CHSL Mini Mock Maths (13 June 2024)
Question 1:
The ratio of coins of denominations of Rs 1, Rs 2 and Rs 5 in a bag is 4 : 5 : 8. If the total value of these coins is Rs 432, then what is the number of Rs 2 coins?
किसी बैग में 1 रु., 2 रु. और 5 रु. मूल्यवर्ग के सिक्कों का अनुपात 4 : 5 : 8 है। यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य 432 रु. है, तो 2 रु. वाले सिक्कों की संख्या कितनी है ?
Question 2:
A sum of money is borrowed at 10% compound interest per annum and is repaid in 3 equal annual installments of Rs 2500. find that money
चक्रवृद्धि ब्याज की 10% वार्षिक दर से कोई धन उधार लेकर 2500 रु की 3 समान वार्षिक किस्तों में चुकाया जाता है । वह धन ज्ञात कीजिए
Question 3:
At the rate of simple interest of 4% per annum, in 1.5 years, a certain sum would be equal to Rs 9243.20. What will be the simple interest on the same amount at 8% per annum for 7½ years?
प्रति वर्ष 4% के साधारण ब्याज की दर से, 1.5 वर्षों में, एक निश्चित राशि 9243.20 रु. के बराबर होता। 7½ वर्ष के लिए समान राशि पर 8% प्रति वार्षिक दर से साधारण ब्याज क्या होगा ?
Question 4:
Question 5:
A solid cylinder is melted and made into 24 spheres of equal size, whose diameter is 28 cm and height is 7 cm. What is the surface area of each sphere?
एक ठोस बेलन को पिघलाकर समान आकार के 24 गोले बनाए जाते हैं, जिनका व्यास 28 सेमी और ऊंचाई 7 सेमी. है। प्रत्येक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है ? (π = 22/7 लें)
Question 6:
The given bar graph shows the production (in lakh tonnes) of sugar by three different sugar companies P, Q and R from the year 2015 to 2019. Study the bar graph and then answer the given question. Production of sugar by companies P, Q and R from 2015 to 2019.
दिया गया बार ग्राफ वर्ष 2015 से 2019 तक P, Q और R तीन विभिन्न चीनी कंपनियों द्वारा चीनी के उत्पादन ( लाख टन में ) को दर्शाता है। बार ग्राफ का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। P, Q और R कंपनियों द्वारा 2015 से 2019 तक किया जाने वाला चीनी का उत्पादन।
Find the ratio of the average production of sugar by company P from 2015 to 2019 to the average production of sugar by company R from 2015 to 2019.
कंपनी P द्वारा वर्ष 2015 से 2019 तक किए जाने वाले चीनी के औसत उत्पादन का कंपनी R द्वारा वर्ष 2015 से 2019 तक " किए जाने वाले चीनी के औसत उत्पादन से अनुपात ज्ञात करें।
Question 7:
The total number of students in class A and B is 72. The number of students in class A is 40% more than the number of students in class B. The average marks of students in class B is 50% more than the average marks of students in class A. If the average marks of all the students of class A and B together is 58, then what is the average marks of the students of class B?
कक्षा A और B में छात्रों की कुल संख्या 72 है। कक्षा A में छात्रों की संख्या, कक्षा B में छात्रों की संख्या से 40% अधिक है। कक्षा B में छात्रों के औसत अंक, कक्षा A के छात्रों के औसत अंकों से 50% अधिक है। यदि कक्षा A और B के सभी छात्रों के औसत अंक 58 हैं, तो कक्षा B के छात्रों के औसत अंक कितने हैं ?
Question 8:
If a boat can cover a distance of 250 km downstream in 5 hours and 150 km upstream in the same time, then what distance will a wooden object floating in the river cover in 6 hours?
यदि एक नाव 5 घंटे में धारा के अनुकूल 250 किमी. और उतने ही समय में धारा के प्रतिकूल 150 किमी की दूरी तय कर सकती है, तो नदी में तैरती लकड़ी की वस्तु 6 घंटे में कितनी दूरी तय करेगी ?
Question 9:
In alloy A, copper and zinc are in the ratio 4 : 3 and in alloy B, copper and zinc are in the ratio 5 : 2. A and B are taken in the ratio 5 : 6 and a new alloy is formed by melting them. What is approximately the percentage of zinc in this new alloy?
मिश्रधातु A में तांबा और जस्ता 4 : 3 के अनुपात में हैं तथा मिश्रधातु B में तांबा और जस्ता 5: 2 के अनुपात में हैं | A और B को 5 : 6 के अनुपात में लिया जाता है तथा उन्हें पिघलाकर एक नयी मिश्रधातु का निर्माण किया जाता है । इस नयी मिश्रधातु में जस्ता का प्रतिशत लगभग कितना है ?
Question 10:
There are 3 taps A, B and C in a tank. These can fill the tank in 10 hours, 20 hours and 25 hours respectively. First of all all three taps are opened simultaneously. After 2 hours, tap C is closed and A and B continue to run. Tap B also closes after 4 hours from the start. The remaining tank is filled from tap A alone. Tap A Find the percentage of work done by yourself.
एक टैंक में 3 नल A, B और C हैं। ये टैंक को क्रमश: 10 घंटे, 20 घंटे और 25 घंटे में भर सकते हैं। सबसे पहले तीनों नल एक साथ खोले जाते हैं। 2 घंटे के बाद, नल C बंद हो जाता है और A और B चलते रहते हैं। प्रारंभ से 4 घंटे बाद नल B भी बंद हो जाता है। शेष टंकी को अकेले नल A से भरा जाता है। नल A स्वयं के द्वारा किए गए कार्य का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।