DSSSB TGT PART-1 (16 June 2024)
Question 1:
Direction :- Sentences of a paragraph are given below in jumbled order. Arrange the sentences in the correct order to form a meaningful and coherent paragraph.
A. He stamped them mechanically and returned them to us.
B. They had information that large sums of money were being smuggled out of the country.
C. No sooner had he left than the custom officers entered.
D. An official entered our train compartment and asked for passports.
Question 2:
निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द-युग्म के अर्थ का सबसे अच्छा विकल्प है।
नीवार-निवार
Question 3:
A boat travels 10 km upstream and takes 55 minutes to return. If the speed of the stream is 2 km/h, then how much time will the boat take to travel 127.6 km in still water?
एक नाव 10 km धारा के प्रतिकूल जाने तथा वापिस लौटने में 55 मिनट का समय लेती है। यदि धारा की चाल 2 km/h हो तो नाव को शांत जल में 127.6 km जाने में कितना समय लगेगा?
Question 4:
Who appoints the members of the State Public Service Commission?
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?
Question 5:
Question 6:
What will be the amount after 3 years on a principal of Rs. 8000, if the interest rate is 4% per annum in the first year and the rate is increased by 50% every year thereafter?
रु. 8000 मूलधन पर 3 वर्ष बाद मिश्रधन क्या होगा, यदि पहले वर्ष ब्याज दर 4% प्रतिवर्ष पर हो और हर वर्ष बाद दर 50% बढ़ा दी जाए?
Question 7:
Direction :- Select the most appropriate SYNONYM of the word given in Bold/Underline .
Bolster
Question 8:
'दूध में कुछ पड़ गया है' वाक्य के रेखांकित शब्द में सर्वनाम है:
Question 9:
समय का आदर करना ही उसका सदुपयोग करना है। जो व्यक्ति समय की सही कीमत जान लेता है, वही जीवन में सफलता प्राप्त कर पाता है। यह धन से भी अधिक महत्वपूर्ण है। धन खोने पर वापस पाया जा सकता है परन्तु बीता हुआ समय नहीं लौटाया जा सकता है। छात्रों के जीवन में इसका अधिक महत्त्व है। जो छात्र इस उम्र में समय की कद्र करना सीख जाते हैं, वह भविष्य में तरक्की की ऊँचाईयों को छू लेते हैं। चाणक्य, गाँधी जी, अशोक आदि ने समय का सदुपयोग कर अपने पैरों के निशान छोड़ दिए। जीवन का प्रत्येक क्षण भविष्य का निर्माता है। जो लोग इसके महत्त्व को नहीं समझ पाते, वे केवल हाथ मलते रह जाते हैं। हम चाहे विश्राम कर लें परंतु समय कभी विश्राम नहीं करता। समय के प्रति सजगता मानव जीवन के लिए उपयोगी है। अतः छात्रों को समय की कीमत पहचानकर इसका सार्थक उपयोग करना चाहिए।
इस अनुच्छेद का सबसे उपयुक्त शीर्षक बताएँ ।
Question 10:
Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.
_________ this water looks clean, it may be contaminated.