CHSL Mini Mock General Awareness (07 June 2024)

Question 1:

'Revenue Stamp: An Autobiography' has been written by which of the following Indian poets who were prominent figures of Punjabi literature?

' रेवेनुए स्टाम्प : एन ऑटोबायोग्राफी' ( Revenue Stamp : An Autobiography)' निम्नलिखित में से किस भारतीय कवि जो पंजाबी साहित्य की प्रमुख हस्ती थे, द्वारा लिखी गई है?

  • अनवर मसूद / Anwar Masood

  • महाश्वेता देवी / Mahasweta Devi

  • अजीत साहनी / Ajit Sahni

  • अमृता प्रीतम / Amrita Pritam

Question 2:

'Amrita Devi Bishnoi National Award is given for:

'अमृता देवी बिश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार किसके लिए दिया जाता है:

  • पर्यावरण संरक्षण / Environment protection

  • ऊर्जा संरक्षण / Energy conservation

  • जैव विविधता संरक्षण / Biodiversity conservation

  • वन्यजीव संरक्षण / Wildlife conservation

Question 3:

George Yule became the President of which of the following sessions of the Indian National Congress in 1888?

जॉर्ज यूल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1888 में निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में अध्यक्ष बने?

  • मद्रास / Madras

  • इलाहाबाद / Allahabad

  • कलकत्ता / Calcutta

  • बॉम्बे / Bombay

Question 4:

When is ‘World Braille Day' celebrated every year?

प्रत्येक वर्ष 'विश्व ब्रेल दिवस' कब मनाया जाता है?

  • 5 जनवरी / 5 January

  • 2 जनवरी / 2 January

  • 3 जनवरी / 3 January

  • 4 जनवरी / 4 January

Question 5:

Which of the following jurisdiction of the Supreme Court allows it to settle disputes between the Center and the State and between the States?

सर्वोच्च न्यायालय का निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार क्षेत्र इसे केंद्र और राज्य के बीच और राज्यों के बीच विवादों को निपटाने की अनुमति देता है?

  • रिट / Writ

  • मूल / Original

  • सलाहकार / Adviser

  • अपीलीय / Appellative

Question 6:

Which of the following Himalayan peaks is not located in Nepal?

निम्नलिखित में से कौन सी हिमालय की चोटियाँ नेपाल में स्थित नहीं हैं?

  • मकालु / Makalu

  • माउंट एवरेस्ट / Mount Everest

  • अन्नपूर्णा / Annapurna

  • कामेट / Kamet

Question 7:

The carbon and energy requirements of an autotrophic organism are met by _________.

एक स्वपोषी जीव की कार्बन और ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति _________ द्वारा की जाती है।

  • ग्लाइकोजनेशन / Glycogenation

  • प्रकाश संश्लेषण / Photosynthesis

  • संचलन / Movement

  • श्वसन / Respiration

Question 8:

Which of the following is a characteristic of self-help groups?

निम्नलिखित में से क्या स्वयं-सहायता समूह की एक विशेषता है?

  • समूह ऋण वसूली का ध्यान रखता है। / The group takes care of loan recovery

  • इन समूहों को वाणिज्यिक बैंकों के रूप में वर्गीकृत किया गया है। / These groups are classified as commercial banks.

  • ब्याज दरें आम तौर पर अधिक होती हैं। / Interest rates are generally high

  • संपार्श्विक की आवश्यकता होती है। Collateral is required.

Question 9:

Sansad Local Area Development Scheme was launched in December ________.

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की शुरुआत दिसंबर ________ में की गयी थी ।

  • 2004

  • 2014

  • 1993

  • 1991

Question 10:

In which style has the newly constructed Shri Ram Janmabhoomi temple in Ayodhya been constructed recently?

हाल ही में अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किस शैली में किया गया ?

  • द्रविड़ शैली Dravidian style

  • वेसर शैली / Weser style

  • वेस्टर्न शैली Western style

  • नागर शैली Nagara style

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch