DSSSB MTS (23 June 2024)

Question 1:

जिन पक्तियों में नायक नायिका के संयोग या वियोग का वर्णन होता है, वहाँ रस की दृष्टि से कौन-सा रस होता है?

  • अद्भुत रस

  • हास्य रस

  • शृंगार रस

  • करुण रस

Question 2:

Select the INCORRECTLY spelt word.

  • Alien 

  • Accross

  • Awful

  •  Already

Question 3:

'कलाप्रवीण' में कौन सा समास है?

  •  द्वंद्र

  • बहुव्रीहि

  • अव्ययीभाव

  • तत्पुरुष

Question 4:

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है?

  •  ठण्ड

  • मीठापन

  • दूध

  •  खट्टापन

Question 5:

निम्नलिखित में से कौन-सी लोकोक्ति लाक्षणिक अर्थ सहित सही है ?

  • टके का सब खेल है - पैसा सब कुछ करता है

  •  जी जाए, घी न जाए- दान देने वाला

  • जो बोले सो घी को जाए- महाकृपण

  • जर का ज़ोर पूरा है और सब अधूरा है- स्वाभिमान

Question 6:

Select the correctly spelt word.

  • perrsue

  • purseue

  • pursue

  • persoue

Question 7:

On which of the following dates is Goa Liberation Day celebrated?

गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) इनमें से किस तारीख को मनाया जाता है? 

  • 20 दिसंबर 20 December

  • 21 दिसंबर 21 December

  • 19 दिसंबर 19 December

  • 22 दिसंबर 22 December

Question 8:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों  के उत्तर दिजिए।

पूँजीवाद समाज में लेखक, पुस्तक और पाठक के बीच बाजार आ गया है। इस बाजार के कारण लेखक का पाठक से सीधा संबंध नहीं रह पाता। इसलिए मार्क्स ने कहा है कि पूँजीवादी समाज में कला, साहित्य या लेखक के लिए एलियनेशन की समस्या सबसे बड़ी है। पुराने समाज में कला व कलाकार अपने समाज से पूरी तरह जुड़े थे। कला की रचना और सुरक्षा दोनों का दायित्व समाज का था। बाद में कला दरबार में आयी, कला और कलाकार का क्षेत्र संकुचित हुआ । कह सकते हैं कि इसमें उसका अजनबीपन या एलियनेशन और बढ़ा।

पूँजीवादी समाज में लेखक और पाठक के बीच क्या आ गया है?

  • समाचार

  • बाजार

  • दरबार

  • प्रचार

Question 9:

'माटी की मूरतें' किस लेखक की रचना है ?

  • राकेश वर्मा

  • रामवृक्ष बेनीपुरी

  • जगदीशचंद्र

  • रामचंद्र शुक्ल

Question 10: DSSSB MTS (23 June 2024) 1

  • c

  • a

  • b

  • d

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.