DSSSB MTS (23 June 2024)
Question 1:
Question 2:
A sum of money is to be divided among A, B and C in the ratio 5:2:8. If the difference between the shares of A and C is ₹7,740, then what will be the total amount?
5:2:8 के अनुपात में A,B और C के बीच एक राशि का बँटवारा किया जाना है। यदि A और C के हिस्सों में ₹7,740 का अंतर है, तो कुल राशि कितनी होगी?
Question 3:
Which of the following cereals was produced in large quantities during the Indian Green Revolution?
भारतीय हरित क्रांति के दौरान निम्नलिखित में से किन अनाजों का अत्यधिक उत्पादन किया गया था ?
Question 4:
A @ B का अर्थ है 'A, B का पति है। / A @ B means 'A is the husband of B.
A & B का अर्थ है 'A, B की माता है । / A & B means 'A is the mother of B.
A # B का अर्थ है 'A, B की पुत्री है। / A # B means 'A is the daughter of B.
A % B का अर्थ है 'A, B का भाई / बहन है। / A % B means 'A is the brother / sister of B.
If R % Y & D @ G # M, then M's son in law is R's.
यदि R % Y & D @ G # M, तब M' का दामाद R का है।
Question 5:
Question 6:
Read the following statement and conclusions carefully and decide which of the given conclusions logically follows from the statements.
दिये गये कथन और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह निर्णय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन - सा / से कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता/ते है / हैं।
कथन: Statement:
The importance of a person does not depend only on his reputation and wealth.
किसी व्यक्ति का महत्व केवल उसकी प्रतिष्ठा और धन पर निर्भर नहीं होता है।
निष्कर्ष: / Conclusion:
I. अधिकांश लोगों का लक्ष्य सिर्फ अधिक धन प्राप्त करना होता है।/ The goal of most people is just to earn more money.
II. प्रतिष्ठा और धन के अलावा कुछ और भी कारक होते हैं जो किसी व्यक्ति के महत्व में योगदान करते हैं। / Apart from reputation and wealth, there are some other factors which contribute to the importance of a person.
Question 7:
When a number is divided by 280, the remainder is 73. What will be the remainder when the same number is divided by 35?
किसी संख्या को 280 से विभाजित करने पर 73 शेष बचता है। उसी संख्या को 35 से विभाजित करने पर कितना शेष बचेगा ?
Question 8:
Select the option which is related to the fifth number in the same way as the second number is related to the first number and the fourth number is related to the third number.
उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या
से संबंधित है।
33: 627 :: 47: 893 :: 21: ?
Question 9:
Which decision laid down the principle of the basic structure of the Constitution?
किस निर्णय ने संविधान की मूल संरचना का सिद्धान्त निर्धारित किया?
Question 10:
Choose the option which best expresses the meaning of the idiom/phrase given below.
"Cut to the chase"