DSSSB MTS (23 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित में से कौन-सी लोकोक्ति लाक्षणिक अर्थ सहित सही है ?

  • टके का सब खेल है - पैसा सब कुछ करता है

  •  जी जाए, घी न जाए- दान देने वाला

  • जर का ज़ोर पूरा है और सब अधूरा है- स्वाभिमान

  • जो बोले सो घी को जाए- महाकृपण

Question 2:

निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है।

खून सफेद हो जाना

  • दया, मोह न रह जाना

  • कोई बात कहे बिना न रह पाना

  • अपमान होना

  • असंभव कार्य करना

Question 3:

भाषा - विज्ञान की दृष्टि से 'ऊ' किस प्रकार का स्वर है ?

  • पश्च विवृत  

  • अग्र संवृत

  • अग्र विवृत

  • पश्च संवृत

Question 4:

राम अयोध्या के राजा थे। में कौन चिह्न प्रयुक्त है?

  • पूर्णविराम

  •  रेखिका

  • अल्पविराम

  • हंसपद

Question 5:

निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है

  • जीजीवीषा

  • जीजिविषा

  • जिजीविषा

  • जिजिविषा

Question 6:

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है?

  •  खट्टापन

  • दूध

  • मीठापन

  •  ठण्ड

Question 7:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्द के आधार पर  पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद का सही विकल्प है।

वह कल मुझसे मिलने आएगी।

  • अन्य पुरुषवाचक

  • मध्यम पुरुष

  • उत्तम पुरुष

  • संबंधवाचक सर्वनाम

Question 8:

इनमें से कौन-सा विकल्प संख्यावाचक विशेषण है?

  • दो दर्जन

  • सीधा

  • डरपोक

  • नया

Question 9:

निम्नलिखित वाक्यों में एक में सकर्मक क्रिया है-

  • रेलगाड़ी चली।

  • चिड़िया उड़ती है ।

  • विद्यार्थी लिखता है ।

  • लड़का सोता है।

Question 10:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प हो ।

वह मेरे घर आया करता है।

  • नामधातु क्रिया

  • सामान्य क्रिया

  • प्रेरणार्थक क्रिया

  • संयुक्त क्रिया

Scroll to Top
Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply