CHSL Mini Mock Maths (13 June 2024)

Question 1:

The average number of electronic items sold by a shopkeeper in 2004, 2005, 2006 and 2007 is 18950 and the average number of items sold in 2005, 2006, 2007 and 2008 is 21725. If 12750 items were sold in 2008, find the number of items sold in 2004

एक दुकानदार द्वारा 2004, 2005, 2006 और 2007 में बेची गई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की औसत संख्या 18950 है और 2005, 2006, 2007 और 2008 में बेची गई वस्तुओं की औसत संख्या 21725 है। यदि 2008 में 12750 वस्तुएं बेची गईं, तो 2004 में बेची गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात कीजिए

  • 1550

  • 1650

  • 1700

  • 1600

Question 2:

The total number of students in class A and B is 72. The number of students in class A is 40% more than the number of students in class B. The average marks of students in class B is 50% more than the average marks of students in class A. If the average marks of all the students of class A and B together is 58, then what is the average marks of the students of class B?

कक्षा A और B में छात्रों की कुल संख्या 72 है। कक्षा A में छात्रों की संख्या, कक्षा B में छात्रों की संख्या से 40% अधिक है। कक्षा B में छात्रों के औसत अंक, कक्षा A के छात्रों के औसत अंकों से 50% अधिक है। यदि कक्षा A और B के सभी छात्रों के औसत अंक 58 हैं, तो कक्षा B के छात्रों के औसत अंक कितने हैं ?

  • 72

  • 48

  • 58

  • 50

Question 3:

The ratio of coins of denominations of Rs 1, Rs 2 and Rs 5 in a bag is 4 : 5 : 8. If the total value of these coins is Rs 432, then what is the number of Rs 2 coins?

किसी बैग में 1 रु., 2 रु. और 5 रु. मूल्यवर्ग के सिक्कों का अनुपात 4 : 5 : 8 है। यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य 432 रु. है, तो 2 रु. वाले सिक्कों की संख्या कितनी है ?

  • 60

  • 30

  • 40

  • 50

Question 4:

If a boat can cover a distance of 250 km downstream in 5 hours and 150 km upstream in the same time, then what distance will a wooden object floating in the river cover in 6 hours?

यदि एक नाव 5 घंटे में धारा के अनुकूल 250 किमी. और उतने ही समय में धारा के प्रतिकूल 150 किमी की दूरी तय कर सकती है, तो नदी में तैरती लकड़ी की वस्तु 6 घंटे में कितनी दूरी तय करेगी ?

  • 60 किमी

  • 50 किमी.

  • 40 किमी.

  • 54 किमी.

Question 5:

A solid cylinder is melted and made into 24 spheres of equal size, whose diameter is 28 cm and height is 7 cm. What is the surface area of each sphere?

एक ठोस बेलन को पिघलाकर समान आकार के 24 गोले बनाए जाते हैं, जिनका व्यास 28 सेमी और ऊंचाई 7 सेमी. है। प्रत्येक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है ? (π = 22/7 लें)

  • 164 cm2

  • 156 cm2

  • 144 cm2

  • 154 cm2

Question 6:

There are 3 taps A, B and C in a tank. These can fill the tank in 10 hours, 20 hours and 25 hours respectively. First of all all three taps are opened simultaneously. After 2 hours, tap C is closed and A and B continue to run. Tap B also closes after 4 hours from the start. The remaining tank is filled from tap A alone. Tap A Find the percentage of work done by yourself.

एक टैंक में 3 नल A, B और C हैं। ये टैंक को क्रमश: 10 घंटे, 20 घंटे और 25 घंटे में भर सकते हैं। सबसे पहले तीनों नल एक साथ खोले जाते हैं। 2 घंटे के बाद, नल C बंद हो जाता है और A और B चलते रहते हैं। प्रारंभ से 4 घंटे बाद नल B भी बंद हो जाता है। शेष टंकी को अकेले नल A से भरा जाता है। नल A स्वयं के द्वारा किए गए कार्य का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 75%

  • 72%

  • 52%

  • 32%

Question 7: Chsl Mini Mock Maths (13 June 2024) 7

  • 4

  • 2

  • 1

  • 3

Question 8:

If the number 476**0 is divisible by both 3 and 11, then what will be the non-zero digits at the hundreds and tens places respectively?

यदि संख्या 476**0, 3 और 11 दोनों से विभाज्य है, तो सैकड़े और दहाई के स्थान पर, गैर-शून्य अंक क्रमशः क्या होंगे?

  • 5 और 8

  • 8 और 5

  • 2 और 3

  • 3 और 2

Question 9:

To do a certain work, X takes 3 times the time taken by Y and Z together to do the same work; And Z takes 4 times the time taken to do Y and X together. All three together can complete the work in 10 days. How much time will X and Z together take to complete the work?

एक निश्चित काम करने के लिए X को, उसी काम को Y और Z को एक साथ मिलकर करने में लगे समय से 3 गुना समय लगता है; और Z को, Y और X को एक साथ मिलकर करने में लगे समय से 4 गुना समय लगता है। तीनों मिलकर काम को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। X और Z को एकसाथ मिलकर काम पूरा करने में कितना समय लगेगा?

  • 1829दिन

  • 2119दिन

  • 2019दिन

  • 2229दिन

Question 10:

In alloy A, copper and zinc are in the ratio 4 : 3 and in alloy B, copper and zinc are in the ratio 5 : 2. A and B are taken in the ratio 5 : 6 and a new alloy is formed by melting them. What is approximately the percentage of zinc in this new alloy?

मिश्रधातु A में तांबा और जस्ता 4 : 3 के अनुपात में हैं तथा मिश्रधातु B में तांबा और जस्ता 5: 2 के अनुपात में हैं | A और B को 5 : 6 के अनुपात में लिया जाता है तथा उन्हें पिघलाकर एक नयी मिश्रधातु का निर्माण किया जाता है । इस नयी मिश्रधातु में जस्ता का प्रतिशत लगभग कितना है ?

  • 36.8

  • 35

  • 54

  • 34.2

Scroll to Top
Kya Karma Batch Milega Aapko Free? Hum Aa Rahe Hai Bihar Patna Mein Bapu Sabhagaar. Kya SBI Clerk Admit Card Mein Aaya Error ? SBI Clerk Mains Admit Card out. Kaun Bani PM Modi Ki Personal secretary?