DSSSB TGT PART-1 (16 June 2024)

Question 1:

Recently, Adani Group will manage the Dar es Salaam port of which country?

हाल ही में अडानी समूह किस देश के दार एस सलाम बंदरगाह का प्रबंधन करेगा?

  • मोजाम्बिक / Mozambique

  • जाम्बिया / Zambia

  • तंजानिया / Tanzania

  • केन्या / Kenya

Question 2:

समय का आदर करना ही उसका सदुपयोग करना है। जो व्यक्ति समय की सही कीमत जान लेता है, वही जीवन में सफलता प्राप्त कर पाता है। यह धन से भी अधिक महत्वपूर्ण है। धन खोने पर वापस पाया जा सकता है परन्तु बीता हुआ समय नहीं लौटाया जा सकता है। छात्रों के जीवन में इसका अधिक महत्त्व है। जो छात्र इस उम्र में समय की कद्र करना सीख जाते हैं, वह भविष्य में तरक्की की ऊँचाईयों को छू लेते हैं। चाणक्य, गाँधी जी, अशोक आदि ने समय का सदुपयोग कर अपने पैरों के निशान छोड़ दिए। जीवन का प्रत्येक क्षण भविष्य का निर्माता है। जो लोग इसके महत्त्व को नहीं समझ पाते, वे केवल हाथ मलते रह जाते हैं। हम चाहे विश्राम कर लें परंतु समय कभी विश्राम नहीं करता। समय के प्रति सजगता मानव जीवन के लिए उपयोगी है। अतः छात्रों को समय की कीमत पहचानकर इसका सार्थक उपयोग करना चाहिए।

छात्रों के लिए समय का सदुपयोग अधिक आवश्यक क्यों है?

  • कभी भी सफल नहीं होते हैं ।

  • जो इसकी महत्ता समझते हैं वह सफल होते हैं।

  • सदुपयोग करने से सदा विफल होते हैं।

  • सदा पीछे रहते हैं ।

Question 3:

Which of the following elements is generally used to make atomic bombs?

परमाणु बम बनाने के लिए सामान्यतः निम्नलिखित में से किस तत्व का उपयोग किया जाता है?

  • ऐक्टिनियम / Actinium

  • रेडियम / Radium

  • हीलियम / Helium

  • यूरेनियम / Uranium

Question 4:

Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.

_________ this water looks clean, it may be contaminated.

  • In case

  • Despite

  • Because

  • Although

Question 5:

What is the full name of Indian political party 'AITC'?

भारतीय राजनीतिक पार्टी 'AITC' का पूरा नाम क्या है ?

  • ऑल इंडिया तृणमूल कम्युनिस्ट / All India Trinamool Communist

  • ऑल इंडिया तृणमूल काँग्रेस  / All India Trinamool Congress

  • ऑल इंडिया तेलुगू कम्युनिस्ट / All India Telugu Communist

  • ऑल इंडिया तेलुगू कांग्रेस / All India Telugu Congress

Question 6:

Three statements are given followed by two conclusions-I and II. Assuming the given statements to be true, find which of the conclusions is/are definitely true.

तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष-I और II दिए कथनों को सत्य मानते हुए यह ज्ञात करें कि कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है। 

कथन Statement

D < L, K> L, D >

निष्कर्ष Conclusion

I. L >

II. H > L 

  • केवल निष्कर्ष I सत्य है । Only conclusion I is true.

  • निष्कर्ष I और II दोनों ही सत्य है। Both conclusions I and II are true.

  • केवल निष्कर्ष II सत्य है । Only conclusion II is true.

  • न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है । Neither conclusion I nor conclusion II is true.

Question 7:

Who among the following is the author of the book “Name Seek”?

निम्नलिखित में से “नेम सेक" पुस्तक के रचयिता कौन हैं?

  • विक्रम सेठ / Vikram Seth

  • किरण देसाई / Kiran Desai

  • झुम्पा लाहिरी / Jhumpa Lahiri

  • शोभा डे / Shobha De

Question 8:

Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.

The judges applauded me for my __________ performance at the competition.

  • outstanding

  • large

  • normal

  • usual

Question 9:

A shopkeeper gives a discount of 5% on the marked price and sells each of his items for ₹ 1596. If he does not give any discount, he earns a profit of 12% on the purchase price. Find the purchase price of each item.

एक दुकानदार अंकित मूल्य पर 5% का बट्वा देकः अपनी प्रत्येक वस्तु को ₹ 1596 में बेचता है। यदि वह कोई बट्टा न दे तो उसे क्रय मूल्य पर 12% का लाभ होता है। प्रत्येक वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात करो।

  • ₹ 1200

  • ₹ 1560

  • ₹ 1500

  • ₹ 1600

Question 10:

Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.

_________ this water looks clean, it may be contaminated.

  • In case

  • Although

  • Despite

  • Because

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.