CHSL Mini Mock Maths (13 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Total population of city 6 is 200000 and total population of city 2 is 220000. What is the ratio between educated males of city 2 and educated females of city 6 respectively?
शहर 6 की कुल जनसंख्या 200000 है तथा शहर 2 की कुल जनसंख्या 220000 है। क्रमश: शहर 2 के शिक्षित पुरुषों तथा शहर 6 की शिक्षित महिलाओं के बीच का अनुपात क्या है ?
Question 3:
The sum of three consecutive natural numbers divisible by 5 is 225. Which is the largest number among them?
5 से विभाज्य तीन क्रमागत प्राकृत संख्याओं का योग 225 है। उनमें सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है ?
Question 4:
Question 5:
In alloy A, copper and zinc are in the ratio 4 : 3 and in alloy B, copper and zinc are in the ratio 5 : 2. A and B are taken in the ratio 5 : 6 and a new alloy is formed by melting them. What is approximately the percentage of zinc in this new alloy?
मिश्रधातु A में तांबा और जस्ता 4 : 3 के अनुपात में हैं तथा मिश्रधातु B में तांबा और जस्ता 5: 2 के अनुपात में हैं | A और B को 5 : 6 के अनुपात में लिया जाता है तथा उन्हें पिघलाकर एक नयी मिश्रधातु का निर्माण किया जाता है । इस नयी मिश्रधातु में जस्ता का प्रतिशत लगभग कितना है ?
Question 6:
Question 7:
If Y = tan 35°, then find the value of (2 tan 55° + cot 55°).
यदि Y = tan 35° है, तो (2 tan 55° + cot 55°) का मान बताएं।
Question 8:
Question 9:
Two sellers sell an article for Rs.3000. sold at the same marked price. The first seller gives successive discounts of 10% and 15%. Another seller gives successive discounts of 20% and 5%. Find the difference in the selling price of the article under both the discounts.
दो विक्रेता किसी वस्तु को 3000 रु. के समान अंकित मूल्य पर बेचते हैं। पहला विक्रेता 10% और 15% की क्रमागत छूट देता है। दूसरा विक्रेता 20% और 5% की क्रमागत छूट देता है। दोनों छूटों के अंतर्गत वस्तु के विक्रय मूल्य में अंतर ज्ञात करें।
Question 10:
The given bar graph shows the production (in lakh tonnes) of sugar by three different sugar companies P, Q and R from the year 2015 to 2019. Study the bar graph and then answer the given question. Production of sugar by companies P, Q and R from 2015 to 2019.
दिया गया बार ग्राफ वर्ष 2015 से 2019 तक P, Q और R तीन विभिन्न चीनी कंपनियों द्वारा चीनी के उत्पादन ( लाख टन में ) को दर्शाता है। बार ग्राफ का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। P, Q और R कंपनियों द्वारा 2015 से 2019 तक किया जाने वाला चीनी का उत्पादन।
Find the ratio of the average production of sugar by company P from 2015 to 2019 to the average production of sugar by company R from 2015 to 2019.
कंपनी P द्वारा वर्ष 2015 से 2019 तक किए जाने वाले चीनी के औसत उत्पादन का कंपनी R द्वारा वर्ष 2015 से 2019 तक " किए जाने वाले चीनी के औसत उत्पादन से अनुपात ज्ञात करें।