IBPS RRB OA Paid Test 1

Question 1:

If 1 is subtracted from each prime number digit and 1 is added to the remaining digits in the number “67524673”, then how many digits will appear twice in the new number thus formed?

यदि संख्या "67524673" के प्रत्येक अभाज्य अंक में से 1 घटाया जाता है और शेष अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में कितने अंक दो बार आएंगे?

  • Three

  • Two

  • None

  • Four

  • One

Question 2:

4 years ago from now, Ram said to Kanha, I am twice older to you. 12 years hence from now, Kanha said to ram, I am 30% younger to you. Find the present age of Kanha.

आज से 4 वर्ष पहले राम ने कान्हा से कहा, मैं तुमसे दुगना बड़ा हूं। अब से 12 बाद बाद कान्हा ने राम से कहा, मैं तुमसे 30% छोटा हूं। कान्हा की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।

  • 16 years

  • 12 years

  • 18 years

  • 24 years

  • 32 years

Question 3:

Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question? (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

0.41 + 4.14 + 41.4 + 414.1 = ?

  • 370

  • 430

  • 460

  • 500

  • 410

Question 4:

Directions: Study the following arrangement carefully and answer the questions.

निर्देश: निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।

H 8 % E # 3 9 U B 6 @ P & F $ 1 J 4 D V * A + 7

How many numbers are there to the right of second vowel from left end

 बाएं छोर से दूसरे स्वर के दाएं ओर कितनी संख्याएं हैं?

  • Four

  • Eight

  • Seven

  • Five

  • One

Question 5:

Directions Answer the questions based on the information given below. 

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

 

Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70 but not necessarily in same order. Each of them has laptop of different brands among Asus, Apple, Dell, Intex, RIL, Samsung, Xiomi.

U has Samsung laptops.S has 20 laptops. The difference in number of laptops of P and V is 40.One person has 60 Xiomi laptops. Neither Q nor T has Xiomi laptops. V has more laptops than that of R. One person has 50 intex laptops. T has more laptops than U, who does not have only 10 laptops. There are 20 more Dell laptops than Asus laptops.

सात व्यक्तियों P, Q, R, S, T, U और V के पास 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70 में से अलग-अलग संख्या में लैपटॉप हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक के पास एसस, एप्पल, डेल, इंटेक्स, RIL, सैमसंग, जिओमी के बीच विभिन्न ब्रांड के लैपटॉप हैं।

U के पास सैमसंग लैपटॉप हैं। S के पास 20 लैपटॉप हैं। P और V के लैपटॉप की संख्या का अंतर 40 है। एक व्यक्ति के पास 60 जिओमी लैपटॉप हैं। न तो Q और न ही T के पास जिओमी लैपटॉप हैं। V के पास R से अधिक लैपटॉप हैं। एक व्यक्ति के पास 50 इंटेक्स लैपटॉप हैं। T के पास U से अधिक लैपटॉप हैं और U के पास केवल 10 लैपटॉप नहीं हैं। एसस लैपटॉप से डेल लैपटॉप 20 अधिक हैं।

What is the sum of number of laptops of U and R?

 U और R के लैपटॉप की संख्या का योग क्या है?

  • 100

  • 150

  • 50

  • 60

  • 40

Question 6: IBPS RRB OA Paid Test 1 2

  • 320

  • 240

  • 300

  • 180

  • 280

Question 7:

Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?

निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

16, 20, ?, 72, 136, 236

  • 36

  • 48

  • 32

  • 40

  • 24

Question 8:

‘A’ and ‘B’ entered into a business with an initial investment of ₹1200 and ₹1600, respectively. After 5 months, ‘A’ added ₹800 more while ‘B’ withdrew ₹600. If total profit earned by both of them together after a year is ₹13300 then find profit share of ‘A’.

  ‘A’ और ‘B’ ने क्रमशः ₹1200 और ₹1600 के शुरुआती निवेश के साथ एक व्यवसाय में प्रवेश किया।5 महीने के बाद, 'A' ने ₹800 अधिक जोड़ें जबकि 'B' ने ₹600 निकाल लिए। यदि एक वर्ष के बाद दोनों द्वारा अर्जित कुल लाभ ₹13300 है तो 'A' का लाभ हिस्सा ज्ञात करें।

  • None of these

  • ₹6800

  • ₹7200

  • ₹8000

  • ₹7600                 

Question 9:

Directions: Answer the questions based on the information given below:

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|

Six persons M, N, R, S, T and V have different number of coins. M has more coins than S. Only V has fewer coins than R. N doesn’t have fewer coins than T. M has fewer coins than T.

छह व्यक्ति M, N, R, S, T और V के पास सिक्कों की अलग-अलग संख्या है|M के पास S से अधिक सिक्के हैं|केवल V के पास R से कम सिक्के हैं|N के पास T से कम सिक्के नहीं है|M के पास T से कम सिक्के हैं| 

____ persons have more coins than S.

 ______ व्यक्ति के पास S से सिक्के अधिक है|

  • One

  • Four

  • Two

  • Three

  • None of the above

Question 10: IBPS RRB OA Paid Test 1 5

  • 254

  • 172

  • 248

  • 212

  • 302

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.