CHSL Mini Mock General Awareness (07 June 2024)

Question 1:

The World Badminton Championship event 2026 will be organized by which of the following countries.

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप कार्यक्रम 2026 का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश द्वारा किया जाएगा।

  • चीन / China

  • ऑस्ट्रेलिया / Australia

  • इंडोनेशिया / Indonasia

  • भारत / India

Question 2:

Which of the following jurisdiction of the Supreme Court allows it to settle disputes between the Center and the State and between the States?

सर्वोच्च न्यायालय का निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार क्षेत्र इसे केंद्र और राज्य के बीच और राज्यों के बीच विवादों को निपटाने की अनुमति देता है?

  • अपीलीय / Appellative

  • सलाहकार / Adviser

  • मूल / Original

  • रिट / Writ

Question 3:

Which of the following Himalayan peaks is not located in Nepal?

निम्नलिखित में से कौन सी हिमालय की चोटियाँ नेपाल में स्थित नहीं हैं?

  • कामेट / Kamet

  • माउंट एवरेस्ट / Mount Everest

  • मकालु / Makalu

  • अन्नपूर्णा / Annapurna

Question 4:

Which of the following Himalayan peaks is not located in Nepal?

निम्नलिखित में से कौन सी हिमालय की चोटियाँ नेपाल में स्थित नहीं हैं?

  • मकालु / Makalu

  • कामेट / Kamet

  • अन्नपूर्णा / Annapurna

  • माउंट एवरेस्ट / Mount Everest

Question 5:

The World Badminton Championship event 2026 will be organized by which of the following countries.

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप कार्यक्रम 2026 का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश द्वारा किया जाएगा।

  • चीन / China

  • इंडोनेशिया / Indonasia

  • ऑस्ट्रेलिया / Australia

  • भारत / India

Question 6:

Sansad Local Area Development Scheme was launched in December ________.

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की शुरुआत दिसंबर ________ में की गयी थी ।

  • 2004

  • 2014

  • 1991

  • 1993

Question 7:

'Amrita Devi Bishnoi National Award is given for:

'अमृता देवी बिश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार किसके लिए दिया जाता है:

  • जैव विविधता संरक्षण / Biodiversity conservation

  • वन्यजीव संरक्षण / Wildlife conservation

  • पर्यावरण संरक्षण / Environment protection

  • ऊर्जा संरक्षण / Energy conservation

Question 8:

Synthetic fibers catch fire easily. However, firemen's uniforms are coated with ___________ plastic to make them fire resistant.

सिंथेटिक फाइबर आसानी से आग पकड़ लेते हैं। हालांकि, फायरमैन की वर्दी को आग प्रतिरोधी बनाने के लिए ___________ प्लास्टिक का लेप होता है।

  • रेयान / Ryan

  • मेलामाइन / Melamine

  • नायलॉन / Nylon

  • एक्रिलिक / Acrylic

Question 9:

The most important right among the rights of freedom is ___________.

स्वतंत्रता के अधिकारों में सबसे प्रमुख अधिकार ___________ है।

  • इकट्ठा होने की आजादी / Freedom of assembly

  • जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार / Right to life and personal liberty

  • भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार / Right to freedom of speech and expression

  • निवारक निरोध / Preventive detention

Question 10:

Which of the following institutions of the Government of India has been reporting 'Gross Domestic Product at factor cost and market price'?

भारत सरकार की निम्नलिखित में से कौन सी संस्था 'कारक लागत पर और बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद' रिपोर्ट करती रही है?

  • राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय / National Statistical Office

  • राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन / National Sample Survey Organization

  • नीति आयोग / NITI Aayog

  • भारतीय रिजर्व बैंक / Reserve Bank of India

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.