वर्ष 1997 और 1998 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में अंतर =80∼50=30%
अत: स्पष्ट है कि वर्ष 1997 और 1998 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के प्रतिशत की संख्या का अंतर अधिकतम है।
वर्ष 1997 और 1998 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में अंतर =80∼50=30%
अत: स्पष्ट है कि वर्ष 1997 और 1998 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के प्रतिशत की संख्या का अंतर अधिकतम है।
Question 2:
If in a certain code language, ORATORY is coded as 116 and RAVENOUS is coded as 119, then in the same code language, how will IRIDOLOGY be coded?
यदि किसी निश्चित कूट भाषा में, ORATORY को 116 के रूप में और RAVENOUS को 119 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में, IRIDOLOGY को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
116
110
114
118
Question 3:
Who discovered the theory of falling bodies?
टूटकर गिरते हुए पिण्डों के सिद्धान्त की खोज किसने की ?
गैलीलियो Galileo
डार्विन Darwin
आर्किमिडीज Archimedes
अल्बर्ट आइंस्टाइन Albert Einstein
टूटकर गिरते पिण्डों के सिद्धान्त की खोज गैलीलियो ने की। इन्होंने बताया कि टूटकर गिरते पिण्ड की दूरी, समय के वर्ग के रूप में बढ़ती है।
Question 4:
Select the most appropriate synonym of the given word.
ADEPT
kind-hearted
unknown
alone
skilled
The correct answer is option 3.
Adept means very skilled or proficient at something. Alone means having no one else present.
Kind-hearted means having a kind and sympathetic nature.
Skilled means having or showing the knowledge, ability, or training to perform a certain activity or task well.
Unknown means not known or familiar.
Question 5:
Of these, deficiency of sodium can cause-
इनमें से सोडियम की कमी से हो सकती है-
उच्च रक्तचाप High blood pressure
दस्त Diarrhoea
निम्न रक्तचाप Low blood pressure
डिमेंशिया (मनोभ्रंश) Dementia
सोडियम मानव शरीर में पाए जाने वाला एक महत्वपूर्ण तत्व है। यह शरीर के तरल पदार्थों को नियंत्रित करता है और मानव शरीर के अंदर विद्युत आवेगों को भी संचारित करता है। सोडियम की उचित मात्रा दिमाग को तेज रखने में सहायता करती है जबकि सोडियम का उपयोग दांत को सड़ने से बचाने और दांतो को साफ रखने तथा मुँह की गंध को दूर रखने के लिये किया जाता है। सोडियम के कमी से निम्नलिखित रोग हो सकते हैं-
(i) मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ना
(ii) जी मिचलाना और मांसपेशियों में ऐंठन
(iii) लो ब्लड प्रेशर
(iv) स्ट्रोक
Question 6:
He gave up dancing and learnt sitar under the tutelage of the famous musician Ustad Allauddin Khan. He was also the music director of All-India Radio from 1948 to 1956. Choose his name from the given options.
उन्होंने नृत्य छोड़ दिया और प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद अलाउद्दीन खान के संरक्षण में सितार सीखा। वे 1948 से 1956 तक ऑल-इंडिया रेडियो के/की संगीत निर्देशक भी रहे / रहीं। दिये गये विकल्पों में से उनका नाम चुनें।
रवि शंकर Ravi Shankar
ममता शंकर Mamta Shankar
उदय शंकर Uday Shankar
आनंद शंकर Anand Shankar
पण्डित रवि शंकर का जन्म वाराणसी में 7 अप्रैल, 1920 को हुआ था। उनके बड़े भाई उदयशंकर प्रख्यात नर्तक थे तथा पण्डित रविशंकर उनके डांस ग्रुप के एक नर्तक के रूप में देश-विदेश के दौरे पर जाते थें। वर्ष 1938 में पंडित रविशंकर अपने नृत्य की वृत्ति को तिलांजलि दे दी और मैहर (सतना, मध्य प्रदेश में स्थित) में जाकर महान संगीतकार अलाउद्दीन खाँ से संगीत की शिक्षा प्राप्त करने लगे। यही उन्होंने रूद्रवीणा, रबाब, सुरसिंगार, सितार, सुरबहार आदि वाद्य यंत्रों के वादन में महारत प्राप्त की तथा ध्रुपद, ख्याल, घमार आदि शैलियों में परांगत हुए। उन्होंने अपने गुरू बाबा अलाउद्दीन खाँ की पुत्री अन्नपूर्णा देवी से विवाह भी किया ।
Question 7:
Which shortcut key is used to use the Help option in Notepad?
नोटपैड में, सहायता विकल्प का प्रयोग करने के लिए, किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Ctrl + F1
F1
Ctrl + F2
F2
कीबोर्ड में फंक्शन की सबसे ऊपर होते है। नोटपैड में सहायता विकल्प का प्रयोग करने के लिए F1 शार्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है।
Question 8:
From the given options, choose the number which can come in place of question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्रवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
61, 99, 152, 222, 312, ?
426
398
412
452
Question 9:
माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर।
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर ।
इस दोहे में कौन - सा अलंकार है?
यमक
अनुप्रास
रूपक
उपमा
माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर ।
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर ।
इस दोहे में यमक अलंकार है । जहाँ एक ही शब्द एक से अधिक बार प्रयोग किया जायें, लेकिन उस शब्द का अर्थ हर बार अलग- अलग हो, वहाँ यमक अलंकार होता है। उपर्युक्त दोहे में मनका ( माला की मोती) तथा मनका ( मन का मोती - हृदय) को एक ही शब्द दर्शाया गया है परन्तु अर्थ भिन्न-भिन्न हैं ।
Question 10:
Select the combination of letters which when placed sequentially in the gaps in the given letter series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें, जिन्हें दिए गए अक्षर श्रेणी में खाली जगहों पर क्रमिक रूप से रखने पर श्रेणी पूर्ण हो जाएगी।
p_tbcpr_bc_rtb_p_t_c
r,t,p,c,r, b
r,c,p, b,t, r
r,p, t,r,b,c
r,p, c,t, b, r
श्रृंखला निम्नवत् है -
prtbc/prtbc/prtbc/prtbc शब्दों का श्रेणी prtbc है।