DSSSB TGT PART-1 (16 June 2024)
Question 1:
From the given answer figures, select the one in which the question figure is hidden/ embedded.
दी गई उत्तर की आकृति से, उस आकृति कर चयन करें जिसमें प्रश्न आकृति छिपी / निहित है।
Question 2:
Study the following information carefully and answer the question given below. A leading English daily newspaper has invited applications for the post of editor. The candidate must fulfill the following conditions:
निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन करें और नीचे दिए गए सवाल का जवाब दें। एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र ने संपादक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। उम्मीदवार के लिए निम्न शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:
(i) उसके पास या तो अंग्रेजी साहित्य में या पत्रकारिता में कुल 60% अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए। He should have a degree either in English literature or in journalism with 60% marks in aggregate.
(ii) उसके पास उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल होना चाहिए। e should have excellent oral and written communication skills.
(iii) 1-10-2016 को उसे 21 और 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। He/she should be between 21 and 30 years of age as on 1-10-2016.
(iv) उसके पास एक अखबार में उप संपादक के स्तर पर काम करने का कम से कम 2 साल अनुभव होना चाहिए। He/she should have at least 2 years experience of working at the level of Sub Editor in a newspaper.
एक ऐसे उम्मीदवार के मामले में जो सभी उपरोक्त मानदंडों को पूरा करता है, सिवाय In case of a candidate who fulfils all the above criteria except
1. (iii) ऊपर के, लेकिन उसके पास अगर समाचार पत्र कंपनी में 5 साल से अधिक काम करने का अनुभव है, तो उम्मीदवार को अध्यक्ष के पास भेजा जाना है। above, but if he/she has more than 5 years experience of working in a newspaper company, then the candidate is to be referred to the Chairman.
2. (iv) ऊपर, लेकिन यदि शैक्षिक स्तर पर 80% से अधिक अंक हासिल किये हैं तो उम्मीदवार के मामले को प्रबंध निदेशक के पास भेजा जाना है। above, but if he/she has secured more than 80% marks in academic standard then the candidate's case is to be referred to the Managing Director.
उनके मामले में क्या निर्णय लेना है? What decision is to be taken in her case?
26 वर्ष की दीपिका 66% अंकों के साथ अंग्रेजी साहित्य में स्नातक है। वह एक प्रमुख समाचार पत्र कंपनी में पिछले 3 वर्षों से एक उप-संपादक के रूप में काम कर रही है। उसके पास प्रभावशाली संचार कौशल है।
Deepika, aged 26 years, is a graduate in English Literature with 66% marks. She has been working as a Sub-Editor for the last 3 years in a leading newspaper company. She has impressive communication skills.
Question 3:
Three statements are given followed by two conclusions-I and II. Assuming the given statements to be true, find which of the conclusions is/are definitely true.
तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष-I और II दिए कथनों को सत्य मानते हुए यह ज्ञात करें कि कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है।
कथन Statement
D < L, K> L, D > H
निष्कर्ष Conclusion
I. L > H
II. H > L
Question 4:
A person travels a distance of 30 km at a speed of 75 km/h and a distance of 50 km at a speed of 60 km/h. What is his average speed for the whole journey? (correct to one decimal place)
एक व्यक्ति 75 किमी/घंटा की गति से 30 किमी की दूरी और 60 किमी/घंटा की गति से 50 किमी की दूरी तय करता है। पूरी यात्रा के लिए उसकी औसत गति क्या है? (एक दशमलव तक सही)
Question 5:
Direction :- Select the most appropriate ANTONYM of the word given in Bold/Underline.
She has a penchant for art and craft.
Question 6:
Who among the following did Gandhiji consider as his political guru?
निम्नलिखित में से किसे गांधीजी अपना राजनैतिक गुरु मानते थे ?
Question 7:
Direction :- Select the most appropriate ANTONYM of the word given in Bold/Underline.
She has a penchant for art and craft.
Question 8:
Given below are two statements which are marked as Assertion (A) and Reason (R).
नीचे दो कथन दिए हैं जिन्हें अभिकथन (A) और तर्क (R) चिन्हित किया गया है।
अभिकथन (A) : पेट्रोल की आग को पानी छिड़क कर नहीं बुझाया जा सकता है।
Assertion (A): Petrol fire cannot be extinguished by sprinkling water.
तर्क (R) : पानी का घनत्व पेट्रोल से अधिक होता है।
Reason (R): Water has higher density than petrol.
कूट की सहायता से सही उत्तर चयन करें। Select the correct answer using the code.
Question 9:
Six boy A, B, C, D, E and F are sittign around a circle facing the center (not necessarily in the same order). One boy sits between C and D. one boy sits between A and B. C is not the neighbor of F. A sits immediate left of E. Who sits immediate right of F.
छह लड़के A, B, C, D, E तथा F एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं ( जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो )। C तथा D के बीच में एक लड़का बैठता है। A तथा B के बीच में एक लड़का बैठता है। C, F का पड़ोसी नहीं है। A, E के तुरंत बायीं ओर बैठता है। F के तुरंत दायी ओर कौन बैठता है?
Question 10:
There are 60% boys and rest girls in a class. If 35% of the total number of boys and 60% of the total number of girls get scholarship, and the number of girls who do not get scholarship is 32, then the number of boys who do not get scholarship is.
एक कक्षा में 60% लड़के तथा बाकी लड़कियाँ हैं। यदि लड़कों की कुल संख्या का 35% तथा लड़कियों की संख्या का 60% छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त करते हैं, और छात्रवृत्ति न प्राप्त करने वाली लड़कियों की संख्या 32 हो तो छात्रवृत्ति प्राप्त न करने वाले लड़कों की संख्या है।