DSSSB MTS (23 June 2024)

Question 1:

इनमें से कौन-सा शब्द 'उद्योग' का अनेकार्थी शब्द है?

  •  रोजगार

  • साधारण

  • कारखाना

  • सरल

Question 2:

'झगड़ा लगाने वाला मनुष्य' एक शब्द में कहा जाता है?

  • विभीषण

  • शकुनी

  • नारद

  • जयचन्द

Question 3:

निम्नलिखित में से किस शब्द में स्वर संधि है?

  • नमस्कार

  • दुर्लभ

  •  जगदीश

  •  भानूदय

Question 4:

'कलाप्रवीण' में कौन सा समास है?

  •  द्वंद्र

  • तत्पुरुष

  • बहुव्रीहि

  • अव्ययीभाव

Question 5:

बादल घिर आए और बारिश होने लगी। ' रचना की दृष्टि से वाक्य है-

  • आज्ञावाचक

  • संयुक्त

  •  सरल

  • निषेधवाचक

Question 6:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य के लिए वृत्ति के भेद का सबसे अच्छा विकल्प है।

कृपया पुस्तकालय जाने का रास्ता बताइए।

  • विध्यर्थ

  • संकेतार्थ

  • सम्भावनार्थ

  •  संदेहार्थ

Question 7:

निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है?

  • आपका दर्शन पाकर मै धन्य हो गया।

  • जब भी आप आओ, मुझे मिलें ।

  • महादेवी छायावादी कवयित्रि है ।

  • रमा ने अपने भाई से पुस्तक पढ़ने को कहा ।

Question 8:

जिन पक्तियों में नायक नायिका के संयोग या वियोग का वर्णन होता है, वहाँ रस की दृष्टि से कौन-सा रस होता है?

  • करुण रस

  • हास्य रस

  • शृंगार रस

  • अद्भुत रस

Question 9:

माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर।

कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर ।

इस दोहे में कौन - सा अलंकार है?

  • रूपक

  • अनुप्रास

  • यमक

  • उपमा

Question 10:

मेरी भव बाधा हरौ, राधा नागरि सोय।

जा तन की झाँई परै, स्याम हरित दुति होय ||

उपर्युक्त में निम्नलिखित में से कौन सा छंद है?

  • गीतिका

  • सोरठा

  • सवैया

  • दोहा

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit