DSSSB MTS (23 June 2024)

Question 1:

A person sells his watch for Rs. 24 and gets the same percentage profit as the cost price. So the cost price is-

व्यक्ति अपनी घड़ी को 24 रुपयों में बेचता है और लागत मूल्य जितना ही प्रतिशत लाभ पाता है। तो लागत मूल्य है-
 

  • 144 रुपए Rs 144

     

  • 18 रुपए Rs 18

     

  • 22 रुपए Rs 22

     

  • 20 रुपए Rs 20

Question 2:

Which of the following _________ is not the capital of a Union Territory.

निम्नलिखित में से _________ एक केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी नहीं है। 

  • कवरत्ती Kavaratti

  • दमन Daman

  • पुडुचेरी Puducherry

  • आइजोल Aizawl

Question 3: DSSSB MTS (23 June 2024) 2

  • 13 

  • 11

  • 14 

  • 15 

Question 4:

In a certain code language, 'HAUNT' is written as 'KVXIW' and 'BURNT' is written as 'EPUIW'. How will 'THROW' be written in the same code language?

निश्चित कूट भाषा में, 'HAUNT' को 'KVXIW' और 'BURNT' को 'EPUIW' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा मे 'THROW' को किस प्रकार लिखा जाएगा? 

  • ZDURW 

  • ZDUDZ 

  • WCUJZ 

  • WBUAZ 

Question 5:

If north-east is called east, north is called north-east and north-west is called north, then what will be called south?

यदि उत्तर-पूर्व को पूर्व कहा जाता है, उत्तर को उत्तर- पूर्व कहा जाता है तथा उत्तर-पश्चिम को उत्तर कहा जाता है, तो दक्षिण को क्या कहा जाएगा? 

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

  • उत्तर - पश्चिम / North-west

  • दक्षिण-पश्चिम / South-west

Question 6:

राम अयोध्या के राजा थे। में कौन चिह्न प्रयुक्त है?

  • पूर्णविराम

  •  रेखिका

  • हंसपद

  • अल्पविराम

Question 7:

The provision of five-year plan in the Indian Constitution has been taken from which country?

भारतीय संविधान में पंचवर्षीय योजना का प्रावधान किस देश से लिया गया है? 

  • आयरलैंड Ireland

  • यूएसएसआर USSR

  • दक्षिण अफ्रीका South Africa

  • यूएसए USA

Question 8:

भाषा - विज्ञान की दृष्टि से 'ऊ' किस प्रकार का स्वर है ?

  • अग्र विवृत

  • अग्र संवृत

  • पश्च संवृत

  • पश्च विवृत  

Question 9:

Select the option which is related to the fifth number in the same way as the second number is related to the first number and the fourth number is related to the third number.

उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या 

से संबंधित है। 

33: 627 :: 47: 893 :: 21: ? 

  • 407 

  • 371 

  • 399 

  • 385 

Question 10:

Choose the correct option that represents the order of the words given below in the same order as they appear in the English dictionary

उस सही विकल्प का चयन करें जो नीचे दिए गए शब्दों का वह व्यवस्थित क्रम दर्शाता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं। 

1. Commander                     2. Command 

3. Commandment                4. Commemorate 

5. Commandant 

  • 2, 5, 1, 4, 3 

  • 2, 5, 3, 4, 1, 

  • 3, 5, 1, 4, 2 

  • 2, 5, 1, 3, 4 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.