xiomi laptops. V has more laptops than that of R. One person has 50 intex laptops. T has more laptops than U, who does not have only 10 laptops. There are 20 more Dell laptops than Asus laptops.
सात व्यक्तियों P, Q, R, S, T, U और V के पास 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70 में से अलग-अलग संख्या में लैपटॉप हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक के पास एसस, एप्पल, डेल, इंटेक्स, RIL, सैमसंग, जिओमी के बीच विभिन्न ब्रांड के लैपटॉप हैं।
U के पास सैमसंग लैपटॉप हैं। S के पास 20 लैपटॉप हैं। P और V के लैपटॉप की संख्या का अंतर 40 है। एक व्यक्ति के पास 60 जिओमी लैपटॉप हैं। न तो Q और न ही T के पास जिओमी लैपटॉप हैं। V के पास R से अधिक लैपटॉप हैं। एक व्यक्ति के पास 50 इंटेक्स लैपटॉप हैं। T के पास U से अधिक लैपटॉप हैं और U के पास केवल 10 लैपटॉप नहीं हैं। एसस लैपटॉप से डेल लैपटॉप 20 अधिक हैं।
Who among the following has Xiomi laptop?
निम्नलिखित में से किसके पास जिओमी लैपटॉप है?
Question 3:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|
In a certain language,
एक कूट भाषा में,
I. ‘car moves fast’ is coded as ‘lot, pot, cot’
I. ‘car moves fast’ का कूट है ‘lot, pot, cot’
II. ‘moves towards east’ is coded as ‘dot, rot, lot’
II. ‘moves towards east’ का कूट है ‘dot, rot, lot’
III. ‘fast car turns’ is coded as ‘sot, cot, pot’
III. ‘fast car turns’ का कूट है ‘sot, cot, pot’
IV. ‘towards east direction’ is coded as ‘got, rot, dot’
IV. ‘towards east direction’ का कूट है ‘got, rot, dot’
Which of the following is the code for “moves” in the given language?
दिए गए भाषा में "moves" का कूट क्या है?
Question 4:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
20, ?, 60, 95, 140, 195
Question 5:
Question 6:
Question 7:
The ratio of speed of a boat in still water and the speed of the current is 7:5, respectively. If the speed of the boat in still water had been twice, then it would have travelled 228 km downstream in 4 hours. Find upstream speed of boat.
शांत जल में एक नाव की गति और धारा की गति का अनुपात क्रमशः 7:5 है। यदि शांत जल में नाव की गति दुगनी होती, तो वह धारा अनुप्रवाह में 228 किमी की दूरी को तय करने में 4 घंटे लगते। नाव की धारा विरुद्ध गति ज्ञात कीजिए।
Question 8:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
If M@N means M is 5m east of N
यदि M@N का अर्थ है M N के 5 मी पूर्व में है
M&N means M is 4m west of N
M&N का अर्थ है M N के 4 मी पश्चिम में है
M+N means M is 6m north of N
M+N का अर्थ है M N के 6 मी उत्तर में है
M #N means M is 3m south of N
M #N का अर्थ है M N के 3 मी दक्षिण में है
P @ Q, V # W, X&W, T # S, S & R, T + U, V@U, R+Q
What is the shortest distance between X and P?
X और P के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
Question 9:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
There are eight members A, B, C, D, E, F, G and H in the family of three generations. No single person has a child. His brother-in-law of C. A is the only daughter of B, who is mother-in-law of E. F is only daughter of D. His maternal uncle of D. F is married to G.
तीन पीढ़ी के एक परिवार में आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H है। किसी एकल अभिवावक का कोई बच्चा नहीं है। H C का साला/जीजा/देवर है। A B की इकलौती पुत्री है और B E की सास है। F D की इकलौती पुत्री है। H D का मामा है। F G से विवाहित है।
How is H related to A?
H A से कैसे सम्बंधित है?
Question 10: