IBPS RRB OA Paid Test 1
Question 1:
The ratio of speed of a boat in still water and the speed of the current is 7:5, respectively. If the speed of the boat in still water had been twice, then it would have travelled 228 km downstream in 4 hours. Find upstream speed of boat.
शांत जल में एक नाव की गति और धारा की गति का अनुपात क्रमशः 7:5 है। यदि शांत जल में नाव की गति दुगनी होती, तो वह धारा अनुप्रवाह में 228 किमी की दूरी को तय करने में 4 घंटे लगते। नाव की धारा विरुद्ध गति ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
If M@N means M is 5m east of N
यदि M@N का अर्थ है M N के 5 मी पूर्व में है
M&N means M is 4m west of N
M&N का अर्थ है M N के 4 मी पश्चिम में है
M+N means M is 6m north of N
M+N का अर्थ है M N के 6 मी उत्तर में है
M #N means M is 3m south of N
M #N का अर्थ है M N के 3 मी दक्षिण में है
P @ Q, V # W, X&W, T # S, S & R, T + U, V@U, R+Q
In which direction is point S with respect to point Q?
बिंदु Q के सन्दर्भ में बिंदु S किस दिशा में है?
Question 3:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Six persons, J, K, L, M, N and O are sitting at the corners of hexagonal shaped table. Some of them facing towards the center while others are facing outside the table.
One person is sitting between N and M but both of them facing opposite directions with respect to each other (i.e. if N facing towards the center then M must be facing away from the center and vice versa). N sits second to the left of K, who faces towards the center. O sits second to the left of L, who faces outside the table. L sits 2nd to the right of J, who sits immediate left of M. L and O face the opposite directions with respect to each other. O and M are immediate right of each other.
छह व्यक्ति, J, K, L, M, N और O षट्कोणीय आकार की मेज के कोनों पर बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है जबकि अन्य के मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है।
एक व्यक्ति N और M के बीच में बैठा है, लेकिन दोनों का मुख एक दूसरे के सन्दर्भ में विपरीत दिशाओं की ओर है (अर्थात यदि N का मुख केंद्र की ओर है तो M का मुख केंद्र से बाहर की ओर होना चाहिए और इसके विपरीत)। N K के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और K का मुख केंद्र की ओर है। O L के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और L का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है। L J के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और J M के तत्काल बाएं ओर बैठा है। L और O एक दूसरे के सन्दर्भ में विपरीत दिशाओं की ओर मुख किए हुए हैं। O और M एक दूसरे के तत्काल दाएं ओर बैठे हैं।
Four of the following five are related to each other in some way and thus formed a group. Choose the one which does not belong to that group.
निम्नलिखित पांच में से चार किसी न किसी रूप में एक दूसरे से संबंधित हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। वह चुनें जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
Question 4:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|
In a certain language,
एक कूट भाषा में,
I. ‘car moves fast’ is coded as ‘lot, pot, cot’
I. ‘car moves fast’ का कूट है ‘lot, pot, cot’
II. ‘moves towards east’ is coded as ‘dot, rot, lot’
II. ‘moves towards east’ का कूट है ‘dot, rot, lot’
III. ‘fast car turns’ is coded as ‘sot, cot, pot’
III. ‘fast car turns’ का कूट है ‘sot, cot, pot’
IV. ‘towards east direction’ is coded as ‘got, rot, dot’
IV. ‘towards east direction’ का कूट है ‘got, rot, dot’
How is “direction turns” coded in the given language?
दिए गए भाषा में “direction turns” का कूट क्या है?
Question 5:
If a meaningful word is formed by using the 1st, 5th, 7th, and 9th letter (from the left end) of the word ‘ALGORITHM’ then which of the following will be second letter of the word formed from the left end. If more than one such meaningful word is formed mark ‘Z’ as your answer. If no meaningful word is formed, mark ‘X’ as your answer?
यदि शब्द 'ALGORITHM' के पहले, पांचवें, सातवें और नौवें अक्षर (बाएं छोर से) का उपयोग करके एक सार्थक शब्द बनाया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन निर्मित शब्द के बाएं छोर से दूसरा अक्षर होगा, यदि ऐसे एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनते हैं तो अपने उत्तर के रूप में 'Z' चिह्नित करें। यदि कोई सार्थक शब्द नहीं बनता है, तो 'X' को अपने उत्तर के रूप में चिह्नित करें?
Question 6:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
(850 ÷ 25) + (660 ÷ 15) + (550 ÷ 25) = ?
Question 7:
If all the digits of the number “836254753” are arranged in decreasing order, the what is the sum of 4th and 7th digits (from the left end) of the number after rearrangement?
यदि संख्या “836254753” के सभी अंकों को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो दोबारा व्यवस्थित होने के बाद संख्या के चौथे और सातवें अंक (बाएं छोर से) का योग क्या है?
Question 8:
Direction: In the question, assuming the given statements to be true, find which of the conclusion (s) among given three conclusions is /are definitely true and then give your answer accordingly.
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए तीन निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।
Statements: P > S < V; S > N ≥ D; W < D
Conclusions: I. P > D II. W < S
III. P > V
(A) Only conclusion I is true
(A) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(B) Only conclusions I and II are true
(B) केवल निष्कर्ष I और II सत्य है
(C) Only conclusion III is true
(C) केवल निष्कर्ष III सत्य है
(D) All conclusions I, II and III are false
(D) सभी निष्कर्ष I, II और III गलत है
(E) Only conclusions II and III are true
(E) केवल निष्कर्ष II और III सत्य है
Question 9:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
There are eight members A, B, C, D, E, F, G and H in the family of three generations. No single person has a child. His brother-in-law of C. A is the only daughter of B, who is mother-in-law of E. F is only daughter of D. His maternal uncle of D. F is married to G.
तीन पीढ़ी के एक परिवार में आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H है। किसी एकल अभिवावक का कोई बच्चा नहीं है। H C का साला/जीजा/देवर है। A B की इकलौती पुत्री है और B E की सास है। F D की इकलौती पुत्री है। H D का मामा है। F G से विवाहित है।
How is H related to A?
H A से कैसे सम्बंधित है?
Question 10:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
(850 ÷ 25) + (660 ÷ 15) + (550 ÷ 25) = ?