CHSL Mini Mock General Awareness (07 June 2024)

Question 1:

Which of the following rules is used to find the direction of the magnetic field associated with a current carrying conductor?

किसी धारावाही चालक से जुड़े चुंबकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से किस नियम का उपयोग किया जाता है?

  • फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम / Fleming's left hand rule

  • बाएं हाथ का नियम / left hand rule

  • फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम / Fleming's right hand rule

  • मैक्सवेल का कॉर्क स्क्रू नियम / Maxwell's cork screw law

Question 2:

Sansad Local Area Development Scheme was launched in December ________.

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की शुरुआत दिसंबर ________ में की गयी थी ।

  • 2004

  • 1993

  • 2014

  • 1991

Question 3:

Sansad Local Area Development Scheme was launched in December ________.

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की शुरुआत दिसंबर ________ में की गयी थी ।

  • 1993

  • 2004

  • 1991

  • 2014

Question 4:

Which of the following is not the goal of Green Revolution?

निम्नलिखित में से कौन सा हरित क्रांति का लक्ष्य नहीं है?

  • उर्वरकों का प्रयोग / Use of fertilizers

  • फसल उत्पादकता में वृद्धि / Increase in crop productivity

  • खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि / Increase in food grain production

  • सिंचाई का विस्तार / expansion of irrigation

Question 5:

Which of the following types of sacrifices was not offered by kings in ancient India to establish their position?

प्राचीन भारत में राजाओं द्वारा अपनी स्थिति स्थापित करने के लिए निम्नलिखित में से किस प्रकार का बलिदान नहीं दिया गया था?

  • मुवंडेवेलन / Muvandevelan

  • अश्वमेध / Ashvamedha

  • वाजपेय / Vajpayee

  • राजसूय / Rajsuya

Question 6:

Recently, which cricket coach will be given BCCI's CK Nayudu Lifetime Achievement Award 2023?

हाल ही में BCCI का सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 किस क्रिकेट कोच को दिया जायेगा ?

  • सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar

  • सौरभ गांगुली / Saurabh Ganguly

  • रवि शास्त्री / Ravi Shastri

  • राहुल द्रविड़ / Rahul Dravid

Question 7:

Sansad Local Area Development Scheme was launched in December ________.

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की शुरुआत दिसंबर ________ में की गयी थी ।

  • 2004

  • 2014

  • 1993

  • 1991

Question 8:

The most important right among the rights of freedom is ___________.

स्वतंत्रता के अधिकारों में सबसे प्रमुख अधिकार ___________ है।

  • जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार / Right to life and personal liberty

  • निवारक निरोध / Preventive detention

  • भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार / Right to freedom of speech and expression

  • इकट्ठा होने की आजादी / Freedom of assembly

Question 9:

The carbon and energy requirements of an autotrophic organism are met by _________.

एक स्वपोषी जीव की कार्बन और ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति _________ द्वारा की जाती है।

  • ग्लाइकोजनेशन / Glycogenation

  • प्रकाश संश्लेषण / Photosynthesis

  • संचलन / Movement

  • श्वसन / Respiration

Question 10:

Who was the Governor General of India during the First Anglo-Sikh War?

प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

  • लॉर्ड डलहौजी / Lord Dalhousie

  • लॉर्ड कार्नवालिस / Lord Cornwallis

  • लॉर्ड हार्डिंग / Lord Hardinge

  • लॉर्ड कैनिंग / Lord Canning

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.