CHSL Mini Mock Maths (13 June 2024)

Question 1:

The ratio of coins of denominations of Rs 1, Rs 2 and Rs 5 in a bag is 4 : 5 : 8. If the total value of these coins is Rs 432, then what is the number of Rs 2 coins?

किसी बैग में 1 रु., 2 रु. और 5 रु. मूल्यवर्ग के सिक्कों का अनुपात 4 : 5 : 8 है। यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य 432 रु. है, तो 2 रु. वाले सिक्कों की संख्या कितनी है ?

  • 40

  • 60

  • 30

  • 50

Question 2: CHSL Mini Mock Maths (13 June 2024) 2

  • 180

  • 220

  • 328

  • 184

Question 3:

The given bar graph shows the production (in lakh tonnes) of sugar by three different sugar companies P, Q and R from the year 2015 to 2019. Study the bar graph and then answer the given question. Production of sugar by companies P, Q and R from 2015 to 2019.

 दिया गया बार ग्राफ वर्ष 2015 से 2019 तक P, Q और R तीन विभिन्न चीनी कंपनियों द्वारा चीनी के उत्पादन ( लाख टन में ) को दर्शाता है। बार ग्राफ का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। P, Q और R कंपनियों द्वारा 2015 से 2019 तक किया जाने वाला चीनी का उत्पादन।

Find the ratio of the average production of sugar by company P from 2015 to 2019 to the average production of sugar by company R from 2015 to 2019.

कंपनी P द्वारा वर्ष 2015 से 2019 तक किए जाने वाले चीनी के औसत उत्पादन का कंपनी R द्वारा वर्ष 2015 से 2019 तक " किए जाने वाले चीनी के औसत उत्पादन से अनुपात ज्ञात करें।

CHSL Mini Mock Maths (13 June 2024) 4

  • 8 : 5

  • 7 : 6

  • 6 : 5

  • 7 : 5

Question 4:

If a boat can cover a distance of 250 km downstream in 5 hours and 150 km upstream in the same time, then what distance will a wooden object floating in the river cover in 6 hours?

यदि एक नाव 5 घंटे में धारा के अनुकूल 250 किमी. और उतने ही समय में धारा के प्रतिकूल 150 किमी की दूरी तय कर सकती है, तो नदी में तैरती लकड़ी की वस्तु 6 घंटे में कितनी दूरी तय करेगी ?

  • 54 किमी.

  • 50 किमी.

  • 40 किमी.

  • 60 किमी

Question 5:

P and Q are two cities. A man travels from P to Q at an average speed of 50 km/hr. He stops at Q for 4 hours and then goes back to P traveling on the same route at an average speed of 40 km/hr. If he takes 22 hours for the entire journey, find his average speed (in km/hr, rounded to two places after the decimal).

P और Q दो शहर हैं। कोई आदमी 50 किमी / घंटा की औसत चाल से P से Q तक यात्रा करता है। वह 4 घंटे के लिए Q पर रुकता है और फिर उसी मार्ग पर 40 किमी / घंटा की औसत चाल से चलते हुए P पर वापस जाता है। यदि उसे पूरी यात्रा में 22 घंटे लगते हैं, तो उसकी औसत चाल (किमी / घंटा में, दशमलव के बाद दो स्थानों तक) ज्ञात करें।

  • 42.42

  • 48.48

  • 45.00

  •  36.36

Question 6: CHSL Mini Mock Maths (13 June 2024) 8

  • 1

  • 3

  • 4

  • 2

Question 7:

A shopkeeper bought 60 pencils at the rate of 4 for Rs 5 and another 60 pencils at the rate of 2 for Rs 3. He mixed all the pencils and sold them at the rate of 3 for Rs 4. Find his profit or loss percentage.

एक दुकानदार ने 60 पेंसिलें 5 रु. में 4 की दर से तथा अन्य 60 पेंसिलें 3 रु. में 2 की दर से खरीदीं। उसने सभी पेंसिलों को मिला दिया और उन्हें 4 रु. में 3 की दर से बेच दिया। उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 318 % लाभ

  • 3133 % हानि

  • 278% हानि

  •  278% लाभ

Question 8:

The sum of three consecutive natural numbers divisible by 5 is 225. Which is the largest number among them?

5 से विभाज्य तीन क्रमागत प्राकृत संख्याओं का योग 225 है। उनमें सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है ?

  • 75

  • 70

  • 80

  • 85

Question 9:

The sum of three consecutive natural numbers divisible by 5 is 225. Which is the largest number among them?

5 से विभाज्य तीन क्रमागत प्राकृत संख्याओं का योग 225 है। उनमें सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है ?

  • 75

  • 85

  • 70

  • 80

Question 10:

There are 3 taps A, B and C in a tank. These can fill the tank in 10 hours, 20 hours and 25 hours respectively. First of all all three taps are opened simultaneously. After 2 hours, tap C is closed and A and B continue to run. Tap B also closes after 4 hours from the start. The remaining tank is filled from tap A alone. Tap A Find the percentage of work done by yourself.

एक टैंक में 3 नल A, B और C हैं। ये टैंक को क्रमश: 10 घंटे, 20 घंटे और 25 घंटे में भर सकते हैं। सबसे पहले तीनों नल एक साथ खोले जाते हैं। 2 घंटे के बाद, नल C बंद हो जाता है और A और B चलते रहते हैं। प्रारंभ से 4 घंटे बाद नल B भी बंद हो जाता है। शेष टंकी को अकेले नल A से भरा जाता है। नल A स्वयं के द्वारा किए गए कार्य का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 52%

  • 72%

  • 75%

  • 32%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.