CHSL Mini Mock Maths (13 June 2024)
Question 1:
There are 3 taps A, B and C in a tank. These can fill the tank in 10 hours, 20 hours and 25 hours respectively. First of all all three taps are opened simultaneously. After 2 hours, tap C is closed and A and B continue to run. Tap B also closes after 4 hours from the start. The remaining tank is filled from tap A alone. Tap A Find the percentage of work done by yourself.
एक टैंक में 3 नल A, B और C हैं। ये टैंक को क्रमश: 10 घंटे, 20 घंटे और 25 घंटे में भर सकते हैं। सबसे पहले तीनों नल एक साथ खोले जाते हैं। 2 घंटे के बाद, नल C बंद हो जाता है और A और B चलते रहते हैं। प्रारंभ से 4 घंटे बाद नल B भी बंद हो जाता है। शेष टंकी को अकेले नल A से भरा जाता है। नल A स्वयं के द्वारा किए गए कार्य का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Question 3:
If Y = tan 35°, then find the value of (2 tan 55° + cot 55°).
यदि Y = tan 35° है, तो (2 tan 55° + cot 55°) का मान बताएं।
Question 4:
Question 5:
If Y = tan 35°, then find the value of (2 tan 55° + cot 55°).
यदि Y = tan 35° है, तो (2 tan 55° + cot 55°) का मान बताएं।
Question 6:
To do a certain work, X takes 3 times the time taken by Y and Z together to do the same work; And Z takes 4 times the time taken to do Y and X together. All three together can complete the work in 10 days. How much time will X and Z together take to complete the work?
एक निश्चित काम करने के लिए X को, उसी काम को Y और Z को एक साथ मिलकर करने में लगे समय से 3 गुना समय लगता है; और Z को, Y और X को एक साथ मिलकर करने में लगे समय से 4 गुना समय लगता है। तीनों मिलकर काम को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। X और Z को एकसाथ मिलकर काम पूरा करने में कितना समय लगेगा?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
A train covers a distance of 450 km at a uniform speed. the speed of the train had been 5 km/hr more, it would have taken 1 hour less to cover the same distance. In how much time will the train cover a distance of 315 km moving at its normal speed?
कोई रेलगाड़ी, एक समान चाल से 450 किमी. की दूरी तय करती है। यदि रेलगाड़ी की चाल 5 किमी / घंटा अधिक होती, तो उसे समान दूरी को तय करने में 1 घंटा कम समय लगता । अपनी सामान्य चाल से चलते हुए रेलगाड़ी कितने समय में 315 किमी. की दूरी तय करेगी ?
Question 10:
The average number of electronic items sold by a shopkeeper in 2004, 2005, 2006 and 2007 is 18950 and the average number of items sold in 2005, 2006, 2007 and 2008 is 21725. If 12750 items were sold in 2008, find the number of items sold in 2004
एक दुकानदार द्वारा 2004, 2005, 2006 और 2007 में बेची गई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की औसत संख्या 18950 है और 2005, 2006, 2007 और 2008 में बेची गई वस्तुओं की औसत संख्या 21725 है। यदि 2008 में 12750 वस्तुएं बेची गईं, तो 2004 में बेची गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात कीजिए