DSSSB TGT PART-1 (16 June 2024)

Question 1: DSSSB TGT PART-1 (16 June 2024) 1

  • 40

  • 0.04

  • 0.40

  • 4.00

Question 2:

समय का आदर करना ही उसका सदुपयोग करना है। जो व्यक्ति समय की सही कीमत जान लेता है, वही जीवन में सफलता प्राप्त कर पाता है। यह धन से भी अधिक महत्वपूर्ण है। धन खोने पर वापस पाया जा सकता है परन्तु बीता हुआ समय नहीं लौटाया जा सकता है। छात्रों के जीवन में इसका अधिक महत्त्व है। जो छात्र इस उम्र में समय की कद्र करना सीख जाते हैं, वह भविष्य में तरक्की की ऊँचाईयों को छू लेते हैं। चाणक्य, गाँधी जी, अशोक आदि ने समय का सदुपयोग कर अपने पैरों के निशान छोड़ दिए। जीवन का प्रत्येक क्षण भविष्य का निर्माता है। जो लोग इसके महत्त्व को नहीं समझ पाते, वे केवल हाथ मलते रह जाते हैं। हम चाहे विश्राम कर लें परंतु समय कभी विश्राम नहीं करता। समय के प्रति सजगता मानव जीवन के लिए उपयोगी है। अतः छात्रों को समय की कीमत पहचानकर इसका सार्थक उपयोग करना चाहिए।

निम्न में से कौन सा विकल्प सजगता का पर्यायवाची नहीं है?

  • होशियारी

  • सतर्कता

  • चौकन्नापन

  • प्रमाद

Question 3:

Who appoints the members of the State Public Service Commission?

राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

  • राज्यपाल / Governor

  • उपराष्ट्रपति / Vice President

  • मुख्य न्यायाधीश / Chief Justice

  • मुख्यमंत्री / Chief Minister

Question 4:

There are three positive numbers. One third of the average of the three numbers is 8 less than the largest number of the three numbers. The average of the lowest and second lowest numbers is 8. The largest number is-

तीन धनात्मक संख्याएँ है। तीनों संख्याओं के औसत का एक तिहाई, तीन संख्याओं की सबसे बड़ी संख्या से 8 कम है। सबसे कम और दूसरी सबसे कम संख्याओं का औसत 8 है। सबसे बड़ी संख्या है-
 

  • 11

  • 10

  • 9

  • 13

Question 5:

The HCF of two numbers is 25 and their sum is 750. How many such pairs are possible?

दो संख्याओं का म.स. 25 है तथा उनका योग 750 है ऐसे कितने जोड़े संभव हैं?

  • 4

  • 5

  • 6

  • 3

Question 6:

'M + N' means that M is the daughter of N.

'M-N' means that M is the husband of N.

If 'R+S-T', which of the following is false ?

'M + N' का अर्थ है कि M, N की पुत्री है। 

'M-N' का अर्थ है कि M, N का पति है। 

यदि 'R + S - T', निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है? 

  • S, R की माता है S is the mother of R

  • T,S की पत्नी है T is the wife of S

  • R, T की पुत्री है R is the daughter of T

  • S, R का पिता है S is the father of R

Question 7: DSSSB TGT PART-1 (16 June 2024) 6

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 8:

Directions- : Choose the correct number/letters from the given options-

निर्देश- : दिए गए विकल्पों में से सही संख्या/अक्षरों का चयन कीजिए- 

9 : 80 : : 100 : ? 

  • 9889 

  • 901 

  • 9999 

  • 1009

Question 9:

Who among the following was the slave of Muhammad Ghori? He became the ruler after the death of his master and founded the slave dynasty.

निम्नलिखित में से मुहम्मद गोरी का गुलाम कौन था? वह अपने स्वामी की मृत्यु के बाद शासक बना और उसने गुलाम वंश की स्थापना की।

  • कुतुब-उद्-दीन ऐबक / Qutb-ud-din Aibak

  • नासिर-उद्-दीन महमूद / Nasir-ud-din Mahmood

  • गियास-उद्-दीन बलबन / Ghiyas-ud-din Balban

  •  इल्तुतमिश / Iltutmish

Question 10: DSSSB TGT PART-1 (16 June 2024) 6

  • d

  • a

  • b

  • c

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.