CHSL Mini Mock Maths (13 June 2024)
Question 1:
The sum of three consecutive natural numbers divisible by 5 is 225. Which is the largest number among them?
5 से विभाज्य तीन क्रमागत प्राकृत संख्याओं का योग 225 है। उनमें सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है ?
Question 2:
The total number of students in class A and B is 72. The number of students in class A is 40% more than the number of students in class B. The average marks of students in class B is 50% more than the average marks of students in class A. If the average marks of all the students of class A and B together is 58, then what is the average marks of the students of class B?
कक्षा A और B में छात्रों की कुल संख्या 72 है। कक्षा A में छात्रों की संख्या, कक्षा B में छात्रों की संख्या से 40% अधिक है। कक्षा B में छात्रों के औसत अंक, कक्षा A के छात्रों के औसत अंकों से 50% अधिक है। यदि कक्षा A और B के सभी छात्रों के औसत अंक 58 हैं, तो कक्षा B के छात्रों के औसत अंक कितने हैं ?
Question 3:
A solid cylinder is melted and made into 24 spheres of equal size, whose diameter is 28 cm and height is 7 cm. What is the surface area of each sphere?
एक ठोस बेलन को पिघलाकर समान आकार के 24 गोले बनाए जाते हैं, जिनका व्यास 28 सेमी और ऊंचाई 7 सेमी. है। प्रत्येक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है ? (π = 22/7 लें)
Question 4:
Question 5:
Question 6:
To do a certain work, X takes 3 times the time taken by Y and Z together to do the same work; And Z takes 4 times the time taken to do Y and X together. All three together can complete the work in 10 days. How much time will X and Z together take to complete the work?
एक निश्चित काम करने के लिए X को, उसी काम को Y और Z को एक साथ मिलकर करने में लगे समय से 3 गुना समय लगता है; और Z को, Y और X को एक साथ मिलकर करने में लगे समय से 4 गुना समय लगता है। तीनों मिलकर काम को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। X और Z को एकसाथ मिलकर काम पूरा करने में कितना समय लगेगा?
Question 7:
Two sellers sell an article for Rs.3000. sold at the same marked price. The first seller gives successive discounts of 10% and 15%. Another seller gives successive discounts of 20% and 5%. Find the difference in the selling price of the article under both the discounts.
दो विक्रेता किसी वस्तु को 3000 रु. के समान अंकित मूल्य पर बेचते हैं। पहला विक्रेता 10% और 15% की क्रमागत छूट देता है। दूसरा विक्रेता 20% और 5% की क्रमागत छूट देता है। दोनों छूटों के अंतर्गत वस्तु के विक्रय मूल्य में अंतर ज्ञात करें।
Question 8:
Question 9:
One side of a rhombus is 13 cm and one of its diagonals is 10 cm. Find the area (in cm2) of the rhombus.
किसी समचतुर्भुज की एक भुजा 13 सेमी. है और इसका एक विकर्ण 10 सेमी. है। समचतुर्भुज का क्षेत्रफल (सेमी2 में) ज्ञात करें।
Question 10:
In alloy A, copper and zinc are in the ratio 4 : 3 and in alloy B, copper and zinc are in the ratio 5 : 2. A and B are taken in the ratio 5 : 6 and a new alloy is formed by melting them. What is approximately the percentage of zinc in this new alloy?
मिश्रधातु A में तांबा और जस्ता 4 : 3 के अनुपात में हैं तथा मिश्रधातु B में तांबा और जस्ता 5: 2 के अनुपात में हैं | A और B को 5 : 6 के अनुपात में लिया जाता है तथा उन्हें पिघलाकर एक नयी मिश्रधातु का निर्माण किया जाता है । इस नयी मिश्रधातु में जस्ता का प्रतिशत लगभग कितना है ?