CHSL Mini Mock General Awareness (07 June 2024)

Question 1:

Which tribe of Pakistan performs traditional dance called 'Waziri Dance'?

पाकिस्तान की कौन सी जनजाति 'वज़िरी नृत्य' नामक पारंपरिक नृत्य करती है?

  • पश्तून / Pashtun

  • ब्रहुईस / Bruhuis

  • बलूच / Baloch

  • सिंधी / Sindhi

Question 2:

According to the recent Swachh Survekshan- 2023, which capital city has been awarded the 5-star Garbage Free City (GFC) rating?

हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुसार, किस राजधानी शहर को 5-स्टार कचरा मुक्त शहर (जीएफसी) रेटिंग से सम्मानित किया गया है?

  • भोपाल / Bhopal

  • जयपुर / Jaipur

  • लखनऊ / Luknow

  • चेन्नई / Chennai

Question 3:

Which of the following types of sacrifices was not offered by kings in ancient India to establish their position?

प्राचीन भारत में राजाओं द्वारा अपनी स्थिति स्थापित करने के लिए निम्नलिखित में से किस प्रकार का बलिदान नहीं दिया गया था?

  • वाजपेय / Vajpayee

  • मुवंडेवेलन / Muvandevelan

  • राजसूय / Rajsuya

  • अश्वमेध / Ashvamedha

Question 4: Chsl Mini Mock General Awareness (07 June 2024) 1

  • सिंधु बेसिन / Indus Basin

  • ब्रह्मपुत्र बेसिन / Brahmaputra Basin

  • महानदी बेसिन / Mahanadi Basin

  • गंगा बेसिन / Ganga Basin

Question 5:

Which of the following rules is used to find the direction of the magnetic field associated with a current carrying conductor?

किसी धारावाही चालक से जुड़े चुंबकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से किस नियम का उपयोग किया जाता है?

  • मैक्सवेल का कॉर्क स्क्रू नियम / Maxwell's cork screw law

  • बाएं हाथ का नियम / left hand rule

  • फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम / Fleming's left hand rule

  • फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम / Fleming's right hand rule

Question 6:

Recently, which cricket coach will be given BCCI's CK Nayudu Lifetime Achievement Award 2023?

हाल ही में BCCI का सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 किस क्रिकेट कोच को दिया जायेगा ?

  • राहुल द्रविड़ / Rahul Dravid

  • सौरभ गांगुली / Saurabh Ganguly

  • सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar

  • रवि शास्त्री / Ravi Shastri

Question 7:

Which of the following institutions of the Government of India has been reporting 'Gross Domestic Product at factor cost and market price'?

भारत सरकार की निम्नलिखित में से कौन सी संस्था 'कारक लागत पर और बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद' रिपोर्ट करती रही है?

  • राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय / National Statistical Office

  • नीति आयोग / NITI Aayog

  • भारतीय रिजर्व बैंक / Reserve Bank of India

  • राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन / National Sample Survey Organization

Question 8:

Sharmila Biswas, who was awarded the 'Best Choreography Award' by the Ministry of Information and Broadcasting in 1998, represents which of the following classical dances?

शर्मिला विश्वास, जिन्हें 1998 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था, निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य का प्रतिनिधित्व करती हैं?

  • ओडिसी / Odishi

  • मणिपुरी / Manipuri

  • कथकली / Kathakali

  • कथक / Kathak

Question 9:

Who among the following was a goalkeeper of the Indian national football team in the 1980s?

निम्नलिखित में से कौन 1980 के दशक में भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के एक गोलकीपर थे?

  • आइएम विजयन / IM Vijayan

  • गौतम सरकार / Gautam Sarkar

  • अतानु भट्टाचार्य / Atanu Bhattacharya

  • इंदर सिंह / Inder Singh

Question 10:

Who was the Governor General of India during the First Anglo-Sikh War?

प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

  • लॉर्ड हार्डिंग / Lord Hardinge

  • लॉर्ड कार्नवालिस / Lord Cornwallis

  • लॉर्ड डलहौजी / Lord Dalhousie

  • लॉर्ड कैनिंग / Lord Canning

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit