IBPS RRB OA Paid Test 1
Question 1:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
How many pairs of letters are there in the word “SCARFPIN” which has as many letters between them in the word as in the alphabetical series?
शब्द “SCARFPIN” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में होते हैं?
Question 2:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Six persons, J, K, L, M, N and O are sitting at the corners of hexagonal shaped table. Some of them facing towards the center while others are facing outside the table.
One person is sitting between N and M but both of them facing opposite directions with respect to each other (i.e. if N facing towards the center then M must be facing away from the center and vice versa). N sits second to the left of K, who faces towards the center. O sits second to the left of L, who faces outside the table. L sits 2nd to the right of J, who sits immediate left of M. L and O face the opposite directions with respect to each other. O and M are immediate right of each other.
छह व्यक्ति, J, K, L, M, N और O षट्कोणीय आकार की मेज के कोनों पर बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है जबकि अन्य के मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है।
एक व्यक्ति N और M के बीच में बैठा है, लेकिन दोनों का मुख एक दूसरे के सन्दर्भ में विपरीत दिशाओं की ओर है (अर्थात यदि N का मुख केंद्र की ओर है तो M का मुख केंद्र से बाहर की ओर होना चाहिए और इसके विपरीत)। N K के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और K का मुख केंद्र की ओर है। O L के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और L का मुख मेज के केंद्र से बाहर की ओर है। L J के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और J M के तत्काल बाएं ओर बैठा है। L और O एक दूसरे के सन्दर्भ में विपरीत दिशाओं की ओर मुख किए हुए हैं। O और M एक दूसरे के तत्काल दाएं ओर बैठे हैं।
Who sits opposite to K in the table?
K के विपरीत कौन बैठा है?
Question 3:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|
In a certain language,
एक कूट भाषा में,
I. ‘car moves fast’ is coded as ‘lot, pot, cot’
I. ‘car moves fast’ का कूट है ‘lot, pot, cot’
II. ‘moves towards east’ is coded as ‘dot, rot, lot’
II. ‘moves towards east’ का कूट है ‘dot, rot, lot’
III. ‘fast car turns’ is coded as ‘sot, cot, pot’
III. ‘fast car turns’ का कूट है ‘sot, cot, pot’
IV. ‘towards east direction’ is coded as ‘got, rot, dot’
IV. ‘towards east direction’ का कूट है ‘got, rot, dot’
Which of the following is the code for “moves” in the given language?
दिए गए भाषा में "moves" का कूट क्या है?
Question 4:
Question 5:
Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?
निर्देश: दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
480 ÷ 16 + 50% of 320 – 6 × 5 = ?
Question 6:
Question 7:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
In a hospital, 11 kids (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J and K) were born on 7th, 11th, 19th and 30th of different months (February, March, April) in the same year.
K was born immediate after F but in different months. F was not born on 19th. Two kids were born between F and H. C was born immediately before H. J was born on 11th February. A was born immediately after D, who was not born on 7th. D was born after C. Two kids were born between A and I. B was not born in April. G was born after E.
एक अस्पताल में, 11 बच्चे (A, B, C, D, E, F, G, H, I, J और K) का जन्म एक वर्ष के विभिन्न महीने (फरवरी, मार्च, अप्रैल) के 7, 11, 19 और 30 को होता है।
K का जन्म F के तत्काल बाद होता है पर अलग-अलग महीने में। F का जन्म 19 को नहीं होता है।दो बच्चे का जन्म F और H के बीच होता है।C का जन्म H से तत्काल पहले होता है। J का जन्म 11 फरवरी को होता है। A का जन्म D के तत्काल बाद होता है और D का जन्म 7 को नहीं होता है। D का जन्म C के बाद होता है।दो बच्चों का जन्म A और I के बीच होता है।B का जन्म अप्रैल में नहीं होता है।G का जन्म E के बाद होता है।
___ was born on 30th April.
_____ का जन्म 30th अप्रैल को होता है।
Question 8:
Directions: Answer the questions based on the information given below:
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|
Six persons M, N, R, S, T and V have different number of coins. M has more coins than S. Only V has fewer coins than R. N doesn’t have fewer coins than T. M has fewer coins than T.
छह व्यक्ति M, N, R, S, T और V के पास सिक्कों की अलग-अलग संख्या है|M के पास S से अधिक सिक्के हैं|केवल V के पास R से कम सिक्के हैं|N के पास T से कम सिक्के नहीं है|M के पास T से कम सिक्के हैं|
____ persons have more coins than S.
______ व्यक्ति के पास S से सिक्के अधिक है|
Question 9:
Directions : Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
If M@N means M is 5m east of N
यदि M@N का अर्थ है M N के 5 मी पूर्व में है
M&N means M is 4m west of N
M&N का अर्थ है M N के 4 मी पश्चिम में है
M+N means M is 6m north of N
M+N का अर्थ है M N के 6 मी उत्तर में है
M #N means M is 3m south of N
M #N का अर्थ है M N के 3 मी दक्षिण में है
P @ Q, V # W, X&W, T # S, S & R, T + U, V@U, R+Q
What is the shortest distance between X and P?
X और P के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
Question 10:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
20, ?, 60, 95, 140, 195