IBPS RRB OA Paid Test 1
Question 1:
The ratio of speed of a boat in still water and the speed of the current is 7:5, respectively. If the speed of the boat in still water had been twice, then it would have travelled 228 km downstream in 4 hours. Find upstream speed of boat.
शांत जल में एक नाव की गति और धारा की गति का अनुपात क्रमशः 7:5 है। यदि शांत जल में नाव की गति दुगनी होती, तो वह धारा अनुप्रवाह में 228 किमी की दूरी को तय करने में 4 घंटे लगते। नाव की धारा विरुद्ध गति ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
In a hospital, 11 kids (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J and K) were born on 7th, 11th, 19th and 30th of different months (February, March, April) in the same year.
K was born immediate after F but in different months. F was not born on 19th. Two kids were born between F and H. C was born immediately before H. J was born on 11th February. A was born immediately after D, who was not born on 7th. D was born after C. Two kids were born between A and I. B was not born in April. G was born after E.
एक अस्पताल में, 11 बच्चे (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J और K) का जन्म एक वर्ष के विभिन्न महीने (फरवरी, मार्च, अप्रैल) के 7, 11, 19 और 30 को होता है।
K का जन्म F के तत्काल बाद होता है पर अलग-अलग महीने में। F का जन्म 19 को नहीं होता है।दो बच्चे का जन्म F और H के बीच होता है।C का जन्म H से तत्काल पहले होता है। J का जन्म 11 फरवरी को होता है। A का जन्म D के तत्काल बाद होता है और D का जन्म 7 को नहीं होता है। D का जन्म C के बाद होता है।दो बच्चों का जन्म A और I के बीच होता है।B का जन्म अप्रैल में नहीं होता है।G का जन्म E के बाद होता है।
Find the odd one out.
विषम का चुनाव करें।
Question 3:
Directions: Study the following arrangement carefully and answer the questions.
निर्देश: निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।
H 8 % E # 3 9 U B 6 @ P & F $ 1 J 4 D V * A + 7
How many numbers are there to the right of second vowel from left end
बाएं छोर से दूसरे स्वर के दाएं ओर कितनी संख्याएं हैं?
Question 4:
Direction: In the question below there are three statements followed by two conclusions I and II. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.
निर्देश: प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए तीन कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न दिखाई देते हों और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए तीन कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Statements: Only a few mango is orange
कथन: केवल कुछ आम संतरा है
Only few orange is guava
केवल कुछ संतरा अमरुद है
Only guava is grape
केवल अमरुद अंगूर है
Conclusions: I. Some orange being grape is a possibility
निष्कर्ष: I. कुछ संतरा के अंगूर होने की संभावना है
II. No guava is mango
II. कोई अमरुद आम नहीं है
(A) Only conclusion II follows
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) Only conclusion I follows
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) Neither conclusion I nor conclusion II follows
(C) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) Both conclusion I and conclusion II follow.
(D) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करते हैं।
(E) None of the above
(E) उपर्युक्त कोई नहीं
Question 5:
Direction: In the question, assuming the given statements to be true, find which of the conclusion (s) among given three conclusions is /are definitely true and then give your answer accordingly.
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानकर, यह तय करना है कि दिए गए तीन निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और फिर उसी अनुसार अपना उत्तर दें।
Statements: P > S < V; S > N ≥ D; W < D
Conclusions: I. P > D II. W < S
III. P > V
(A) Only conclusion I is true
(A) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(B) Only conclusions I and II are true
(B) केवल निष्कर्ष I और II सत्य है
(C) Only conclusion III is true
(C) केवल निष्कर्ष III सत्य है
(D) All conclusions I, II and III are false
(D) सभी निष्कर्ष I, II और III गलत है
(E) Only conclusions II and III are true
(E) केवल निष्कर्ष II और III सत्य है
Question 6:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
(850 ÷ 25) + (660 ÷ 15) + (550 ÷ 25) = ?
Question 7:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Six persons, J, K, L, M, N and O are sitting at the corners of hexagonal shaped table. Some of them facing towards the center while others are facing outside the table.
One person is sitting between N and M but both of them facing opposite directions with respect to each other (i.e. if N facing towards the center then M must be facing away from the center and vice versa). N sits second to the left of K, who faces towards the center. O sits second to the left of L, who faces outside the table. L sits 2nd to the right of J, who sits immediate left of M. L and O face the opposite directions with respect to each other. O and M are immediate right of each other.
छह व्यक्ति, J, K, L, M, N और O षट्कोणीय आकार की मेज के कोनों पर बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है जबकि अन्य के मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है।
एक व्यक्ति N और M के बीच में बैठा है, लेकिन दोनों का मुख एक दूसरे के सन्दर्भ में विपरीत दिशाओं की ओर है (अर्थात यदि N का मुख केंद्र की ओर है तो M का मुख केंद्र से बाहर की ओर होना चाहिए और इसके विपरीत)। N K के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और K का मुख केंद्र की ओर है। O L के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और L का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है। L J के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और J M के तत्काल बाएं ओर बैठा है। L और O एक दूसरे के सन्दर्भ में विपरीत दिशाओं की ओर मुख किए हुए हैं। O और M एक दूसरे के तत्काल दाएं ओर बैठे हैं।
Who sits opposite to K in the table?
K के विपरीत कौन बैठा है?
Question 8:
If 1 is subtracted from each prime number digit and 1 is added to the remaining digits in the number “67524673”, then how many digits will appear twice in the new number thus formed?
यदि संख्या "67524673" के प्रत्येक अभाज्य अंक में से 1 घटाया जाता है और शेष अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में कितने अंक दो बार आएंगे?
Question 9:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
? = 30% of 40% of 800
Question 10: