DSSSB MTS (23 June 2024)
Question 1:
जिन पक्तियों में नायक नायिका के संयोग या वियोग का वर्णन होता है, वहाँ रस की दृष्टि से कौन-सा रस होता है?
Question 2:
Select the INCORRECTLY spelt word.
Question 3:
'कलाप्रवीण' में कौन सा समास है?
Question 4:
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है?
Question 5:
निम्नलिखित में से कौन-सी लोकोक्ति लाक्षणिक अर्थ सहित सही है ?
Question 6:
Select the correctly spelt word.
Question 7:
On which of the following dates is Goa Liberation Day celebrated?
गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) इनमें से किस तारीख को मनाया जाता है?
Question 8:
निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए।
पूँजीवाद समाज में लेखक, पुस्तक और पाठक के बीच बाजार आ गया है। इस बाजार के कारण लेखक का पाठक से सीधा संबंध नहीं रह पाता। इसलिए मार्क्स ने कहा है कि पूँजीवादी समाज में कला, साहित्य या लेखक के लिए एलियनेशन की समस्या सबसे बड़ी है। पुराने समाज में कला व कलाकार अपने समाज से पूरी तरह जुड़े थे। कला की रचना और सुरक्षा दोनों का दायित्व समाज का था। बाद में कला दरबार में आयी, कला और कलाकार का क्षेत्र संकुचित हुआ । कह सकते हैं कि इसमें उसका अजनबीपन या एलियनेशन और बढ़ा।
पूँजीवादी समाज में लेखक और पाठक के बीच क्या आ गया है?
Question 9:
'माटी की मूरतें' किस लेखक की रचना है ?
Question 10: