DSSSB MTS (23 June 2024)

Question 1:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए। 
पूँजीवाद समाज में लेखक, पुस्तक और पाठक के बीच बाजार आ गया है। इस बाजार के कारण लेखक का पाठक से सीधा संबंध नहीं रह पाता। इसलिए मार्क्स ने कहा है कि पूँजीवादी समाज में कला, साहित्य या लेखक के लिए एलियनेशन की समस्या सबसे बड़ी है। पुराने समाज में कला व कलाकार अपने समाज से पूरी तरह जुड़े थे। कला की रचना और सुरक्षा दोनों का दायित्व समाज का था। बाद में कला दरबार में आयी, कला और कलाकार का क्षेत्र संकुचित हुआ । कह सकते हैं कि इसमें उसका अजनबीपन या एलियनेशन और बढ़ा।

गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है-

  • कला में पूँजीवाद

  • पूँजीवाद समाज में कला

  • दरबारी साहित्य

  • कला और कलाकार  

Question 2:

पराधीन' में कौन-सा उपसर्ग है?

  • पर

  • प्रा

  •  परा

  • इनमें से कोई नहीं

Question 3:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों  के उत्तर दिजिए।

पूँजीवाद समाज में लेखक, पुस्तक और पाठक के बीच बाजार आ गया है। इस बाजार के कारण लेखक का पाठक से सीधा संबंध नहीं रह पाता। इसलिए मार्क्स ने कहा है कि पूँजीवादी समाज में कला, साहित्य या लेखक के लिए एलियनेशन की समस्या सबसे बड़ी है। पुराने समाज में कला व कलाकार अपने समाज से पूरी तरह जुड़े थे। कला की रचना और सुरक्षा दोनों का दायित्व समाज का था। बाद में कला दरबार में आयी, कला और कलाकार का क्षेत्र संकुचित हुआ । कह सकते हैं कि इसमें उसका अजनबीपन या एलियनेशन और बढ़ा।

पूँजीवादी समाज में लेखक और पाठक के बीच क्या आ गया है?

  • प्रचार

  • बाजार

  • समाचार

  • दरबार

Question 4:

Who was the Prime Minister of India during the Pokhran-II nuclear test in 1998?

1998 में पोखरण-II परमाणु परीक्षण के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? 

  • अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee

  • राजीव गांधी Rajiv Gandhi

  • मनमोहन सिंह Manmohan Singh

  • पी. वी. नरसिम्हा राव P.V. Narasimha Rao

Question 5:

Priya, Dinesh, Mahi, Chetan, Jai, Bravo, Amit and Alok are sitting in a circle facing the centre. Bravo is third to the right of Mahi and second to the left of Alok. Chetan is not the immediate neighbour of Mahi or Alok. Jai is to the immediate right of Priya who is second to the right of Amit. Who is sitting to the immediate right of Alok?

प्रिया, दिनेश, माही, चेतन, जय, ब्रावो, अमित और आलोक केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्त में बैठे हैं। ब्रावो, माही के दाहिने से तीसरे तथा आलोक के बाएँ से दूसरे स्थान पर है। चेतन, माही या आलोक का निकटतम पड़ोसी नही है। जय, प्रिया जोकि अमित के दायें ओर दूसरे स्थान पर है, के बिल्कुल दाहिनी ओर हैं। आलोक के बिल्कुल दाहिनी ओर कौन बैठा है? 

  • प्रिया / Priya

  • चेतन / Chetan

  • ब्रावो / Bravo 

  • माही / Mahi

Question 6:

Direction: Choose the option that best completes the sentence:

We ________ the T-shirts in the first couple of hours.

  • Sold on

  • Sold at

  • Sold off

  • Sold out

Question 7:

On which river is the Srisailam dam built?

श्रीसैलम बाँध किस नदी पर बनाया गया है? 

  • कृष्णा Krishna

  • गोदावरी Godavari

  • पेन्नार Pennar

  • तुंगभद्रा Tungabhadra

Question 8:

Which organisation was founded in 1901 by the first Nobel Peace Prize winner Henry Dunant?

1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हेनरी डयूनेंट (Henry Dunant) ने किस संगठन का गठन किया था?

  • वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर World Wide Fund for Nature

  • आर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स Organisation for the Prohibition of Chemical Weapons

  • मेडिसिंस सान्स फ्रंटियर्स Médecins Sans Frontières

  • इंटरनेशनल रेड क्रॉस International Red Cross

Question 9: DSSSB MTS (23 June 2024) 2

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 10:

Select the most appropriate synonym of the given word

INTRICATE

  • connected

  • complex

  • colourful

  • complete

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.