Who has recently overtaken State Bank of India (SBI) to become the most valuable public sector undertaking (PSU)?
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कौन बन गया है?
कैनरा बैंक / Canara Bank
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) / Punjab National Bank (PNB)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) / Bank of Baroda (BOB)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) / Life Insurance Corporation of India (LIC)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 17 जनवरी, 2024 को मार्केट कैप के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) बन गया
पिछले एक साल में एलआईसी के शेयर में 26% की बढ़ोतरी हुई है
Question 2:
Recently, which cricket coach will be given BCCI's CK Nayudu Lifetime Achievement Award 2023?
हाल ही में BCCI का सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 किस क्रिकेट कोच को दिया जायेगा ?
सौरभ गांगुली / Saurabh Ganguly
सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar
राहुल द्रविड़ / Rahul Dravid
रवि शास्त्री / Ravi Shastri
रवि शास्त्री
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार - शुबमन गिल (2023)
कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार - रवि शास्त्री और फारुख इंजीनियर
Question 3:
Which of the following is not the goal of Green Revolution?
निम्नलिखित में से कौन सा हरित क्रांति का लक्ष्य नहीं है?
खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि / Increase in food grain production
सिंचाई का विस्तार / expansion of irrigation
उर्वरकों का प्रयोग / Use of fertilizers
फसल उत्पादकता में वृद्धि / Increase in crop productivity
भारत में हरित क्रांति की शुरुआत 1960 के दशक में भारत को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत के कृषि उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से हुई थी।
Question 4:
Which of the following rules is used to find the direction of the magnetic field associated with a current carrying conductor?
किसी धारावाही चालक से जुड़े चुंबकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से किस नियम का उपयोग किया जाता है?
फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम / Fleming's right hand rule
फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम / Fleming's left hand rule
मैक्सवेल का कॉर्क स्क्रू नियम / Maxwell's cork screw law
बाएं हाथ का नियम / left hand rule
मैक्सवेल का कॉर्क स्क्रू नियम (दाएं हाथ के अंगूठे का नियम) । फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम का उपयोग चुंबकीय क्षेत्र में रखे धारावाही (current carrying) चालक पर कार्य करने वाले बल की दिशा ज्ञात करने के लिए किया जाता है। फ्लेमिंग के दाहिने हाथ के नियम का उपयोग प्रेरित विद्युत धारा की दिशा ज्ञात करने के लिए किया जाता है जब कोई चालक चुंबकीय क्षेत्र में गति करता है।
Question 5:
Sansad Local Area Development Scheme was launched in December ________.
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की शुरुआत दिसंबर ________ में की गयी थी ।
2014
2004
1993
1991
संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) 23 दिसंबर 1993 को भारत सरकार द्वारा तैयार की गई एक योजना है जो संसद सदस्यों (एमपी) को स्थानीय स्तर पर टिकाऊ सामुदायिक संपत्ति बनाने पर जोर देने के सिफारिश के साथ अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों की जरूरत महसूस करने में सक्षम बनाती है।
Question 6:
Recently, which cricket coach will be given BCCI's CK Nayudu Lifetime Achievement Award 2023?
हाल ही में BCCI का सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 किस क्रिकेट कोच को दिया जायेगा ?
रवि शास्त्री / Ravi Shastri
सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar
राहुल द्रविड़ / Rahul Dravid
सौरभ गांगुली / Saurabh Ganguly
रवि शास्त्री
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार - शुबमन गिल (2023)
कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार - रवि शास्त्री और फारुख इंजीनियर
Question 7:
'Amrita Devi Bishnoi National Award is given for:
'अमृता देवी बिश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार किसके लिए दिया जाता है:
वन्यजीव संरक्षण / Wildlife conservation
जैव विविधता संरक्षण / Biodiversity conservation
ऊर्जा संरक्षण / Energy conservation
पर्यावरण संरक्षण / Environment protection
'अमृता देवी बिश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार वन्यजीव संरक्षण के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार अमृता देवी बिश्नोई की याद में दिया गया है, जिनकी मृत्यु 1731 के खेजड़ली नरसंहार में खेजरली, राजस्थान में खेजड़ी के पेड़ों के एक ग्रोव की रक्षा करने की कोशिश में हुई थी।
Question 8:
According to the recent Swachh Survekshan- 2023, which capital city has been awarded the 5-star Garbage Free City (GFC) rating?
हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुसार, किस राजधानी शहर को 5-स्टार कचरा मुक्त शहर (जीएफसी) रेटिंग से सम्मानित किया गया है?
भोपाल / Bhopal
चेन्नई / Chennai
लखनऊ / Luknow
जयपुर / Jaipur
भोपाल
भोपाल को 5-स्टार कचरा मुक्त शहर (जीएफसी) रेटिंग से सम्मानित किया गया है
यह देश में किसी भी राज्य की सबसे स्वच्छ राजधानी बन गया है।
Question 9:
George Yule became the President of which of the following sessions of the Indian National Congress in 1888?
जॉर्ज यूल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1888 में निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में अध्यक्ष बने?
बॉम्बे / Bombay
इलाहाबाद / Allahabad
कलकत्ता / Calcutta
मद्रास / Madras
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन में जॉर्ज यूल 1888 में अध्यक्ष बने। 28 दिसंबर 1885 को बॉम्बे के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई। संस्थापक- ए. ओ. ह्यूम, प्रथम अध्यक्ष - डब्ल्यू. सी बनर्जी (बॉम्बे सत्र) ।
Question 10:
'Revenue Stamp: An Autobiography' has been written by which of the following Indian poets who were prominent figures of Punjabi literature?
' रेवेनुए स्टाम्प : एन ऑटोबायोग्राफी' ( Revenue Stamp : An Autobiography)' निम्नलिखित में से किस भारतीय कवि जो पंजाबी साहित्य की प्रमुख हस्ती थे, द्वारा लिखी गई है?