Question 1:
There are 3 taps A, B and C in a tank. These can fill the tank in 10 hours, 20 hours and 25 hours respectively. First of all all three taps are opened simultaneously. After 2 hours, tap C is closed and A and B continue to run. Tap B also closes after 4 hours from the start. The remaining tank is filled from tap A alone. Tap A Find the percentage of work done by yourself.
एक टैंक में 3 नल A, B और C हैं। ये टैंक को क्रमश: 10 घंटे, 20 घंटे और 25 घंटे में भर सकते हैं। सबसे पहले तीनों नल एक साथ खोले जाते हैं। 2 घंटे के बाद, नल C बंद हो जाता है और A और B चलते रहते हैं। प्रारंभ से 4 घंटे बाद नल B भी बंद हो जाता है। शेष टंकी को अकेले नल A से भरा जाता है। नल A स्वयं के द्वारा किए गए कार्य का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Question 3:
If the number 476**0 is divisible by both 3 and 11, then what will be the non-zero digits at the hundreds and tens places respectively?
यदि संख्या 476**0, 3 और 11 दोनों से विभाज्य है, तो सैकड़े और दहाई के स्थान पर, गैर-शून्य अंक क्रमशः क्या होंगे?
Question 4:
To do a certain work, X takes 3 times the time taken by Y and Z together to do the same work; And Z takes 4 times the time taken to do Y and X together. All three together can complete the work in 10 days. How much time will X and Z together take to complete the work?
एक निश्चित काम करने के लिए X को, उसी काम को Y और Z को एक साथ मिलकर करने में लगे समय से 3 गुना समय लगता है; और Z को, Y और X को एक साथ मिलकर करने में लगे समय से 4 गुना समय लगता है। तीनों मिलकर काम को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। X और Z को एकसाथ मिलकर काम पूरा करने में कितना समय लगेगा?
Question 5:
In alloy A, copper and zinc are in the ratio 4 : 3 and in alloy B, copper and zinc are in the ratio 5 : 2. A and B are taken in the ratio 5 : 6 and a new alloy is formed by melting them. What is approximately the percentage of zinc in this new alloy?
मिश्रधातु A में तांबा और जस्ता 4 : 3 के अनुपात में हैं तथा मिश्रधातु B में तांबा और जस्ता 5: 2 के अनुपात में हैं | A और B को 5 : 6 के अनुपात में लिया जाता है तथा उन्हें पिघलाकर एक नयी मिश्रधातु का निर्माण किया जाता है । इस नयी मिश्रधातु में जस्ता का प्रतिशत लगभग कितना है ?
Question 6:
दो वृत्त जिनमे से प्रत्येक की त्रिज्या 36 सेमी है एक दूसरे को इस प्रकार प्रतिच्छेद कर रहे हैं कि प्रत्येक वृत्त दूसरे वृत्त के केंद्र से होकर गुजर रहा है। दो वृत्तों की उभयनिष्ठ जीवा की लंबाई (cm) कितनी है?
Two circles, each of radius 36 cm, intersect each other such that each circle passes through the center of the other circle. What is the length (cm) of the common chord of two circles?
Question 7:
Question 8:
Two sellers sell an article for Rs.3000. sold at the same marked price. The first seller gives successive discounts of 10% and 15%. Another seller gives successive discounts of 20% and 5%. Find the difference in the selling price of the article under both the discounts.
दो विक्रेता किसी वस्तु को 3000 रु. के समान अंकित मूल्य पर बेचते हैं। पहला विक्रेता 10% और 15% की क्रमागत छूट देता है। दूसरा विक्रेता 20% और 5% की क्रमागत छूट देता है। दोनों छूटों के अंतर्गत वस्तु के विक्रय मूल्य में अंतर ज्ञात करें।
Question 9:
A train covers a distance of 450 km at a uniform speed. the speed of the train had been 5 km/hr more, it would have taken 1 hour less to cover the same distance. In how much time will the train cover a distance of 315 km moving at its normal speed?
कोई रेलगाड़ी, एक समान चाल से 450 किमी. की दूरी तय करती है। यदि रेलगाड़ी की चाल 5 किमी / घंटा अधिक होती, तो उसे समान दूरी को तय करने में 1 घंटा कम समय लगता । अपनी सामान्य चाल से चलते हुए रेलगाड़ी कितने समय में 315 किमी. की दूरी तय करेगी ?
Question 10: