DSSSB MTS (23 June 2024)
Question 1:
Priya, Dinesh, Mahi, Chetan, Jai, Bravo, Amit and Alok are sitting in a circle facing the centre. Bravo is third to the right of Mahi and second to the left of Alok. Chetan is not the immediate neighbour of Mahi or Alok. Jai is to the immediate right of Priya who is second to the right of Amit. Who is sitting to the immediate right of Alok?
प्रिया, दिनेश, माही, चेतन, जय, ब्रावो, अमित और आलोक केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्त में बैठे हैं। ब्रावो, माही के दाहिने से तीसरे तथा आलोक के बाएँ से दूसरे स्थान पर है। चेतन, माही या आलोक का निकटतम पड़ोसी नही है। जय, प्रिया जोकि अमित के दायें ओर दूसरे स्थान पर है, के बिल्कुल दाहिनी ओर हैं। आलोक के बिल्कुल दाहिनी ओर कौन बैठा है?
Question 2:
जिन पक्तियों में नायक नायिका के संयोग या वियोग का वर्णन होता है, वहाँ रस की दृष्टि से कौन-सा रस होता है?
Question 3:
Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If no substitution is required, select No improvement.
His school was 7 km away from his house. I wondered how he covered so long-distance daily on foot.
Question 4:
The average marks obtained by 18 boys in a class in a test is 16, while the average of the total 30 students in the class is 18.1. What is the average marks obtained by the girls?
किसी कक्षा में 18 लड़कों के एक टेस्ट में प्राप्त अंकों का औसत 16 हैं, जबकि कक्षा के कुल 30 विद्यार्थियों का औसत 18.1 है। लड़कियों के प्राप्तांकों का औसत कितना है?
Question 5:
Choose the option which best expresses the meaning of the idiom/phrase given below.
"Cut to the chase"
Question 6:
Mohan starts walking from his house towards east and walks 90 m before turning to his right. He then walks 20 m, again turns to his right and walks 30 m. From there he turns to north and walks 100 m to end his journey. Now in which direction is his house from this place.
मोहन, अपने घर से पूर्व की ओर चलना शुरू करता है और अपनी दाईं ओर मुड़ने से पहले 90 मीटर चलता है। वह फिर 20 मीटर चलता है, फिर से दाईं ओर मुड़ता है और 30 मीटर चलता है। वहां से वह उत्तर की ओर मुड़ता है और अपनी यात्रा समाप्त करने के लिए 100 मीटर चलता है। अब इस स्थान से उसका घर किस दिशा में है।
Question 7:
Select the option which is related to the third letter group in the same way as the second letter group is related to the first letter group
उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी तरह संबंधित है, जैसे दूसरा अक्षर-समूह, पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
GKNR : SOLH :: MNGB : ?
Question 8:
'झगड़ा लगाने वाला मनुष्य' एक शब्द में कहा जाता है?
Question 9:
दिए गए शब्द युग्म का सही शब्द युग्म ज्ञात कीजिए।
कुजन : कूजन
Question 10:
Who among the following was the chairman of the Nile Commission?
निम्न में से कौन नील आयोग का अध्यक्ष था