CHSL Mini Mock General Awareness (07 June 2024)

Question 1:

Which of the following Himalayan peaks is not located in Nepal?

निम्नलिखित में से कौन सी हिमालय की चोटियाँ नेपाल में स्थित नहीं हैं?

  • कामेट / Kamet

  • अन्नपूर्णा / Annapurna

  • मकालु / Makalu

  • माउंट एवरेस्ट / Mount Everest

Question 2:

Which of the following Himalayan peaks is not located in Nepal?

निम्नलिखित में से कौन सी हिमालय की चोटियाँ नेपाल में स्थित नहीं हैं?

  • माउंट एवरेस्ट / Mount Everest

  • अन्नपूर्णा / Annapurna

  • कामेट / Kamet

  • मकालु / Makalu

Question 3:

Which of the following is not the goal of Green Revolution?

निम्नलिखित में से कौन सा हरित क्रांति का लक्ष्य नहीं है?

  • सिंचाई का विस्तार / expansion of irrigation

  • खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि / Increase in food grain production

  • फसल उत्पादकता में वृद्धि / Increase in crop productivity

  • उर्वरकों का प्रयोग / Use of fertilizers

Question 4:

Which tribe of Pakistan performs traditional dance called 'Waziri Dance'?

पाकिस्तान की कौन सी जनजाति 'वज़िरी नृत्य' नामक पारंपरिक नृत्य करती है?

  • सिंधी / Sindhi

  • बलूच / Baloch

  • ब्रहुईस / Bruhuis

  • पश्तून / Pashtun

Question 5:

The most important right among the rights of freedom is ___________.

स्वतंत्रता के अधिकारों में सबसे प्रमुख अधिकार ___________ है।

  • निवारक निरोध / Preventive detention

  • भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार / Right to freedom of speech and expression

  • इकट्ठा होने की आजादी / Freedom of assembly

  • जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार / Right to life and personal liberty

Question 6:

The carbon and energy requirements of an autotrophic organism are met by _________.

एक स्वपोषी जीव की कार्बन और ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति _________ द्वारा की जाती है।

  • प्रकाश संश्लेषण / Photosynthesis

  • ग्लाइकोजनेशन / Glycogenation

  • संचलन / Movement

  • श्वसन / Respiration

Question 7:

Which of the following rules is used to find the direction of the magnetic field associated with a current carrying conductor?

किसी धारावाही चालक से जुड़े चुंबकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से किस नियम का उपयोग किया जाता है?

  • फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम / Fleming's left hand rule

  • फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम / Fleming's right hand rule

  • मैक्सवेल का कॉर्क स्क्रू नियम / Maxwell's cork screw law

  • बाएं हाथ का नियम / left hand rule

Question 8:

Synthetic fibers catch fire easily. However, firemen's uniforms are coated with ___________ plastic to make them fire resistant.

सिंथेटिक फाइबर आसानी से आग पकड़ लेते हैं। हालांकि, फायरमैन की वर्दी को आग प्रतिरोधी बनाने के लिए ___________ प्लास्टिक का लेप होता है।

  • नायलॉन / Nylon

  • एक्रिलिक / Acrylic

  • रेयान / Ryan

  • मेलामाइन / Melamine

Question 9:

'Amrita Devi Bishnoi National Award is given for:

'अमृता देवी बिश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार किसके लिए दिया जाता है:

  • जैव विविधता संरक्षण / Biodiversity conservation

  • ऊर्जा संरक्षण / Energy conservation

  • पर्यावरण संरक्षण / Environment protection

  • वन्यजीव संरक्षण / Wildlife conservation

Question 10:

When is ‘World Braille Day' celebrated every year?

प्रत्येक वर्ष 'विश्व ब्रेल दिवस' कब मनाया जाता है?

  • 4 जनवरी / 4 January

  • 2 जनवरी / 2 January

  • 5 जनवरी / 5 January

  • 3 जनवरी / 3 January

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.