DSSSB TGT PART-1 (16 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित में से किस व्यंजन का उच्चारण तालु से होता है ?

Question 2:

दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

  • अस्पृश्यता

  • असप्रस्यता

  • अस्प्रश्यता

  • अस्पृष्यता

Question 3:

राकेश, रमेश, सीता, श्याम, हिन्दुस्तान में कौन-सी संज्ञा है ?

  • जातिवाचक

  • भाववाचक

  • समूहावाचक

  • व्यक्तिवाचक

Question 4:

'दूध में कुछ पड़ गया है' वाक्य के रेखांकित शब्द में सर्वनाम है:

  • संबंधवाचक

  • निश्चयवाचक

  • अनिश्चयवाचक

  • प्रश्नवाचक

Question 5:

'सफेद कमीज' में कौन-सा विशेषण है?

  • सार्वनामिक विशेषण

  • संख्यावाचक

  • परिमाणवाचक

  • गुणवाचक

Question 6:

चिड़िया आकाश में उड़ रही है। इस वाक्य में 'उड़ रही' क्रिया किस प्रकार की है?

  • समापिका

  • अकर्मक

  • असमापिका

  • कर्म

Question 7:

निम्नलिखित में से किस वाक्य में अपादान कारक का प्रयोग हुआ है ?

  • बिल्ली छत से कूद पड़ी ।

  • गीता का भाई आया।

  • मोहन ने पत्र लिखा।

  • हम आँखों से देखते हैं।

Question 8:

'साहचर्य' का विलोम शब्द है

  • असहयोग

  • अलगाव

  • विनियोग

  • वैमनस्य

Question 9:

इनमें से 'आकाश' का पर्यायवाची कौन-सा नहीं है?

  • व्योम

  • अनंत

  • नभ

  • अवनि

Question 10:

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द-युग्म के अर्थ का सबसे अच्छा विकल्प है।

नीवार-निवार

  • रस्सी - रोकना

  • जंगली धान - रोकना

  • रोकना - अनंत

  • जंगली - धान

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable