CHSL Mini Mock General Awareness (07 June 2024)

Question 1:

The most important right among the rights of freedom is ___________.

स्वतंत्रता के अधिकारों में सबसे प्रमुख अधिकार ___________ है।

  • निवारक निरोध / Preventive detention

  • जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार / Right to life and personal liberty

  • इकट्ठा होने की आजादी / Freedom of assembly

  • भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार / Right to freedom of speech and expression

Question 2:

Which of the following is not the goal of Green Revolution?

निम्नलिखित में से कौन सा हरित क्रांति का लक्ष्य नहीं है?

  • सिंचाई का विस्तार / expansion of irrigation

  • उर्वरकों का प्रयोग / Use of fertilizers

  • फसल उत्पादकता में वृद्धि / Increase in crop productivity

  • खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि / Increase in food grain production

Question 3:

Synthetic fibers catch fire easily. However, firemen's uniforms are coated with ___________ plastic to make them fire resistant.

सिंथेटिक फाइबर आसानी से आग पकड़ लेते हैं। हालांकि, फायरमैन की वर्दी को आग प्रतिरोधी बनाने के लिए ___________ प्लास्टिक का लेप होता है।

  • नायलॉन / Nylon

  • रेयान / Ryan

  • मेलामाइन / Melamine

  • एक्रिलिक / Acrylic

Question 4:

Who has recently overtaken State Bank of India (SBI) to become the most valuable public sector undertaking (PSU)?

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कौन बन गया है?

  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) / Life Insurance Corporation of India (LIC)

  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) / Bank of Baroda (BOB)

  • कैनरा बैंक / Canara Bank

  • पंजाब नैशनल बैंक (PNB) / Punjab National Bank (PNB)

Question 5:

The World Badminton Championship event 2026 will be organized by which of the following countries.

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप कार्यक्रम 2026 का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश द्वारा किया जाएगा।

  • भारत / India

  • इंडोनेशिया / Indonasia

  • चीन / China

  • ऑस्ट्रेलिया / Australia

Question 6:

'Revenue Stamp: An Autobiography' has been written by which of the following Indian poets who were prominent figures of Punjabi literature?

' रेवेनुए स्टाम्प : एन ऑटोबायोग्राफी' ( Revenue Stamp : An Autobiography)' निम्नलिखित में से किस भारतीय कवि जो पंजाबी साहित्य की प्रमुख हस्ती थे, द्वारा लिखी गई है?

  • अजीत साहनी / Ajit Sahni

  • अनवर मसूद / Anwar Masood

  • अमृता प्रीतम / Amrita Pritam

  • महाश्वेता देवी / Mahasweta Devi

Question 7:

'Amrita Devi Bishnoi National Award is given for:

'अमृता देवी बिश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार किसके लिए दिया जाता है:

  • ऊर्जा संरक्षण / Energy conservation

  • वन्यजीव संरक्षण / Wildlife conservation

  • जैव विविधता संरक्षण / Biodiversity conservation

  • पर्यावरण संरक्षण / Environment protection

Question 8:

George Yule became the President of which of the following sessions of the Indian National Congress in 1888?

जॉर्ज यूल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1888 में निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में अध्यक्ष बने?

  • बॉम्बे / Bombay

  • कलकत्ता / Calcutta

  • इलाहाबाद / Allahabad

  • मद्रास / Madras

Question 9:

When is ‘World Braille Day' celebrated every year?

प्रत्येक वर्ष 'विश्व ब्रेल दिवस' कब मनाया जाता है?

  • 5 जनवरी / 5 January

  • 3 जनवरी / 3 January

  • 4 जनवरी / 4 January

  • 2 जनवरी / 2 January

Question 10:

Which of the following jurisdiction of the Supreme Court allows it to settle disputes between the Center and the State and between the States?

सर्वोच्च न्यायालय का निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार क्षेत्र इसे केंद्र और राज्य के बीच और राज्यों के बीच विवादों को निपटाने की अनुमति देता है?

  • सलाहकार / Adviser

  • मूल / Original

  • रिट / Writ

  • अपीलीय / Appellative

Scroll to Top
Why Students Fail in CTET ? Rajasthan High Court Vacancy Rajasthan Police SI Notification Haryana CET 2025 Admit Card UP Polytechnic Phase 1 Last Chance