CHSL Mini Mock Maths (13 June 2024)
Question 1:
In alloy A, copper and zinc are in the ratio 4 : 3 and in alloy B, copper and zinc are in the ratio 5 : 2. A and B are taken in the ratio 5 : 6 and a new alloy is formed by melting them. What is approximately the percentage of zinc in this new alloy?
मिश्रधातु A में तांबा और जस्ता 4 : 3 के अनुपात में हैं तथा मिश्रधातु B में तांबा और जस्ता 5: 2 के अनुपात में हैं | A और B को 5 : 6 के अनुपात में लिया जाता है तथा उन्हें पिघलाकर एक नयी मिश्रधातु का निर्माण किया जाता है । इस नयी मिश्रधातु में जस्ता का प्रतिशत लगभग कितना है ?
Question 2:
Total population of city 6 is 200000 and total population of city 2 is 220000. What is the ratio between educated males of city 2 and educated females of city 6 respectively?
शहर 6 की कुल जनसंख्या 200000 है तथा शहर 2 की कुल जनसंख्या 220000 है। क्रमश: शहर 2 के शिक्षित पुरुषों तथा शहर 6 की शिक्षित महिलाओं के बीच का अनुपात क्या है ?
Question 3:
One side of a rhombus is 13 cm and one of its diagonals is 10 cm. Find the area (in cm2) of the rhombus.
किसी समचतुर्भुज की एक भुजा 13 सेमी. है और इसका एक विकर्ण 10 सेमी. है। समचतुर्भुज का क्षेत्रफल (सेमी2 में) ज्ञात करें।
Question 4:
To do a certain work, X takes 3 times the time taken by Y and Z together to do the same work; And Z takes 4 times the time taken to do Y and X together. All three together can complete the work in 10 days. How much time will X and Z together take to complete the work?
एक निश्चित काम करने के लिए X को, उसी काम को Y और Z को एक साथ मिलकर करने में लगे समय से 3 गुना समय लगता है; और Z को, Y और X को एक साथ मिलकर करने में लगे समय से 4 गुना समय लगता है। तीनों मिलकर काम को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। X और Z को एकसाथ मिलकर काम पूरा करने में कितना समय लगेगा?
Question 5:
If a boat can cover a distance of 250 km downstream in 5 hours and 150 km upstream in the same time, then what distance will a wooden object floating in the river cover in 6 hours?
यदि एक नाव 5 घंटे में धारा के अनुकूल 250 किमी. और उतने ही समय में धारा के प्रतिकूल 150 किमी की दूरी तय कर सकती है, तो नदी में तैरती लकड़ी की वस्तु 6 घंटे में कितनी दूरी तय करेगी ?
Question 6:
A solid cylinder is melted and made into 24 spheres of equal size, whose diameter is 28 cm and height is 7 cm. What is the surface area of each sphere?
एक ठोस बेलन को पिघलाकर समान आकार के 24 गोले बनाए जाते हैं, जिनका व्यास 28 सेमी और ऊंचाई 7 सेमी. है। प्रत्येक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है ? (π = 22/7 लें)
Question 7:
The average number of electronic items sold by a shopkeeper in 2004, 2005, 2006 and 2007 is 18950 and the average number of items sold in 2005, 2006, 2007 and 2008 is 21725. If 12750 items were sold in 2008, find the number of items sold in 2004
एक दुकानदार द्वारा 2004, 2005, 2006 और 2007 में बेची गई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की औसत संख्या 18950 है और 2005, 2006, 2007 और 2008 में बेची गई वस्तुओं की औसत संख्या 21725 है। यदि 2008 में 12750 वस्तुएं बेची गईं, तो 2004 में बेची गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात कीजिए
Question 8:
The ratio of coins of denominations of Rs 1, Rs 2 and Rs 5 in a bag is 4 : 5 : 8. If the total value of these coins is Rs 432, then what is the number of Rs 2 coins?
किसी बैग में 1 रु., 2 रु. और 5 रु. मूल्यवर्ग के सिक्कों का अनुपात 4 : 5 : 8 है। यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य 432 रु. है, तो 2 रु. वाले सिक्कों की संख्या कितनी है ?
Question 9:
Question 10: