Daily Current Affairs 2025
11 March Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर परिसर की आधारशिला कहाँ रखी गई है? नोएडा
- हाल ही में, मार्क कार्नी को किस देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है? कनाडा
- हाल ही में किस फिल्म ने IIFA अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवार्ड जीता है? लापता लेडीज
- हाल ही में CISF का 56वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है? 10 मार्च
- हाल ही में महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग का 69वां सत्र कहाँ शुरू हुआ है? न्यूयॉर्क
- हाल ही में, संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘खंजर-XII’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? किर्गिस्तान
- हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे? न्यूजीलैंड
- हाल ही में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा? मुंबई
- हाल ही में, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन 2025 पर तीसरी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किसने किया? जगत प्रकाश नड्डा
- हाल ही में ‘शाश्वत मिथिला महोत्सव–2025’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है? गांधीनगर
March Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
10 March Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 किसने जीती है? भारत
- हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी? दिल्ली
- हाल ही में प्रित्जकर पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया जाएगा? लियू जियाकुन
- हाल ही में चर्चा में रहा "पलावन द्वीप" कहाँ स्थित है? फिलीपींस
- हाल ही में एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का खिताब किसने जीता है? भारत
- हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय ने ‘सरपंच पति’ संस्कृति के खिलाफ डिजिटल मुहिम किसके साथ मिलकर शुरू किया है? द वायरल फीवर
- हाल ही में भारत ने टी-72 टैंकों के लिए 1000 एचपी इंजन खरीदने के लिए किसके साथ अनुबंध किया है? रूस
- हाल ही में प्रोजेक्ट हिफाजत कहाँ शुरू किया गया है? पंजाब
- हाल ही में पहला शौर्य वेदनम उत्सव कहाँ आयोजित किया गया है? बिहार
- हाल ही में किस फिल्म ने IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवार्ड जीता है? अमर सिंह चमकीला
March Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
08 March Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप का छठा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है? ईरान
- हाल ही में वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे पुराना उल्कापिंड गड्ढा कहाँ खोजा है? ऑस्ट्रेलिया
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है? बारबाडोस
- हाल ही में चक्रवात 'अल्फ्रेड' कहाँ आया है? ऑस्ट्रेलिया
- हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक का नया कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी
- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-भारत खेल उत्कृष्टता फोरम का आयोजन कहाँ किया गया है? गुजरात
- हाल ही में “राइज-रैपिड इम्यूनाइजेशन स्किल एन्हांसमेंट" ऐप कहाँ लॉन्च किया गया है? उत्तर प्रदेश
- क्रिसिल के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत की दर से बढ़ेगी? 6.5%
- हाल ही में 'लाइफटाइम अचीवमेंट इन हॉस्पिटैलिटी एंड एजुकेशन थ्रू टेक्नोलॉजी' पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? डॉ. सुबोर्न बोस
- हाल ही में दिवंगत "रॉन ड्रेपर" का संबंध किस खेल से है? क्रिकेट
07 March Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में SOG ग्रैंडमास्टर सीरीज का ब्रांड मास्टर किसे नियुक्त किया गया है? कोनेरू हम्पी
- हाल ही में अरब लीग शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है? काहिरा
- हाल ही में किस देश के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? ऑस्ट्रेलिया
- हाल ही में अचंत शरत कमल ने किस खेल से संन्यास की घोषणा की है? टेबल टेनिस
- हाल ही में खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? नई दिल्ली
- हाल ही में विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? इटली
- हाल ही में किस देश के क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? बांग्लादेश
- हाल ही में HBTU लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे प्रदान किया गया है? डॉ. दिनेश शाहरा
- हाल ही में चर्चा में रहा शब्द "Neijuan" का अर्थ क्या है? अत्यधिक प्रतिस्पर्धा
- हाल ही में ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल शील्ड किस देश द्वारा विकसित की जा रही है? संयुक्त राज्य अमेरिका
06 March Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में भारतीय नौसेना का कौन सा जहाज श्रीलंका यात्रा के लिए कोलंबो बंदरगाह पहुंचा है? INS कुठार
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों को 5 रुपए में स्थायी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की घोषणा की है? मध्य प्रदेश
- हाल ही में किस देश ने यूक्रेन के लिए वायु रक्षा मिसाइलों के वित्तपोषण हेतु 2 बिलियन डॉलर के नए सौदे की घोषणा की है? ब्रिटेन
- हाल ही में "सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान" का शुभारंभ किसने किया है? पंचायती राज मंत्रालय
- हाल ही में देश में हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक का पहला ट्रायल किसने शुरू किया है? टाटा मोटर्स
- हाल ही में एशियाई योगासन चैंपियनशिप का कौन सा संस्करण आयोजित किया जाएगा? दूसरा
- हाल ही में 2025 बेंगलुरु ओपन एटीपी टेनिस पुरुष एकल खिताब किसने जीता है? ब्रैंडन होल्ट
- हाल ही में आंध्र प्रदेश में हीरो फ्यूचर एनर्जीज के ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है? तिरुपति
- हाल ही में आहार- अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेले का कौन सा संस्करण आयोजित किया जा रहा है? 39वां
- हाल ही में दिवंगत पद्माकर शिवालकर का संबंध किस खेल से है? क्रिकेट
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
05 March Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में किस देश ने 7 चीनी विश्वविद्यालयों पर प्रतिबंध लगाया है? ताइवान
- हाल ही में 30 साल बाद केप गिद्ध कहाँ देखे गए हैं? दक्षिण अफ्रीका
- हाल ही में भारत की पहली डॉल्फिन गणना रिपोर्ट किसने जारी की है? नरेंद्र मोदी
- हाल ही में यमांडू ओरसी ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है? उरुग्वे
- हाल ही में 300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं? विराट कोहली
- हाल ही में किसने टी-90 टैंकों का लाइव फायरिंग अभ्यास पूरा किया है? भारतीय सेना
- हाल ही में नरेंद्र मोदी ने वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया है? गुजरात
- हाल ही में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025’ के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किसने किया? उमर अब्दुल्ला
- हाल ही में रक्षा लेखा महानियंत्रक का कार्यभार किसने संभाला है? डॉ. मयंक शर्मा
- हाल ही में ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ की शुरुआत कहाँ की जायेगी? उत्तराखंड
04 March Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में किस फिल्म ने 2025 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता है? अनोरा
- हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस 2025 कब मनाया गया? 3 मार्च
- हाल ही में भारत के पहले वर्ल्ड पीस सेंटर का उद्घाटन कहाँ किया गया है? गुरुग्राम
- हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है? स्पेन
- हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 किसने जीती है? विदर्भ
- हाल ही में अस्मिता नौकायन लीग में ओवरऑल चैम्पियन कौन सी टीम बनी है? कोचिन क्वींस
- हाल ही में 42वीं राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? भोपाल
- हाल ही में विमोचित "दियासलाई" किसकी आत्मकथा है? कैलाश सत्यार्थी
- हाल ही में किस कंपनी का अंतरिक्ष यान, ब्लू घोस्ट मिशन 1 चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरा है? फायरफ्लाई एयरोस्पेस
- यूनेस्को की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कितने प्रतिशत लोगों को उस भाषा में शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा नहीं है जिसे वे समझते हैं? 40
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
03 March Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूलों में तेलुगु को अनिवार्य विषय घोषित किया है? तेलंगाना
- हाल ही में ‘आत्मा पूजा’ अनुष्ठानों के अवशेष कहाँ मिले हैं? केरल
- हाल ही में डेजर्ट हंट-2025 अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया? राजस्थान
- हाल ही में चर्चा में रहे "युद्धपोत तमाल" का निर्माण कहाँ किया गया है? रूस
- हाल ही में शून्य भेदभाव दिवस 2025 कब मनाया गया? 1 मार्च
- हाल ही में कौन सा देश भारत के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए 16 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश करेगा? ऑस्ट्रेलिया
- हाल ही में “युद्ध नशा विरुद्ध” राज्य स्तरीय तलाशी अभियान कहाँ चलाया गया है? पंजाब
- हाल ही में दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में पुरुष युगल का खिताब किसने जीता है? युकी भांबरी और एलेक्सी पोपिरिन
- हाल ही में किस देश ने अंग्रेजी को अपनी आधिकारिक भाषा घोषित किया है? संयुक्त राज्य अमेरिका
- हाल ही में बेंगलुरु ओपन टेनिस 2025 का पुरुष युगल खिताब किसने जीता है? अनिरुद्ध चंद्रशेखर और रे हो
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
01 March Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का 11वां अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? तुहिन कांता पांडे
- हाल ही में 'भारत कॉलिंग कॉन्फ्रेंस 2025' का उद्घाटन किसने किया? पीयूष गोयल
- हाल ही में भारत में क्रेटेशियस काल के पेड़ का जीवाश्म कहाँ मिला है? झारखंड
- हाल ही में 49वां सिविल लेखा दिवस कब मनाया जाएगा? 1 मार्च
- हाल ही में नेशनल सिटिजन्स पार्टी का गठन कहाँ किया गया है? बांग्लादेश
- हाल ही में 9वें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समिट का उद्घाटन कहाँ किया गया है? ओडिशा
- हाल ही में किसने कोलकाता में शहरी सेवाओं के विस्तार के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है? एशियाई विकास बैंक
- IMF की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में प्रति व्यक्ति जीडीपी के हिसाब से शीर्ष 10 सबसे अमीर देशों की सूची में पहला स्थान किस देश ने हासिल किया? लक्ज़मबर्ग
- हाल ही में 'प्रगति पथ' योजना कहाँ शुरू की जाएगी? कर्नाटक
- हाल ही में चंद्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि कब मनाई गई है? 27 फरवरी
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
28 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में SABA महिला बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का तीसरा संस्करण किसने जीता? भारत
- हाल ही में 'गोल्ड कार्ड' निवेशक वीजा कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा किसने की है? अमेरिका
- हाल ही में पेटीएम ने अपने ऐप में एआई-संचालित खोज को एकीकृत करने के लिए किस के साथ साझेदारी की है? पेरप्लेक्सिटी
- हाल ही में चर्चा में रहा "ओमदुरमान शहर" कहाँ स्थित है? सूडान
- हाल ही में नेवल एंटी-शिप मिसाइल-शॉर्ट रेंज का सफल परीक्षण किसने किया? DRDO
- हाल ही में हिंदी पत्रिका 'सशक्त भारत' के पहले संस्करण का विमोचन किसने किया? राजनाथ सिंह
- हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 कब मनाया जाएगा? 28 फरवरी
- हाल ही में पिंक लेडीज़ कप 2025 में भारतीय महिला फ़ुटबॉल टीम ने कौन सा स्थान हासिल किया? तीसरा
- हाल ही में 2025 सिडनी क्लासिक स्क्वैश खिताब किसने जीता? सौरव घोषाल
- हाल ही में प्रिंस माइकल डिकेड ऑफ एक्शन रोड सेफ्टी अवार्ड से किस देश को सम्मानित किया गया है? भारत
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
27 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में 'सागर कवच' अभ्यास किसने आयोजित किया? भारतीय तटरक्षक बल
- हाल ही में भारत की पहली बायोपॉलिमर विनिर्माण इकाई की आधारशिला कहाँ रखी गई है? उत्तर प्रदेश
- हाल ही में वीर सावरकर की 59वीं पुण्यतिथि कब मनाई गई? 26 फरवरी
- हाल ही में चर्चा में रहा "स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी" क्या है? आनुवंशिक न्यूरोमस्कुलर विकार
- हाल ही में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र का पहला विस्तृत भूवैज्ञानिक मानचित्र किसने तैयार किया है? भारत
- हाल ही में किसने कैफीन को "निगलने पर मनुष्यों के लिए हानिकारक" के रूप में वर्गीकृत किया है? यूरोपीय संघ
- हाल ही में जैविक विविधता पर सम्मेलन के लिए पार्टियों का 16वां सम्मेलन (COP16) फिर से कहाँ शुरू हुआ है? इटली
- हाल ही में जारी नवीनतम आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में किस टीम ने पहला स्थान हासिल किया? भारत
- हाल ही में जारी ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स की रक्षा बजट सूची 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया? चौथा
- हाल ही में एक्सेस नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में किस देश ने सबसे अधिक इंटरनेट शटडाउन आदेश जारी किए? म्यांमार
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel 2025
26 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 की शुरुआत किसने की है? भारतीय रिजर्व बैंक
- हाल ही में 71वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप किसने जीती? सर्विसेज
- हाल ही में जारी शीर्ष 25 पुरुष BWF एकल विश्व रैंकिंग में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्थान हासिल किया? लक्ष्य सेन
- हाल ही में मुख्य चुनाव अधिकारियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा? नई दिल्ली
- भारतीय सौर ऊर्जा निगम ने 200 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए किस राज्य के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? मध्य प्रदेश
- हाल ही में चर्चा में रही "SPHEREx अंतरिक्ष दूरबीन" का संबंध किस से है? नासा
- हाल ही में किस देश के ज़ूरोंग रोवर द्वारा प्राचीन मंगल ग्रह के समुद्र तटों के साक्ष्य का पता लगाया गया है? चीन
- इंडस वैली रिपोर्ट 2025 के अनुसार, कौन सा देश 2024 में विश्व में आईपीओ द्वारा सबसे ज़्यादा फंड जुटाने वाला देश बना है? भारत
- हाल ही में 2025 युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज का पुरुष एकल खिताब किसने जीता? मनराज सिंह
- हाल ही में भारतीय सुपर लीग विनर्स शील्ड 2024-25 किसने जीता? मोहन बागान सुपर जायंट एफसी
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
24 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में विश्व शांति और समझ दिवस 2025 कब मनाया गया? 23 फ़रवरी
- हाल ही में प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव द्वितीय किसे नियुक्त किया गया है? शक्तिकांत दास
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे? मॉरिशस
- हाल ही में किस की अध्यक्ष उर्सुला गर्ट्रूड वॉन डेर लेयेन भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएँगी? यूरोपीय आयोग
- हाल ही में भारत ने लिथियम अन्वेषण के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? अर्जेंटीना
- हाल ही में किस मंत्रालय ने भारत के डिजिटल शासन को मजबूत करने के लिए डिजिटल ब्रांड पहचान मैनुअल लॉन्च किया है? इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय
- लैंसेट के अनुसार, 1990 से 2021 तक भारत में आत्महत्या मृत्यु दर में कितने प्रतिशत की कमी आयी है? 31.5 %
- हाल ही में चर्चा में रहा "माउंट डुकोनो" कहाँ स्थित है? इंडोनेशिया
- हाल ही में NAVDEX 2025 कहाँ आयोजित की गई है? अबू धाबी
- हाल ही में पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की? अमित शाह
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
22 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में किस कंपनी ने भारत की पहली रोड ट्रेन लॉन्च की है? वोल्वो ट्रक्स
- हाल ही में भाषा दिवस 'अमर एकुशे' कहाँ मनाया जा रहा है? बांग्लादेश
- हाल ही में, कौन सा देश विमानन में इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस शुरू करने वाला दूसरा देश बना है? भारत
- स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 कहाँ आयोजित किए जाएंगे? इटली
- हाल ही में पुरुष वनडे में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं? मोहम्मद शमी
- हाल ही में किस भारतीय महिला को 'टाइम्स वुमन ऑफ द ईयर' 2025 सूची में शामिल किया गया है? पूर्णिमा देवी बर्मन
- हाल ही में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया? नरेन्द्र मोदी
- हाल ही में खजुराहो नृत्य महोत्सव का कौन सा संस्करण आयोजित किया जा रहा है? 51वां
- हाल ही में, मिजोरम के पहले स्काईवॉक का उद्घाटन कहाँ किया गया है? आइजोल
- हाल ही में 14वां एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप खिताब किसने जीता? पंकज आडवाणी
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
21 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में, आयुष्मान भारत वय वंदना योजना की शुरुआत कहाँ की गई है? पुडुचेरी
- हाल ही में, 37वां वार्षिक पुष्प शो "वसंत उत्सव" कहाँ आयोजित किया जाएगा? नोएडा
- हाल ही में दिवंगत हुए प्रतुल मुखोपाध्याय का संबंध किस क्षेत्र से था? संगीत
- हाल ही में 'ग्रीन शिपिंग कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन कहाँ किया गया? मुंबई
- 9वीं एशिया आर्थिक वार्ता का आयोजन कहाँ किया गया? महाराष्ट्र
- सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किसने किया? नरेन्द्र मोदी
- हाल ही मे BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया? मनुभाकर
- भातीय सेना ने ‘जल-थल-रक्षा 2025’ नामक सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित किया? गुजरात
- किस केन्द्रीय मंत्री ने 'अपशिष्ट पुनर्चक्रण और जलवायु परिवर्तन 2025' सम्मेलन का उद्घाटन किया? भूपेन्द्र यादव
- हाल ही में किन राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया? अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
20 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- दिल्ली की नई मुख्यमंत्री कौन बनी हैं? रेखा गुप्ता
- हाल ही में, किस राज्य में गुटखा और पान मसाला पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है? झारखंड
- हाल ही में, किस राज्य ने देश की पहली ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर नीति 2025 का अनावरण किया है? मध्य प्रदेश
- हाल ही में, मौसम भवन ओपन आर्ट म्यूजियम का उद्घाटन कहाँ किया गया? नई दिल्ली
- हाल ही में, किस राज्य ने औद्योगिक पार्क और हरित ऊर्जा नीति 2025 को मंजूरी दी है? असम
- हाल ही में, 37वां वार्षिक पुष्प शो "वसंत उत्सव" कहाँ आयोजित किया जाएगा? नोएडा
- हाल ही में, कौन सा देश भारत से छोटी दूरी की आकाश मिसाइल खरीदेगा? फिलीपींस
- हाल ही में, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का 22वां स्थापना दिवस कब मनाया गया? 19 फरवरी
- हाल ही में, चालुक्य युग के कन्नड़ शिलालेख कहाँ मिले हैं? तेलंगाना
- हाल ही में चर्चा में रहा "सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व" कहाँ स्थित है? ओडिशा
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
19 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में, भारत का नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है? ज्ञानेश कुमार
- हाल ही में, सबसे पुराना जुरासिक पक्षी जीवाश्म कहाँ मिला है? चीन
- हाल ही में, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं? बाबर आजम
- हाल ही में, एमएसएमई के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना की शुरूआत किसने की है? निर्मला सीतारमण
- हाल ही में पुरुषों की 3000 मीटर इनडोर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड किसने बनाया है? गुलवीर सिंह
- हाल ही में, किस राज्य सरकार ने नर नीलगाय को मारने की अनुमति दी है? हरियाणा
- हाल ही में, मलेशिया खाद्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव-2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है? नई दिल्ली
- हाल ही में, रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन पोर्टल किसने लॉन्च किया है? SEBI
- हाल ही में किस भारतीय को यूनाइटेड किंगडम द्वारा मानद नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है? एन चंद्रशेखरन
- हाल ही में, “विज्ञान में अधिक महिलाओं वाले विश्व की कल्पना करें” अभियान किसने शुरू किया है? यूनेस्को
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
18 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में, भारतीय नौसेना का कौन सा जहाज नौसैनिक अभ्यास कोमोडो में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया पहुँचा? INS शार्दुल
- हाल ही में, टेक ट्रायम्फ सीजन 3 किसने लॉन्च किया है? सूचना और प्रसारण मंत्रालय
- हाल ही में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? चरनजोत सिंह नंदा
- हाल ही में, ‘हर खेत-स्वस्थ खेत’ अभियान कहाँ शुरू किया गया है? हरियाणा
- हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “द न्यू आइकन: सावरकर एंड द फैक्ट्स” के लेखक कौन हैं? अरुण शौरी
- हाल ही में, ‘आदि महोत्सव 2025’ का उद्घाटन किसने किया? द्रौपदी मुर्मु
- हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग का कौन सा संस्करण आयोजित किया जाएगा? 18वां
- हाल ही में, जे. सी. बोस अनुदान योजना शुरू करने की घोषणा किसने की है? राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन
- हाल ही में, किस संस्थान ने कृषि उपज को संरक्षित करने के लिए सौर निर्जलीकरण तकनीक विकसित की है? IIT कानपुर
- बाफ्टा फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता? एड्रियन ब्रॉडी
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
17 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में ‘डोनेट ऑर्गन्स, सेव लाइव्स’ पहल की शुरुआत किसके द्वारा की गई है? ICC
- पहले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स 2027 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? सऊदी अरब
- 2025 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा? ब्राज़ील
- 10वां अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है? बेंगलुरु
- हाल ही में चर्चा में रहे "खोन नृत्य" का संबंध किस देश से है? थाईलैंड
- स्पोर्टिको की सूची के अनुसार, 2024 के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट कौन हैं? क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- हाल ही में, दिल्ली पुलिस का 78वां स्थापना दिवस कब मनाया गया? 16 फरवरी
- हाल ही में, बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने वाला तीसरा भारतीय ब्रांड कौन सा बना है? माज़ा
- हाल ही में, 2025 बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता? इंडोनेशिया
- हाल ही में, चौथे नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है? जर्मनी
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
13 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025
- हाल ही में, 2025 फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट कहाँ आयोजित किया जा रहा है? जर्मनी
- हाल ही में ऑपरेशन डेविल हंट कहाँ शुरू किया गया है? बांग्लादेश
- हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है? रोमानिया
- हाल ही में विश्व यूनानी दिवस 2025 कब मनाया गया? 11 फरवरी
- AI एक्शन शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? भारत
- हाल ही में, संसद में कितनी भाषाओं में अनुवाद सेवाओं के विस्तार की घोषणा की गई है? 6
- हाल ही में, कॉन्स्टेंटाइन तासौलस को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है? ग्रीस
- हाल ही में, 2025 पैरा तीरंदाजी एशिया कप में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया? पहला
- 39वें राष्ट्रीय खेल कहाँ आयोजित किये जायेंगे? मेघालय
- हाल ही में, विश्व रेडियो दिवस 2025 कब मनाया जाएगा? 13 फरवरी
Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel
Daily Current Affairs-2023
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर परिसर की आधारशिला नोएडा में रखी गई है|
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा सेक्टर 145 में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर परिसर (Microsoft’s India Development Centre campus) की आधारशिला रखी है| नया परिसर 15 एकड़ में फैला होगा और इसमें 1.1 मिलियन वर्ग फीट का निर्मित क्षेत्र होगा|
यह केंद्र एआई उन्नति, क्लाउड और सुरक्षा (AI advancement, cloud and security) पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह माइक्रोसॉफ्ट का इंडिया डेवलपमेंट सेंटर (Microsoft's India Development Center) उनके मुख्यालय के बाहर रिसर्च एंड डेवलपमेंट का सबसे बड़ा सेंटर होगा|
उद्देश्य : भारत के एआई क्षेत्र को बढ़ावा देना
मार्क कार्नी को कनाडा का नया प्रधानमंत्री चुना गया है|
सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी (Liberal Party) ने मार्क कार्नी (Mark Carney) को कनाडा (Canada) का नया प्रधानमंत्री चुना है| वह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की जगह लेंगे, जिन्होंने जनवरी में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी| उन्होनें पहले बैंक ऑफ कनाडा (Bank of Canada) के गवर्नर के रूप में कार्य किया और बाद में 2013 में बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) का नेतृत्व करने वाले पहले गैर-नागरिक (non-citizen) बने|
हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2027 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में लगभग 2.3 मिलियन ने नौकरियां उपलब्ध होने का अनुमान है|
बेन एंड कंपनी की रिपोर्ट (Bain & Company report) के अनुसार, भारत में 2027 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence (AI) sector) क्षेत्र में 2.3 मिलियन से अधिक नौकरियां उपलब्ध होने का अनुमान है| रिपोर्ट से पता चला है कि मौजूदा प्रतिभाओं को पुनः प्रशिक्षित (retraining and upskilling) करना और उनका कौशल बढ़ाना देश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है| भारत में एआई प्रतिभा पूल लगभग 1.2 मिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे 1 मिलियन से अधिक श्रमिकों को पुनः कौशल प्रदान करने का अवसर मिलेगा|
इंडिगो एयरलाइंस को सीट क्षमता के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली एयरलाइन के रूप में मान्यता दी गई है|
दुनिया की 20 शीर्ष एयरलाइनों (The world's top 20 airlines) पर आधारित आधिकारिक एयरलाइन गाइड (Official Airline Guide OAG) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) सीट क्षमता (seat capacity) के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली एयरलाइन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2024 में 10.1% बढ़ी है| यह केवल कतर एयरवेज (Qatar Airways) से पीछे है, जो इसी अवधि में 10.4% की दर से थोड़ा तेज गति से बढ़ी है|
लापता लेडीज को फिल्म ने IIFA अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवार्ड जीता है|
IIFA अवार्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025) का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर, राजस्थान में किया गया| इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (International Indian Film Academy IIFA) की रजत जयंती (silver jubilee) मनाई गई हैं|
IIFA अवार्ड्स 2025 विजेताओं की सूची:
IIFA Awards 2025 Winners List:
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best movie): लापता लेडीज
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (Best Director r): किरण राव (लापता लेडीज)
मुख्य अभिनेता (Main Actor): कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
मुख्य अभिनेत्री (lead actress): नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
सहायक अभिनेत्री (supporting Actress): जानकी बोदीवाला (शैतान)
सहायक अभिनेता (supporting Actor): रवि किशन (लापता लेडीज़)
CISF का 56वां स्थापना दिवस 10 मार्च को मनाया गया है|
भारतीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force (CISF) Raising Day) का 56वां स्थापना दिवस 10 मार्च, 2025 को मनाया गया है| केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ने तमिलनाडु के थक्कोलम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया| केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) संघ का सैन्य बल (Union’s military force) है, जिसकी स्थापना संसद के एक अधिनियम 1968 (Act of Parliament in 1968) द्वारा 10 मार्च 1969 में हुई थी|
महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग का 69वां सत्र न्यूयॉर्क में शुरू हुआ है|
महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग (United Nations Commission on the Status of Women CSW) का 69वां सत्र, 10 से 21 मार्च तक न्यूयॉर्क (New York) में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (UN Headquarters) में आयोजित किया जा रहा है| इस सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल (Indian Delegation) का नेतृत्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री (Leadership Union Minister for Women and Child Development) अन्नपूर्णा देवी करेंगी| यह सत्र लैंगिक समानता (gender equality) और महिला सशक्तिकरण (empowerment of women) प्राप्त करने में वैश्विक प्रगति पर केंद्रित होगा, जो बीजिंग घोषणा और कार्रवाई मंच (Beijing Declaration and Platform for Action) की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है|
संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘खंजर-XII’ का आयोजन किर्गिस्तान में किया जा रहा है|
भारत-किर्गिस्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर-XII (India-Kyrgyzstan Joint Special Forces Exercise Khanjar-XII) का 12वां संस्करण 10 मार्च से 23 मार्च 2025 तक किर्गिस्तान में आयोजित किया जा रहा है|
उद्देश्य : शहरी और पहाड़ी इलाकों में आतंकरोधी और विशेष बल परिचालन में अनुभवों और सर्वोत्तम तरीकों का आदान-प्रदान करना
भारतीय टुकडी का प्रतिनिधित्व पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल (Parachute Regiment (Special Forces)) के सैनिक कर रहे हैं तथा किर्गिज़स्तान दल का प्रतिनिधित्व किर्गिज़ स्कॉर्पियन ब्रिगेड (Kyrgyz Scorpion Brigade) कर रही है|
अभ्यास खंजर एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत 2011 में हुई थी|
अभ्यास खंजर का 11 वां संस्करण जनवरी, 2024 में हिमाचल प्रदेश, भारत में आयोजित किया गया था।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे|
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन (New Zealand PM Christopher Luxon) एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल (high-level delegation) के साथ 16 मार्च से 20 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे| वह 17 मार्च को 10वें रायसीना डायलॉग 2025 (10th Raisina Dialogue 2025) के उद्घाटन सत्र (opening session) में मुख्य अतिथि (Chief Guest) के रूप में शामिल होंगे और प्रमुख व्याख्यान देंगे|
वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 में शीर्ष स्थान बुर्किना फासो ने हासिल किया है|
इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस (Institute of Economics and Peace (IEP)) द्वारा प्रकाशित 12वें वार्षिक वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (Global Terrorism Index (GTI) 2025) 2025 में बुर्किना फासो (Burkina Faso) ने 163 में पहला स्थान हासिल किया है|
दूसरा स्थान (2nd place) : पकिस्तान Pakistan
तीसरा स्थान: (third plac:) सीरिया Syria
चौथा स्थान (माली Mali
पांचवां स्थान (Fifth place): नाइजर: Niger
इस सूचकांक में भारत 14 वें स्थान पर हैं|
अमर सिंह चमकीला फिल्म ने IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवार्ड जीता है|
IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 (IIFA Digital Awards 2025) का आयोजन जयपुर, राजस्थान में किया गया| इस कार्यक्रम की मेज़बानी विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने की| ये पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (International Indian Film Academy IIFA) के रजत जयंती (silver jubilee) समारोह का हिस्सा हैं|
IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 विजेताओं की सूची:
IIFA Digital Awards 2025 Winners List:
फिल्म श्रेणी (Film Category) में:
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best movie): अमर सिंह चमकीला
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन (Best Direction): इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
मुख्य अभिनेता (Main Actor): विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
मुख्य अभिनेत्री (Lead actress): कृति सेनोन (दो पत्ती)
सीरीज श्रेणी (Series Category) में:
सर्वश्रेष्ठ सीरीज (Best Series): पंचायत सीजन 3
मुख्य अभिनेता (Main Actor): जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3
मुख्य अभिनेत्री (Lead actress): श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन (Best Direction): दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3
दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी|
दिल्ली सरकार ने गरीब परिवारों की महिलाओं (women from poor families) को प्रत्येक माह 2,500 रुपये की सहायता प्रदान करने के लिए महिला समृद्धि योजना (Mahila Samridhi Yojana) को मंजूरी दी| इसके लिए 5,100 करोड़ रुपये आवंटित (allocated) किए गए है| इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है, जिसमें वरिष्ठ मंत्री आशीष सूद, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा भी शामिल है|
प्रित्जकर पुरस्कार 2025 से लियू जियाकुन को सम्मानित किया जाएगा|
चीनी वास्तुकार और उपन्यासकार लियू जियाकुन (Chinese architect and novelist Liu Jiakun) को प्रित्जकर पुरस्कार 2025 (Pritzker Prize 2025) से सम्मानित किया जाएगा| वह 2012 में वांग शू (Wang Shu) के बाद लियू यह सम्मान पाने वाले दूसरे चीनी व्यक्ति बन गए है. इस से पहले चीनी-अमेरिकी वास्तुकार आईएम पेई (Chinese-American architect IM Pei) ने भी यह पुरस्कार हासिल किया था| लियू वार्षिक प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार (Liu Annual Pritzker Architecture Prize) के 54वें विजेता हैं, जिसे अंतरराष्ट्रीय वास्तुकला (International Architecture) में सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार माना जाता है| प्रित्जकर पुरस्कार को ‘वास्तुकला का नोबेल (Nobel of architecture)’ भी कहा जाता है|
मत्स्य पालन स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन हैदराबाद में किया गया है|
मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय (Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying) के अंतर्गत मत्स्यपालन विभाग ने 8 मार्च को हैदराबाद, तेलंगाना में मत्स्यपालन स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2.0 (Fisheries Startup Conclave 2.0) आयोजित किया| इसका उद्घाटन केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री (Minister of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying) राजीव रंजन सिंह ने किया| स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2.0 में राष्ट्रीय मत्स्य पालन डिजिटल प्लेटफॉर्म (National Fisheries Digital Platform (NFDP) mobile app) मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया| जिसका उद्देश्य मत्स्य पालन से संबंधित सेवाओं और संसाधनों तक डिजिटल पहुंच को सुव्यवस्थित करना है|
भारत की पहली एआई-संचालित सौर विनिर्माण लाइन का शुभारंभ गुजरात में किया गया है|
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (Union Minister for New and Renewable Energy) प्रहलाद जोशी ने गुजरात के सूरत के कोसांबा में गोल्डी सोलर (Goldi Solar's facility) की नवनिर्मित सुविधा में भारत की पहली एआई-संचालित सौर विनिर्माण लाइन (AI-powered solar manufacturing line) का शुभारंभ किया है|
उद्देश्य : सौर विनिर्माण में सटीकता, मापनीयता (scalability) और दक्षता में सुधार करना
14 गीगावॉट की उत्पादन क्षमता के लिए डिज़ाइन किए गए इस प्लांट में कई ग्राउंडब्रेकिंग तकनीकें हैं, जिनमें एआई-संचालित हाई-स्पीड स्ट्रिंगर्स (AI-powered high-speed stringers) शामिल हैं जो प्रति घंटे 10,000 सेल का उत्पादन करने में सक्षम हैं|
चर्चा में रहा "पलावन द्वीप" फिलीपींस में स्थित है|
फिलीपींस (Philippines) ने चीन (China) के उस दावे को खारिज कर दिया है कि जिसमें पलावन द्वीप (Palawan Island) को चीन का हिस्सा बताया गया है| फिलीपींस की राष्ट्रीय समुद्री परिषद (National Maritime Council) ने कहा कि द्वीप की उत्पत्ति या स्वामित्व के बारे में चीन के दावों का समर्थन करने वाला कोई ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं है| कई चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Chinese social media platforms) ने दावा किया है कि पलावन द्वीप वास्तव में झेंग हे द्वीप (Zheng He Island) था, जिसका नाम एक प्रसिद्ध प्राचीन चीनी खोजकर्ता (Famous Ancient Chinese Explorers) के नाम पर रखा गया था और यह अतीत में चीन का हिस्सा था|
भारतीय कंपनी EPHL ने ज़ोरावर लाइट टैंक कार्यक्रम के लिए बुर्ज बनाने के लिए जॉन कॉकरिल डिफेंस कंपनी के साथ एक संयुक्त उद्यम गठित किया है|
पुणे में स्थित कंपनी इलेक्ट्रो न्यूमैटिक्स एंड हाइड्रोलिक्स लिमिटेड (Electro Pneumatics & Hydraulics Ltd (EPHL)) ने भारतीय सेना के जोरावर लाइट टैंक कार्यक्रम (Indian Army's Zoravar light tank programme) के लिए टर्रेट (बुर्ज) (turrets) बनाने के लिए बेल्जियम में स्थित रक्षा कंपनी जॉन कॉकरिल डिफेंस (John Cockerill Defence) के साथ एक संयुक्त उद्यम गठित किया है|
टर्रेट/ बुर्ज: एक घूमने वाला, भारी बख्तरबंद ढांचा (heavily armoured structure) है जो टैंक के ऊपर लगा होता है। यह बंदूक की नली को टैंक की मुख्य संरचना से जोड़ता है|
एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का खिताब भारत ने जीता है|
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ईरान (Iran) को 32-25 से हराकर 2025 एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप (Asian Women's Kabaddi Championship) का छठा संस्करण जीता है|
यह भारतीय टीम का पांचवां एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप खिताब (5th Asian Women's Kabaddi Championship) है|
पंचायती राज मंत्रालय ने ‘सरपंच पति’ संस्कृति के खिलाफ डिजिटल मुहिम द वायरल फीवर के साथ मिलकर शुरू किया है|
पंचायती राज मंत्रालय ने ग्रामीण शासन में महिलाओं के वास्तविक नेतृत्व को बढ़ावा देने और “सरपंच पति” संस्कृति (“Sarpanch Pati” culture) को खत्म करने के लिए एक डिजिटल अभियान (digital campaign) की शुरुआत की है| इस अभियान के तहत, मंत्रालय ने द वायरल फीवर (The Viral Fever TVF) के साथ मिलकर डिजिटल सामग्री तैयार की है, जो पंचायत व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका को लेकर जागरूकता बढ़ाएगी|
भारत ने टी-72 टैंकों के लिए 1000 एचपी इंजन खरीदने के लिए रूस के साथ अनुबंध किया है|
उत्तर प्रदेश में बच्चों के नियमित टीकाकरण (Routine vaccinations) को भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के T-72 टैंकों के लिए 1000 हॉर्स (HP) पावर इंजन (1000 horsepower engines) खरीदने के लिए रूस के रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (Russia's Rosoboronexport) के साथ 248 मिलियन डॉलर का अनुबंध (contract) किया है| इस सौदे में रोसोबोरोनएक्सपोर्ट से आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (Armored Vehicles Nigam Limited from Rosoboronexport) (हैवी व्हीकल फैक्ट्री (Armoured Vehicles Nigam Limited (Heavy Vehicles Factory)), अवाडी, चेन्नई को ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (Transfer of Technology (ToT)) भी शामिल है|
एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप का छठा संस्करण ईरान में शुरू हुआ है|
2025 एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप (Asian Women's Kabaddi Championship) का छठा संस्करण 6 से 8 मार्च 2025 तक तेहरान, ईरान (Tehran, Iran) में आयोजित किया जा रहा है| भारत ने 2017 में गोरगन, ईरान में एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप (Asian Women's Kabaddi Championship) का 5वां संस्करण जीता था| पहली एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2005 (1st Asian Women's Kabaddi Championship 2005) में हैदराबाद में आयोजित की गई थी| भारत ने पांच में से चार बार यह खिताब जीता है, जबकि दक्षिण कोरिया (South Korea) ने 2016 में एक बार खिताब हासिल किया था| इससे पहले 2007 में एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप (Asian Women's Kabaddi Championship) का आयोजन तेहरान, ईरान में किया गया था|
वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे पुराना उल्कापिंड गड्ढा ऑस्ट्रेलिया में खोजा है|
ऑस्ट्रेलिया के कर्टिन विश्वविद्यालय (Curtin University, Australia) के शोधकर्ताओं ने उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तरी ध्रुव गुंबद क्षेत्र (North Pole dome region in northwestern Australia) में दुनिया का सबसे पुराना उल्कापिंड गड्ढा (meteorite crater) खोजा है, जिसके लगभग 3.47 अरब साल पुराना होने का अनुमान है| इस खोज से पहले, सबसे पुराना प्रभाव गड्ढा 2.2 अरब साल पुराना था, इसलिए यह पृथ्वी पर अब तक का सबसे पुराना ज्ञात गड्ढा है| उत्तरी ध्रुव गड्ढा (North Pole Crater) नामक यह गड्ढा संभवतः 36,000 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से पृथ्वी पर गिरने वाले उल्कापिंड (Meteorite) से बना था, जिससे 100 किलोमीटर से ज़्यादा चौड़ा प्रभाव स्थल बना|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बारबाडोस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बारबाडोस (Barbados) सरकार द्वारा प्रतिष्ठित 'ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस (Honorary Order of Freedom of Barbados)' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार "कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और बहुमूल्य सहायता के सम्मान में" दिया गया है| विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री (Minister of State for External Affairs and Textiles) पाबित्रा मार्गेरिटा ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बारबाडोस के राष्ट्रपति डेम सैंड्रा मेसन (Barbados President Dame Sandra Mason) द्वारा ब्रिजटाउन, बारबाडोस (Bridgetown, Barbados) में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया है|
चक्रवात 'अल्फ्रेड' ऑस्ट्रेलिया में आया है|
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स और ब्रिस्बेन (New South Wales and Brisbane) में राज्य आपातकालीन सेवा (State Emergency Service) ने चक्रवात अल्फ्रेड (Cyclone Alfred) के देश के पूर्वी तट के करीब पहुंचने पर आपातकालीन चेतावनी जारी की है| पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में हजारों निवासियों (Inhabitants) को अपना स्थान खाली करने का आदेश दिया गया है, क्योंकि चक्रवात अल्फ्रेड (Cyclone Alfred) ने क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की है|
हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 से 2023-24 में भारतीय शहरों में महिलाओं के लिए रोजगार में 10% वृद्धि हुई है|
ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई (Great Lakes Institute of Management, Chennai) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 से 2023-24 तक छह वर्षों में शहरी भारत में महिलाओं का रोजगार (Women's employment) 10% बढ़ा है, जो कामकाजी आयु वर्ग की महिलाओं (15-64 वर्ष) के बीच 28% है| शहरी भारत में महिलाओं (women in urban india) के बीच चालीस वर्ष की आयु की शहरी महिलाओं की रोजगार दर सबसे अधिक है - 2023-24 में 38.3%
हालाँकि, 2023-2024 में 89 मिलियन (8.9 करोड़) से अधिक शहरी भारतीय महिलाएँ श्रम बाजार (labour market) से बाहर रहीं|
2023-24 में 30-49 आयु वर्ग में 97% शहरी पुरुष कार्यरत थे|
भारतीय रिजर्व बैंक का नया कार्यकारी निदेशक डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को नियुक्त किया गया है|
डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) का नया कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त किया गया है|
38वां ‘कान्स इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट’ पा इनियान ने जीता है|
भारतीय ग्रैंडमास्टर (Indian Grandmaster) पा इनियान ने फ्रांस के कान्स (Cannes, France) में हमवतन वी. प्रणेश को हराकर 38वां ‘कान्स इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट (38th ‘Cannes International Open Chess Tournament’)’ जीता|
ऑस्ट्रेलिया-भारत खेल उत्कृष्टता फोरम का आयोजन गुजरात में किया गया है|
ऑस्ट्रेलिया-भारत खेल उत्कृष्टता फोरम (Australia-India Sports Excellence Forum) का आयोजन 5 से 6 मार्च तक गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में किया गया| इसका उद्घाटन केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (Union Minister of State for Youth Affairs and Sports) रक्षा खडसे ने किया|
उद्देश्य : दोनों देशों के बीच ओलिंपिक और पैरालिंपिक बोलियों, प्रतिभा विकास, खेल विज्ञान और इवेंट मैनेजमेंट में सहयोग को मजबूत करना |
नीति आयोग ने फ्रंटियर टेक हब बनाने की घोषणा की है|
नीति आयोग (NITI Aayog) ने भारत को एक टेक केंद्रित देश बनाने के लिए नीति फ्रंटियर टेक हब (NITI Frontier Tech Hub (NITI-FTH)) को लॉन्च किया है, जो कि फ्रंटियर टेक एक्शन टैंक (Frontier Tech Action Tank) होगा|
उद्देश्य : विकसित भारत की दिशा में तेज आर्थिक और सामाजिक विकास (Economic and social development) के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी इनोवेशन और उसके उपयोग को बढ़ाने के लिए देश को सक्षम बनाना
नीति फ्रंटियर टेक हब (NITI-FTH) ने डेटा सुरक्षा परिषद (Data Security Council of India) के साथ साझेदारी में क्वांटम कंप्यूटिंग के तेजी से विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) पर इसके प्रभाव और भारत को अपनी प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक बिन्दुओं (Quantum Computing: National Security Implications & Strategic Preparedness) पर एक रणनीतिक पेपर जारी किया है|
“राइज-रैपिड इम्यूनाइजेशन स्किल एन्हांसमेंट" ऐप उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया गया है|
उत्तर प्रदेश में बच्चों के नियमित टीकाकरण (Routine vaccinations) को बेहतर बनाने और टीकाकरण की निगरानी के लिए “राइज- रैपिड इम्यूनाइजेशन स्किल एन्हांसमेंट" ऐप ("RISE- Rapid Immunization Skill Enhancement" app) लॉन्च किया है| इस ऐप के जरिए स्टाफ नर्स, एएनएम और हेल्थ विजिटर को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जा रहा है|
पहले इस ऐप को देश के 181 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया था, जहां यह सफल रहा| अब इसे पूरे उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में लागू कर दिया गया है|
SOG ग्रैंडमास्टर सीरीज का ब्रांड मास्टर कोनेरू हम्पी को नियुक्त किया गया है|
स्किल ऑनलाइन गेम्स फेडरेशन (Skill Online Games Federation (SOGF)) ने भारत की सबसे कम उम्र की महिला ग्रैंडमास्टर, पद्मश्री पुरस्कार विजेता (Padma Shri Award Winners) कोनेरू हम्पी को SOG ग्रैंडमास्टर सीरीज (SOG Grandmaster Series) का ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) नियुक्त किया है |
अरब लीग शिखर सम्मेलन का आयोजन काहिरा में किया गया है|
आपातकालीन अरब लीग शिखर सम्मेलन (Arab League summit) का आयोजन 4 मार्च को मिस्र की राजधानी काहिरा (Egyptian capital Cairo) में किया गया है| शिखर सम्मेलन में गाजा के पुनर्निर्माण (reconstruction of Gaza) के लिए मिस्र की योजना का समर्थन (Support the plan) किया गया, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि निवासियों को विस्थापित (Residents displaced) नहीं किया जाएगा तथा फिलिस्तीनी मुद्दे के मूल सिद्धांत (Basic Principles) बरकरार रहेंगे| अरब लीग का गठन 22 मार्च, 1945 को काहिरा, मिस्र में किया गया था|
अरब लीग में वर्तमान में 22 सदस्य देश है- अल्जीरिया, बहरीन, कोमोरोस, जिबूती, मिस्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मॉरिटानिया, मोरक्को, ओमान, फिलिस्तीन, कतर, सऊदी अरब, सोमालिया, सूडान, सीरिया, ट्यूनीशिया, संयुक्त अरब अमीरात और यमन |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है|
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Australian cricketer Steve Smith) ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (One Day International cricket) से संन्यास की घोषणा की है| वह टेस्ट और T-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे| उन्होनें ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे (ODI) मैच खेले जिसमें उन्होंने 5800 रन बनाए है|
अचंत शरत कमल ने टेबल टेनिस से संन्यास की घोषणा की है|
भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी (Table tennis player) अचंता शरत कमल ने पेशेवर टेबल टेनिस (professional table tennis) से संन्यास की घोषणा की है| 25 मार्च से 30 मार्च तक चेन्नई में होने वाला WTT (वर्ल्ड टेबल टेनिस) स्टार कंटेंडर (WTT (World Table Tennis) Star Contender) उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा|
उन्हें 2004 में अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया था और वे ITTF प्रो टूर खिताब (ITTF Pro Tour title) हासिल करने वाले पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं|
उन्हें 2019 में पद्म श्री (Padma Shri) और 2022 में भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यान चंद खेल रत्न (Major Dhyan Chand Khel Ratna) से भी सम्मानित किया गया था|
अचंता शरत कमल 10 बार के नेशनल चैंपियन (2003, 2004, 2006, 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2015, 2022) बनें|
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा|
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री (Minister of Youth Affairs and Sports) डॉ. मनसुख मांडविया ने घोषणा की है की खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 (Khelo India Para Games 2025) का आयोजन 20 से 27 मार्च तक नई दिल्ली में किया जाएगा| इसमें लगभग 1,230 पैरा एथलीट (para-athletes) छह विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे| जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 21 से 26 मार्च तक पैरा एथलेटिक्स, पैरा तीरंदाजी और पैरा पावरलिफ्टिंग खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी| इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में 20 से 27 मार्च तक पैरा बैडमिंटन और पैरा टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन होगा| डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 21 से 25 मार्च तक पैरा शूटिंग स्पर्धाओं की मेजबानी करेगा| खेलो इंडिया पैरा गेम्स का पहला संस्करण (First edition of Khelo India Para Games) भी दिसंबर 2023 में दिल्ली में आयोजित किया गया था|
विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2025 का आयोजन इटली में किया जाएगा|
विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2025 (Special Olympics World Winter Games 2025) का आयोजन 7 से 17 मार्च तक इटली के ट्यूरिन (Turin, Italy) में किया जाएगा|
विशेष एथलीट छह खेलों – अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नो शूइंग (alpine skiing, cross-country skiing, floorball, short speed skating, snowboarding and snow shoeing) में प्रतिस्पर्धा करेंगे|
इसमें 49 सदस्यीय भारतीय टीम हिस्सा लेगी- 30 एथलीट, 3 अधिकारी और कोच सहित 16 सहायक कर्मचारी शामिल हैं|
ट्यूरिन 2025 में 100 देशों के लगभग 1,500 एथलीट भाग लेंगे, जो आठ शीतकालीन खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे: अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस-कंट्री स्कीइंग, डांसस्पोर्ट, फिगर स्केटिंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट-ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नोशूइंग|
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स देश का पहला व्यावसायिक चिप कारखाना गुजरात में स्थापित करेगी|
इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (India Semiconductor Mission (ISM)), टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Tata Electronics Private Limited (TEPL)) और टाटा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड (Tata Semiconductor Manufacturing Private Limited (TSMPL)) ने गुजरात के धोलेरा में भारत का पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर कारखाना स्थापित करने के लिए एक राजकोषीय सहायता समझौते (Fiscal Support Agreement (FSA)) पर हस्ताक्षर किए हैं| धोलेरा में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सेमीकंडक्टर फैब में 91,000 करोड़ रुपये से अधिक का कुल निवेश है, जिसकी क्षमता 50,000 वेफर्स स्टार्ट प्रति माह (wafer starts per month (WSPM)) है| इसके लिए 50% राजकोषीय सहायता दी जायेगी|
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2025 को मनाया जाएगा|
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) को महिलाओं के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 8 मार्च को मनाया जाता है|
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 थीम: "सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए: अधिकार, समानता, सशक्तिकरण (For ALL Women and Girls: Rights. Equality. Empowerment)"
इसके अलावा, वर्ष 2025 बीजिंग घोषणापत्र और कार्रवाई (Manifesto and action) के लिए मंच (Beijing Declaration and Platform for Action) की 30वीं वर्षगांठ है. यह दस्तावेज़ दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों के लिए सबसे प्रगतिशील और व्यापक (Progressive and comprehensive) रूप से समर्थित ब्लूप्रिंट है|
बांग्लादेश के क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है|
बांग्लादेश के क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम (Bangladeshi cricketer Mushfiqur Rahim) ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (One Day International cricket) से संन्यास की घोषणा की है| हालंकि वह टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व (Representation) करना जारी रखेंगे|
चर्चा में रहा "रुशिकोंडा बीच" आंध्र प्रदेश में स्थित है|
विशाखापत्तनम में रुशिकोंडा बीच (Rushikonda Beach in Visakhapatnam) का ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन (Blue Flag Certification) रखरखाव, भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण से संबंधित मुद्दों के कारण अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है|
4 मार्च को रॉयल लाइफ सेविंग सोसाइटी (Royal Life Saving Society) द्वारा आयोजित सुरक्षा ऑडिट (safety audit) के पूरा होने के बाद ब्लू फ्लैग स्थिति को जल्द ही बहाल किए जाने की संभावना है|
ब्लू फ्लैग प्रमाणन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इको-लेबल (eco-label) है, जो फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन (Foundation for Environmental Education (FEE)) द्वारा समुद्र तटों, मरीनाओं और टिकाऊ नौकायन पर्यटन संचालकों को प्रदान किया जाता है|
भारतीय नौसेना का INS कुठार जहाज श्रीलंका यात्रा के लिए कोलंबो बंदरगाह पहुंचा है|
भारतीय नौसेना (Indian Navy) का जहाज INS कुठार (Indian Naval Ship INS Kuthar) 3 मार्च से 6 मार्च तक तीन दिवसीय श्रीलंका (Sri Lanka) यात्रा के लिए कोलंबो बंदरगाह (Colombo port) पहुंचा है| पूर्वी नौसेना कमान (Eastern Naval Command) के तत्वावधान में पूर्वी बेड़े का पोत आईएनएस कुठार हिंद महासागर क्षेत्र (Indian Ocean Region) में तैनाती के मिशन पर है| भारतीय नौसेना जहाज कुठार एक स्वदेश निर्मित खुखरी श्रेणी का कार्वेट (Khukri class Corvette) है|
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को 5 रुपए में स्थायी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की घोषणा की है|
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन (permanent electricity connection) उपलब्ध कराएगी | राज्य सरकार का लक्ष्य सौर पंपों (solar pumps) के माध्यम से बिजली उत्पादन (electricity production) में किसानों को आत्मनिर्भर (Self-reliance) बनाना है, जिसके तहत अगले तीन वर्षों में 30 लाख ऐसे पंप वितरित (Pumps Delivered) किए जाएंगे. हर साल 10 लाख कनेक्शन (Connections) दिए जाएंगे|
ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए वायु रक्षा मिसाइलों के वित्तपोषण हेतु 2 बिलियन डॉलर के नए सौदे की घोषणा की है|
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (Britain’s Prime Minister Keir Starmer) ने 1.6 बिलियन पाउंड (2 बिलियन डॉलर) के नए सौदे की घोषणा की, जिसके तहत यूक्रेन (Ukraine) निर्यात वित्त (export finance) का उपयोग करके 5,000 वायु-रक्षा मिसाइलें (air-defence missiles) खरीद सकेगा| थेल्स (Thales) यूक्रेन के लिए हल्के-फुल्के बहुउद्देशीय मिसाइलों (Multipurpose missiles) का निर्माण करेगा|
सरकारी ई-मार्केटप्लेस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भादू को नियुक्त किया गया है|
IAS अधिकारी अजय भादू को सरकारी ई-मार्केटप्लेस (Government e Marketplace (GeM)) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) नियुक्त (Appointed) किया गया है|
"सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान" का शुभारंभ पंचायती राज मंत्रालय ने किया है|
पंचायती राज मंत्रालय (Ministry of Panchayati Raj) ने नई दिल्ली में पंचायती राज संस्थाओं (Panchayati Raj Institutions) की महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों की राष्ट्रीय कार्यशाला (National Workshop of Women Elected Representatives of Panchayati Raj Institutions) में “सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान (Sashakt Panchayat-Netri Abhiyan)” का शुभारंभ किया|
"सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान" एक व्यापक और लक्षित क्षमता निर्माण पहल (capacity-building initiative) है जिसका उद्देश्य पूरे देश में पंचायती राज संस्थाओं की महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को मजबूत (Strengthening women elected representatives of Panchayati Raj Institutions) बनाना है|
DRDO ने LCA तेजस विमान के लिए एकीकृत जीवन रक्षक प्रणाली का उच्च ऊंचाई पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया है|
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation (DRDO)) के तहत बेंगलुरु स्थित रक्षा जैव-इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रो मेडिकल प्रयोगशाला (Defence Bio-Engineering & Electro Medical Laboratory (DEBEL)) ने LCA तेजस विमान (LCA Tejas aircraft) के लिए स्वदेशी ऑन-बोर्ड ऑक्सीजन जनरेटिंग सिस्टम (On-Board Oxygen Generating System (OBOGS)) आधारित एकीकृत जीवन समर्थन प्रणाली (Integrated Life Support System (ILSS)) का उच्च ऊंचाई पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया है|
OBOGS-आधारित ILSS एक अत्याधुनिक प्रणाली है जिसे उड़ान के दौरान पायलटों के लिए सांस लेने योग्य ऑक्सीजन (breathable oxygen) उत्पन्न करने और विनियमित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है|
यह प्रणाली पारंपरिक तरल ऑक्सीजन सिलेंडर-आधारित प्रणालियों (traditional liquid oxygen cylinder-based systems) की आवश्यकता को समाप्त करती है, जिससे अधिक दक्षता और सुरक्षा मिलती है|
: देश में हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक का पहला ट्रायल टाटा मोटर्स ने शुरू किया है|
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission) के अनुरूप भारतीय सड़कों पर हाइड्रोजन से चलने वाले भारी-भरकम ट्रकों (hydrogen-powered heavy-duty trucks+) का पहला ट्रायल शुरू किया है|
इस ट्रायल को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (Minister of New and Renewable Energy) प्रहलाद जोशी ने हरी झंडी दिखाई|
ट्रायल का यह चरण 24 महीने तक चलेगा और इसमें अलग-अलग कॉन्फिगरेशन और पेलोड क्षमताओं (configurations and payload capacities) वाले 16 एडवांस्ड हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों (advanced hydrogen-powered vehicles) की लाना शामिल है|
: एशियाई योगासन चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण आयोजित किया जाएगा|
दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप (Asian Yogasana Championship) का आयोजन 29 से 31 मार्च तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा| इसका आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) और योगासन भारत (Yogasana India) के सहयोग से किया जाएगा|
2025 बेंगलुरु ओपन एटीपी टेनिस पुरुष एकल खिताब ब्रैंडन होल्ट ने जीता है|
संयुक्त राज्य अमेरिका के ब्रैंडन होल्ट (Brandon Holt of the United States) ने जापान के शिंटारो मोचिज़ुकी (Shintaro Mochizuki of Japan) को हराकर 2025 बेंगलुरु ओपन एटीपी 125 चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट (2025 Bengaluru Open ATP 125 Challenger tennis tournament) का पुरुष एकल खिताब (Men's Singles title) जीता है|
GRSE लिमिटेड ने अरुणाचल प्रदेश में मॉड्यूलर स्टील ब्रिज के निर्माण के लिए भारतीय सेना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers (GRSE) Ltd) लिमिटेड ने अरुणाचल प्रदेश में 130 फीट लंबे सिंगल लेन मॉड्यूलर (Single Lane Modular (SLM) Steel Bridge) स्टील ब्रिज (70आर) के निर्माण के लिए भारतीय सेना (Indian Army) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है|
ताइवान ने 7 चीनी विश्वविद्यालयों पर प्रतिबंध लगाया है|
ताइवान (Taiwan) ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं (National security concerns) को लेकर चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Chinese Ministry of Industry and Information Technology) से जुड़े सात विश्वविद्यालयों पर प्रतिबंध (sanctions) लगाया है| ताइवान के विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों (Taiwanese universities and research institutions) को इन सात चीनी विश्वविद्यालयों (Chinese Universities) के साथ किसी भी शैक्षणिक गतिविधियों या आदान-प्रदान (Academic activities or exchanges) में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है|
इन सात विश्वविद्यालयों में
- बेइहांग विश्वविद्यालय
- बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- नॉर्थवेस्टर्न पॉलिटेक्निकल यूनिवर्सिटी
- नानजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स
- नानजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- हार्बिन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- हार्बिन इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी शामिल हैं
भारतीय वायुसेना की जगुआर स्क्वाड्रन में स्थायी रूप से नियुक्त होने वाली पहली महिला पायलट तनुष्का सिंह बनी हैं|
फ्लाइंग ऑफिसर तनुष्का सिंह (Flying Officer Tanushka Singh) भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के जगुआर लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन (Jaguar fighter jet squadron) में स्थायी रूप से नियुक्त (Appointed) होने वाली पहली महिला पायलट बन गईं हैं| जगुआर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लिए एक महत्वपूर्ण सामरिक हमला विमान (tactical strike aircraft) है, जो अपनी सटीक हमला क्षमताओं के लिए जाना जाता है|
हाल ही में 30 साल बाद केप गिद्ध दक्षिण अफ्रीका देखे गए हैं|
दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप प्रांत (South Africa's Eastern Cape Province) में माउंटेन ज़ेबरा नेशनल पार्क (Mountain Zebra National Park) के बाहर सिर्फ़ 40 किलोमीटर दूर एक खेत में 85 जंगली केप गिद्ध (wild Cape vultures) देखे गए, जो 30 से ज़्यादा सालों में पहली बार देखा गया है| केप गिद्ध या केप ग्रिफ़ॉन (जिप्स कोप्रोथेरेस) (Cape vulture or Cape griffon (Gyps coprotheres)), जिसे "कोल्बे का गिद्ध (Kolbe's vulture)" भी कहा जाता है, परिवार एक्सीपीट्रिडे (family Accipitridae) में एक पुरानी दुनिया का गिद्ध है| यह दक्षिणी अफ्रीका का स्थानिक (Spatial) है, और मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका, लेसोथो, बोत्सवाना और उत्तरी नामीबिया (South Africa, Lesotho, Botswana, and northern Namibia) के कुछ हिस्सों में रहता है| यह चट्टानों पर घोंसला (nest on the rocks) बनाता है और प्रति वर्ष एक अंडा देता है|
वैश्विक स्तर पर कैंसर की घटनाओं की पूर्ण संख्या के मामले में भारत का तीसरा स्थान है|
ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी (Global Cancer Observatory (GLOBOCAN) 2022 data) 2022 के आंकड़ों के आधार पर, ‘द लैंसेट रीजनल हेल्थ - साउथईस्ट एशिया (The Lancet Regional Health – Southeast Asia)’ में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कैंसर (Cancer on a global scale) की घटनाओं की पूर्ण संख्या के मामले (absolute number of cancer incidences globally) में भारत चीन (China) और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) के बाद तीसरे स्थान पर है| भारत के लिए मृत्यु दर-घटना अनुपात (mortality-to-incidence ratio) (कैंसर की घटनाओं के लिए कैंसर मृत्यु दर का अनुपात ratio of cancer mortalities to cancer incidences) 2022 में 64.47% था, जो कैंसर की सबसे अधिक घटनाओं वाले शीर्ष 10 देशों की तुलना में सबसे अधिक था| इसके बाद इंडोनेशिया (58.66 %), चीन (50.57 &) और रूस (47.34 %) हैं|
भारत की पहली डॉल्फिन गणना रिपोर्ट नरेंद्र मोदी ने जारी की है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गिर नेशनल पार्क (Gir National Park) में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (National Wildlife Board) की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की| इस दौरान उन्होंने देश की पहली नदी डॉल्फिन गणना रिपोर्ट (river dolphin census report) जारी की. रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 6,327 नदी डॉल्फिन है| इसमें आठ राज्यों की 28 नदियों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 8,500 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को कवर किया गया|
यमांडू ओरसी ने उरुग्वे के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है|
यमांडू ओरसी (Yamandú Orsi) ने दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे (South American country Uruguay) के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ (Oath) ली है| यह देश के निवर्तमान रूढ़िवादी (Outgoing Conservatives) राष्ट्रपति लुइस लैकेले पोउ (conservative President Luis Lacalle Pou) द्वारा पांच साल के व्यवधान के बाद उरुग्वे के ब्रॉड फ्रंट (Broad Front) की वापसी का प्रतीक है|
300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली बने हैं|
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच (ODI) खेला. इसी के साथ वह 300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर और दुनिया के 22वें क्रिकेटर बन गए हैं|
इस सूची में भारतीय: सचिन तेंदुलकर (463 वनडे), महेंद्र सिंह धोनी (347 वनडे), राहुल द्रविड़ (340 वनडे), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 वनडे), सौरव गांगुली (308 वनडे), युवराज सिंह (301 वनडे)
भारतीय सेना ने टी-90 टैंकों का लाइव फायरिंग अभ्यास पूरा किया है|
सिक्किम और सिलीगुड़ी कॉरिडोर की रक्षा के लिए जिम्मेदार भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर (Indian Army's Trishakti Corps) ने टी-90 टैंकों (T-90 tanks) की मदद से एक महीने तक चलने वाला लाइव-फायरिंग अभ्यास (month-long live firing exercise) सफलतापूर्वक पूरा किया है|
इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध की तैयारी को बढ़ाना तथा विभिन्न परिचालन परिदृश्यों में बख्तरबंद युद्ध रणनीतियों को मान्य करना था|
इसमें उच्च ऊंचाई वाली युद्ध क्षमताओं (high-altitude warfare capabilities) को मजबूत करने और आधुनिक युद्धक्षेत्र चुनौतियों (Modern battlefield challenges) के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया|
टी-90 टैंक भारतीय सेना के शस्त्रागार में सबसे आधुनिक मुख्य युद्धक टैंकों (battle tanks) में से एक है| यह उन्नत अग्नि नियंत्रण प्रणाली (advanced fire control systems), बेहतर गतिशीलता और बेहतर सुरक्षा से लैस है|
केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम का दर्जा दिया है|
केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC)) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation (IRFC)) को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (Navratna Central Public Sector Enterprise (CPSE)) का प्रतिष्ठित दर्जा दिया है|
CPSE में नवरत्न का दर्जा पाने वाली IRCTC और IRFC क्रमश: 25वीं और 26वीं कंपनी हैं|
IRCTC और IRFC दोनों रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) के तहत आती हैं|
नवरत्न का दर्जा मिलने से दोनों कंपनियों को अधिक वित्तीय स्वायत्तता (Financial autonomy) मिलेगी, जिससे उन्हें सरकार की मंजूरी के बिना 1,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की अनुमति मिलेगी|
नरेंद्र मोदी ने वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का उद्घाटन गुजरात में किया है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र (Vantara Wildlife Rescue, Rehabilitation and Conservation Center) का उद्घाटन किया|
यह संरक्षण केंद्र वन्य जीवों के बचाव और पुनर्वास (rescue and rehabilitation) के लिए बनाया गया है|
वनतारा में 2,000 से अधिक प्रजातियां और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवर (rescued, endangered and threatened animals) रहते हैं|
अनोरा फिल्म ने 2025 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता है|
(97th Academy Awards (Oscars) ceremony) का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया, जिसकी मेजबानी कॉनन ओ’ब्रायन (Conan O’Brien) ने की|
97वें अकादमी पुरस्कार- ऑस्कर 2025 विजेताओं की सूची (97th Academy Awards- Oscars 2025 Winners List):
सर्वश्रेष्ठ फिल्म: एनोरा, सीन बेकर द्वारा निर्देशित (Anora, Directed by Sean Baker)
सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री लघु फिल्म: द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा (The Only Girl in the Orchestra)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट) (Adrien Brody (The Brutalist))
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: माइकी मैडिसन (एनोरा) (Mikey Madison (Enora))
सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म: आई एम स्टिल हियर (I'm Still Here)
सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म: नो अदर लैंड (No Other Land)
विश्व वन्यजीव दिवस 3 मार्च 2025 को मनाया गया|
विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है|
विश्व वन्यजीव दिवस 2025 थीम: "वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और ग्रह में निवेश (Wildlife Conservation Finance: Investing in People and Planet)"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस के अवसर पर जूनागढ़ जिले के सासन गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (National Board for Wildlife) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की|
उद्देश्य : वन्यजीव संरक्षण और उनके आवास के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाना |
भारत के पहले वर्ल्ड पीस सेंटर का उद्घाटन गुरुग्राम में किया गया है|
हरियाणा के गुरुग्राम में भारत के पहले वर्ल्ड पीस सेंटर (विश्व शांति केंद्र) (World Peace Center) का उद्घाटन (Inauguration) किया गया है. इस समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि थे| यह केंद्र जैन आचार्य लोकेश मुनि (Lokesh Muni) के नेतृत्व और अहिंसा विश्व भारती (Leadership and Nonviolence Vishva Bharati) के प्रयासों से स्थापित किया जा रहा है|
उद्देश्य : शांति और सद्भावना को बढ़ावा देना, सामाजिक जिम्मेदारी और सतत विकास को मजबूत करना |
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 स्पेन में आयोजित किया जा रहा है|
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 (Mobile World Congress 2025) का आयोजन 3 मार्च से 6 मार्च तक स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona, Spain) में किया जा रहा है| यह विश्व के सबसे बड़े और प्रभावशाली प्रौद्योगिकी और दूरसंचार कार्यक्रमों (technology and telecommunications events) में से एक है| इसमें भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय संचार मंत्री (Union Minister for Communications) ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे|
रणजी ट्रॉफी 2024-25 विदर्भ ने जीती है|
विदर्भ ने केरल को हराकर तीसरी बार रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) का खिताब जीता है| उन्होंने इससे पहले 2017-18 और 2018-19 सीज़न में भी यह खिताब जीता था|
प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match): दानिश मालेवार, विदर्भ
विदर्भ के हर्ष दुबे ने एक सीजन (season) में सबसे ज्यादा विकेट (wickets), दस मैचों में 69 विकेट, लेकर आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है|
विदर्भ के यश राठौड़ रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है|
अस्मिता नौकायन लीग में ओवरऑल चैम्पियन कोचिन क्वींस टीम बनी है|
कोचिन क्वींस (Cochin Queens) ने पहली अस्मिता नौकायन लीग (Asmita Yachting League) में ओवरआल चैम्पियन (overall champions) का खिताब जीता है. केरल की टीम ने छह स्वर्ण (gold), दो रजत (silver) और एक कांस्य (bronze) पदक जीता|
हैदराबाद क्वींस (Hyderabad Queens) चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रही|
- कोचिन क्वींस ने अंडर 23 वर्ग (Cochin Queens won the Under 23 category) में पांच में से चार स्पर्धायें जीत|
- हैदराबाद क्वींस ने अंडर 19 खिताब और पांच में से तीन स्पर्धायें जीती|
Hyderabad Queens won the Under-19 title and three out of five events
42वीं राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है|
3 मार्च से 7 मार्च तक भोपाल स्थित मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में 42वीं राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप (42nd National Rowing Championship) का आयोजन किया जा रहा है| इस प्रतियोगिता का उद्घाटन (Opening of the competition) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया है|
ALIMCO पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहला सहायक उत्पादन केंद्र त्रिपुरा में स्थापित करेगा|
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Union Ministry of Social Justice and Empowerment) के तहत सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India ALIMCO) पूर्वोत्तर भारत पहला सहायक उत्पादन केंद्र (Auxiliary Production Centre AAPC) त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के पुरबा लक्ष्मीबिल में स्थापित करेगा|
उद्देश्य : पूर्वोत्तर क्षेत्र में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों (Disabled persons and senior citizens in North Eastern Region) के लिए सहायक उपकरण निर्माण और सेवा वितरण (Assistive Device Manufacturing and Service Delivery) को बढ़ावा देना |
विमोचित "दियासलाई" कैलाश सत्यार्थी आत्मकथा है|
संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) के तहत एक स्वायत्त संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (Indira Gandhi National Centre for the Arts (IGNCA)) ने सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन (Satyarthi Movement for Global Compassion) के साथ मिलकर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी (Nobel Peace Prize laureate Kailash Satyarthi) की आत्मकथा दियासलाई (autobiography Diyaslai) पर एक समर्पित चर्चा आयोजित की|
छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025 शौर्य भट्टाचार्य ने जीती है|
दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य ने छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025 (Chhattisgarh Open golf championship 2025) जीती है| इस जीत से वह टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग (TATA Steel PGTI Ranking) में 59वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं|
तेलंगाना सरकार ने स्कूलों में तेलुगु को अनिवार्य विषय घोषित किया है|
तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि 2025-26 शैक्षणिक वर्ष (academic year) से CBSE, ICSE, IB और अन्य संबद्ध संस्थानों सहित सभी बोर्डों के स्कूलों में कक्षा 1 से 10 तक के सभी छात्रों के लिए तेलुगु एक अनिवार्य विषय (compulsory subject) होगा|
‘आत्मा पूजा’ अनुष्ठानों के अवशेष केरल में मिले हैं|
केरल के बेलूर गांव में घर निर्माण के लिए मिट्टी खोदते समय पीतल की कलाकृतियाँ (Brass artefacts) मिलीं है जो 16वीं और 17वीं शताब्दी की सदियों पुरानी 'आत्मा पूजा' अनुष्ठानों से जुड़ी हैं| मिली वस्तुओं में सुअर, हिरण, मुर्गी, केकड़ा, बकरी और साँप जैसे जानवरों की आकृतियाँ हैं। इसके अलावा, धार्मिक और अनुष्ठानिक प्रथाओं (Ritualistic practices) से जुड़ी वस्तुएँ भी मिलीं, जिनमें मालाएँ, हेयरपिन, एक मीटर ऊँचा दीपक, एक तलवार, झंडे के पत्तों की तीन आकृतियाँ, एक त्रिशूल, एक हथौड़ा शामिल हैं|
डेजर्ट हंट-2025 अभ्यास राजस्थान में आयोजित किया गया|
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने 24 से 28 फरवरी 2025 तक वायु सेना स्टेशन, जोधपुर, राजस्थान में एकीकृत त्रि-सेवा विशेष बल अभ्यास डेजर्ट हंट-2025 (integrated Tri-Service Special Forces Exercise Desert Hunt 2025) का आयोजन किया| इसमें भारतीय सेना के विशिष्ट पैरा (विशेष बल), भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो (Marine Commandos) और भारतीय वायु सेना के गरुड़ (Garud) (विशेष बल) ने एक कृत्रिम युद्ध वातावरण में एक साथ भागीदारी की| अभ्यास में हवाई संचालन (Air operations in the), सटीक हमले, बंधक बचाव (Hostage rescue), आतंकवाद विरोधी अभियान, युद्ध मुक्त पतन और शहरी युद्ध परिदृश्य शामिल थे, जिसमें यथार्थवादी परिस्थितियों (Realistic situations) में बलों की युद्ध तत्परता को परखा गया|
महिला उद्यमिता कार्यक्रम 'स्वावलंबिनी' का शुभारंभ कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने किया है|
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) ने नीति आयोग (NITI Aayog) के सहयोग से मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में महिला उद्यमिता कार्यक्रम स्वावलंबिनी (Swavalambini, a Women Entrepreneurship Programme) की शुरुआत की| इसका शुभारभ केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किया| इसके साथ भारत भर के अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में एक साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|
उद्देश्य : युवा महिलाओं के लिए एक संरचित और चरणबद्ध उद्यमशीलता यात्रा की स्थापना करना और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता की आकांक्षाओं को बढ़ावा देना |
चर्चा में रहे "युद्धपोत तमाल" का निर्माण रूस में किया गया है|
भारत जून 2025 तक रूस के यंतर शिपयार्ड (Russia's Yantar shipyard) में निर्मित दुनिया के सबसे उन्नत मल्टी-रोल स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट्स (world's most advanced multi-role stealth guided missile frigates) में से एक, युद्धपोत तमाल (warship Tamal) को भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल करने के लिए तैयार है| तमाल के लिए परीक्षण वर्तमान में रूस में चल रहे हैं| तैयारी के तौर पर, लगभग 200 भारतीय नौसेना के जवान प्रशिक्षण लेने और समुद्री परीक्षणों में भाग लेने के लिए सेंट पीटर्सबर्ग पहुँच चुके हैं| घातक ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल (BrahMos anti-ship missile) को लॉन्च करने में सक्षम यह युद्धपोत, तलवार श्रेणी के चार स्टील्थ फ्रिगेट्स (Talwar-class stealth frigates) के निर्माण के लिए 2016 में हस्ताक्षरित भारत-रूस समझौते का हिस्सा है, जिनमें से दो रूस में और दो भारत में होंगे| रूस द्वारा निर्मित दो फ्रिगेट्स में से पहला, INS तुशील, पहले ही नौसेना में शामिल हो चुका है| तमाल को सटीक हमलों और उच्च गतिशीलता (manoeuvrability) के लिए डिज़ाइन किया गया है| यह 30 नॉट्स (55 किमी/घंटा) तक की गति से क्रूज कर सकता है और एक ही मिशन पर इसकी परिचालन सीमा (operational range) 3,000 किलोमीटर है|
शून्य भेदभाव दिवस 1 मार्च 2025 को मनाया गया|
शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day) प्रतिवर्ष 1 मार्च को मनाया जाता है|
शून्य भेदभाव दिवस 2025 थीम: 'हम एक साथ खड़े हैं (We Stand Together)'
उद्देश्य : समाज में व्याप्त सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करना और समानता, समावेशन तथा मानवाधिकारों को बढ़ावा देना|
यह दिवस 2014 में एचआईवी/एड्स पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम (United Nations Programme on HIV/AIDS (UNAIDS)) द्वारा शुरू किया गया था|
'वन नेशन-वन पोर्ट' की शुरुआत पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने की है|
केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारत के प्रमुख बंदरगाहों पर परिचालन को मानकीकृत और सुव्यवस्थित करने के लिए 'वन नेशन-वन पोर्ट (One Nation-One Port)' की शुरुआत की है.
उद्देश्य : भारत के समुद्री बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण करना, वैश्विक व्यापार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना और स्थायित्व को बढ़ावा देना |
'समुद्री विरासत और समुद्री विकास' का जश्न मनाने के लिए 27 से 31 अक्टूबर, 2025 तक मुंबई में भारत समुद्री सप्ताह (India Maritime Week) आयोजित किया जाएगा|
ऑस्ट्रेलिया, भारत के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए 16 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश करेगा|
भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए, अल्बानिया सरकार ने एक रोडमैप का अनावरण किया है जिसके अनुसार ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया-भारत व्यापार और निवेश त्वरक कोष (Australia-India Trade and Investment Accelerator Fund (TIAF)) में 16 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश कर रहा है|
मून लैंडिंग मिशन IM-2 मिशन स्पेसएक्स ने लॉन्च किया|
स्पेसएक्स (SpaceX) ने फाल्कन 9 रॉकेट (Falcon 9 rocket) पर IM-2 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जिसमें एथेना चंद्र लैंडर (Athena lunar lander) और नासा के लूनर ट्रेलब्लेज़र (NASA's Lunar Trailblazer) को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव (Moon's South Pole) पर ले जाया गया है| यह मिशन नासा की वाणिज्यिक चंद्र पेलोड सेवा (Commercial Lunar Payload Services (CLPS)) पहल और व्यापक आर्टेमिस कार्यक्रम (Artemis program) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य चंद्रमा पर दीर्घकालिक मानव (Long-Term Human) उपस्थिति स्थापित करना है|
“युद्ध नशा विरुद्ध” राज्य स्तरीय तलाशी अभियान पंजाब में चलाया गया है|
पंजाब पुलिस ने “युद्ध नशा विरुद्ध (Yuddh Nasha Viruddh)” नामक राज्यव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया है| पंजाब पुलिस ने 750 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की, इस अभियान में लगभग 12,000 पुलिसकर्मी शामिल थे| पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी वाले स्थानों (drug smuggling places) पर राज्य स्तर पर व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान (cordon and search operation (CASO)) चलाया गया, जिसके तहत 232 प्राथमिकी (Thamiki) दर्ज कर 290 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया| पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय की है|
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का 11वां अध्यक्ष तुहिन कांता पांडे को नियुक्त किया गया है|
वित्त सचिव और IAS अधिकारी (Finance Secretary and IAS officer) तुहिन कांत पांडे को तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI)) का 11वां अध्यक्ष नियुक्त किया गया| वह माधवी पुरी बुच की जगह लेंगे|
'भारत कॉलिंग कॉन्फ्रेंस 2025' का उद्घाटन पीयूष गोयल ने किया|
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री (Union Minister of Commerce and Industry) पीयूष गोयल ने 27 फरवरी को मुंबई में आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (IMC Chamber of Commerce and Industry) द्वारा आयोजित 'भारत कॉलिंग कॉन्फ्रेंस 2025 (Bharat Calling Conference 2025)' का उद्घाटन किया|
थीम : 'विकासशील भारत 2047 का मार्ग: सभी के लिए समृद्धि की ओर अग्रसर (Path to Viksit Bharat 2047: Pioneering Prosperity for All)'
भारत में क्रेटेशियस काल के पेड़ का जीवाश्म झारखंड में मिला है|
भूविज्ञानी रंजीत सिंह (geologist Ranjit Singh) के नेतृत्व में भूवैज्ञानिकों और वन अधिकारियों (Geologists and Forest Officials) की टीम को झारखंड के पाकुड़ जिले के बरमसिया गांव के पास राजमहल पहाड़ियों में एक दुर्लभ और अच्छी तरह से संरक्षित (rare and well-preserved fossil) 14 भागों में विभाजित लगभग 20 फीट ऊंचे पेड़ का जीवाश्म (Fossils) मिला हैं|
भूविज्ञानी (Geologist) रंजीत सिंह के अनुसार यह जीवाश्म (Fossils) लगभग 100-145 मिलियन वर्ष पुराना है. यह पेड़, जिसे क्रेटेशियस काल (Cretaceous period) का माना जाता है, अपने वास्तविक रूप में जीवाश्म (Fossils) हो गया है|
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली भारतीय हवाई अड्डे ने सीट क्षमता के अनुसार 2025 में शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में स्थान हासिल किया है|
OAG की रिपोर्ट (Report) के अनुसार उपलब्ध सीट क्षमता (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) (seat capacity (domestic and international)) के अनुसार 2025 में शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची (Top 10 busiest airports in the world 2025) में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली (Indira Gandhi International Airport, Delhi) ने 3,613,762 सीटों के साथ आठवाँ स्थान हासिल किया है|
2025 तक दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डे:
- दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, संयुक्त अरब अमीरात (Dubai International Airport, United Arab Emirates) 4,782,140 सीट
- हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा हवाई अड्डा, संयुक्त राज्य अमेरिका (Hartsfield-Jackson Atlanta Airport, United States) 4,568,544 सीट
- टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जापान (Tokyo International Airport, Japan) 4,222,709 सीट
49वां सिविल लेखा दिवस 1 मार्च मनाया जा रहा है |
केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण 1 मार्च को भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service (ICAS)) के स्थापना दिवस पर 49वें सिविल लेखा दिवस (49th Civil Accounts Day) समारोह की अध्यक्षता करेंगी| उद्घाटन सत्र में “भारत में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन का डिजिटलीकरण: परिवर्तनकारी दशक (2014-24) (Digitalisation of Public Financial Management in India: The Transformative Decade (2014-24))” शीर्षक से सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (Public Financial Management System (PFMS)) पर एक सार संग्रह भी जारी किया जाएगा|
सिविल लेखा सेवा स्थापना दिवस समारोह (Civil Accounts Service Foundation Day Celebration) के दूसरे सत्र में 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री अरविंद पनगढ़िया “वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत: अगला दशक (India in Global Economy: The Next Decade)” विषय पर संबोधित करेंगे|
नेशनल सिटिजन्स पार्टी का गठन बांग्लादेश में किया गया है|
बांग्लादेश (Bangladesh) में तत्कालीन (contemporary) प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल के समय विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्र संगठन ने नेशनल सिटिजन्स पार्टी-एनसीपी (National Citizens Party-NCP) का गठन किया है| छात्र नेता नाहिद इस्लाम के नेतृत्व में स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (Students Against Discrimination SAD) समूह ने इस आंदोलन को दिशा दी थी|
9वें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समिट का उद्घाटन ओडिशा में किया गया है|
फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री (Union Minister of Health and Family Welfare), जगत प्रकाश नड्डा ने पुरी, ओडिशा में दो दिवसीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (two day public health care system) में अच्छे एवं अनुकरणीय प्रचलनों और नवप्रवर्तन पर 9वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन (9th National Summit on Good & Replicable Practices and Innovation in Public Healthcare System) का उद्घाटन किया|
उद्देश्य : देशभर में सफल स्वास्थ्य पहलों और नवाचारों को प्रस्तुत करना
इस शिखर सम्मेलन (Summit) में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territories) द्वारा अपनी सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों (public health challenges) से निपटने के लिए अपनाई गई विभिन्न सर्वोत्तम प्रचलनों और नवप्रवर्तनों (best practices and innovations) का प्रदर्शन और इनका मसौदा तैयार किया जाएगा| आठवां शिखर सम्मेलन मई 2022 में गुजरात के केवडिया में आयोजित किया गया था|
एशियाई विकास बैंक ने कोलकाता में शहरी सेवाओं के विस्तार के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है|
एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank (ADB)) ने कोलकाता में जलवायु और आपदा-रोधी सीवरेज और जल निकासी अवसंरचना (climate- and disaster-resilient sewerage and drainage infrastructure) के विकास को बढ़ाने के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है|
उद्देश्य : शहर की जीवन-क्षमता में सुधार करना
इस परियोजना के तहत 84 किलोमीटर (किमी) संयुक्त ट्रंक और माध्यमिक सीवरेज और जल निकासी पाइपलाइनों (combined trunk and secondary sewerage and drainage pipelines) का निर्माण किया जाएगा|
पहली बार ई-मेल के जरिए ई-एफआईआर जम्मू-कश्मीर में दर्ज की गई है|
जम्मू-कश्मीर के ख्रेव पुलिस स्टेशन (Khrew Police Station) ने डिजिटल पुलिसिंग (digital policing) को आगे बढ़ाते हुए ईमेल शिकायत (email complaint) के जरिए पहली इलेक्ट्रॉनिक प्रथम सूचना रिपोर्ट (ई-एफआईआर) (electronic First Information Report (e-FIR)) दर्ज की है| इसे केस FIR नंबर 17/2025 के रूप में दर्ज किया गया है|
IMF की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में प्रति व्यक्ति जीडीपी के हिसाब से शीर्ष 10 सबसे अमीर देशों की सूची में पहला स्थान लक्ज़मबर्ग ने हासिल किया|
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund (IMF)) की जनवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में प्रति व्यक्ति जीडीपी के हिसाब से शीर्ष 10 सबसे अमीर देशों (Top 10 wealthiest countries by GDP per capita in 2025) की सूची में लक्ज़मबर्ग (Luxembourg) प्रति व्यक्ति जीडीपी 154.91 हजार डॉलर के साथ शीर्ष स्थान पर हैं|
दूसरा स्थान: सिंगापुर (Singapore), प्रति व्यक्ति जीडीपी 153.61 हजार डॉलर
तीसरा स्थान: मकाऊ -चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (China’s special administrative region, Macau), प्रति व्यक्ति जीडीपी 140.25 हज़ार डॉलर
विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (economy), भारत 2025 में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 11.94 हजार डॉलर के साथ निचले 100 देशों में शामिल है (फोर्ब्स (Forbes) की रिपोर्ट के अनुसार 124वां स्थान)|
SABA महिला बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का तीसरा संस्करण भारत ने जीता|
भारतीय बास्केटबॉल टीम (Indian Basketball Team) ने मालदीव (Maldives) को हराकर साउथ एशियन बास्केटबॉल एसोसिएशन (South Asian Basketball Association) महिला चैम्पियनशिप (South Asian Basketball Association (SABA) Women's Championship) का तीसरा संस्करण जीता | SABA महिला चैम्पियनशिप का तीसरा संस्करण 23 से 27 फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था|
चर्चा में रहा "तस्मान सागर" यह एक प्रशांत महासागर है|
चीन की सेना (China's military) ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड (Australia and New Zealand) के बीच स्थित तस्मान सागर (Tasman Sea) में सैन्य अभ्यास के तहत पांच लाइव फायरिंग अभ्यास (live firing exercises) किया | तस्मान सागर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच 1,200 मील (2,000 किमी) तक फैला है, जो दक्षिण प्रशांत महासागर (South Pacific Ocean) में पश्चिमी शक्तियों की सबसे बड़ी शक्तियाँ हैं|
'गोल्ड कार्ड' निवेशक वीजा कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा अमेरिका ने की है|
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) ने मौजूदा EB-5 ग्रीन कार्ड कार्यक्रम (EB-5 green card programme) को "ट्रम्प गोल्ड कार्ड (Trump Gold Card)" नामक एक नई पहल से बदलने की अपनी मंशा की घोषणा की, जो देश में $5 मिलियन (43 करोड़ रुपये) का निवेश करने वाले विदेशी नागरिकों (foreign nationals) को अमेरिकी नागरिकता (US citizenship) प्रदान करेगी|
उद्देश्य : अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ व्यक्तियों (ultra-high-net-worth individuals UHNWI) को अमेरिका में आकर्षित करना है और यह निवेश-आधारित आव्रजन (investment-based immigration) के परिदृश्य को नया रूप दे सकता है|
"गोल्ड कार्ड" कार्यक्रम अनिवार्य रूप से मौजूदा EB-5 कार्यक्रम के विकल्प के रूप में काम करेगा, जो तीन दशकों से अधिक समय से लागू है|
पेटीएम ने अपने ऐप में एआई-संचालित खोज को एकीकृत करने के लिए पेरप्लेक्सिटी के साथ साझेदारी की है|
पेटीएम (Paytm) ने अपने ऐप में एआई-संचालित खोज (AI-powered search) को एकीकृत (integrate) करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप पेरप्लेक्सिटी (artificial intelligence (AI) startup Perplexity) के साथ साझेदारी की है|
उद्देश्य : उपयोगकर्ताओं (users) को वित्तीय साक्षरता और पहुंच बढ़ाने के लिए एआई-संचालित अंतर्दृष्टि (AI-driven insights) प्रदान करना
इससे उपयोगकर्ता सूचित वित्तीय निर्णय (informed financial decisions) लेने के लिए अपनी स्थानीय भाषा में वित्त से संबंधित प्रश्न और विषय पूछ सकेंगे|
दिवंगत जीन हैकमैन का संबंध अभिनय क्षेत्र से है|
अमेरिकी अभिनेता जीन हैकमैन (95) (American actor Gene Hackman), उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा और कुत्ते को न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत (Dog found dead in New Mexico home) पाया गया हैं|
उन्होंने 1971 में द फ्रेंच कनेक्शन (The French Connection) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अपना पहला ऑस्कर (Oscar for Best Actor) जीता|
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (Best Supporting Actor) के लिए दूसरा ऑस्कर (Oscar for Best Supporting Actor) 1991 में अनफॉरगिवेन (Unforgiven) फिल्म के लिए मिला|
चर्चा में रहा "ओमदुरमान शहर" सूडान में स्थित है|
सूडान की राजधानी खार्तूम (Khartoum, Sudan) के जुड़वां शहर (Twin cities) ओमदुरमान (Omdurman) के एक रिहायशी इलाके में सूडानी सैन्य विमान एंटोनोव (Sudanese military aircraft Antonov) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है| विमान दुर्घटना (Plane crash) में कम से कम 46 लोग मारे गए हैं और 10 अन्य घायल (Others injured) हो गए हैं. यह पिछले दो दशकों में पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश (northeastern African nation) में हुई सबसे घातक विमान दुर्घटनाओं में से एक है|
नेवल एंटी-शिप मिसाइल-शॉर्ट रेंज का सफल परीक्षण डीआरडीओ ने किया|
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organisation (DRDO)) और भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range (ITR)) से अपनी तरह की पहली नौसेना एंटी-शिप मिसाइल -शॉर्ट रेंज (Naval Anti-Ship Missile–Short Range NASM-SR) का सफल उड़ान परीक्षण किया है| नेवल एंटी-शिप मिसाइल-शॉर्ट रेंज (NASM-SR) एक हेलीकॉप्टर लॉन्च की जाने वाली एंटी-शिप मिसाइल है जिसे भारतीय नौसेना के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Development Organization) द्वारा विकसित किया गया है| यह भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए विकसित पहली स्वदेशी एयर लॉन्च एंटी-शिप क्रूज मिसाइल (air launched anti-ship cruise missile) है|
हिंदी पत्रिका 'सशक्त भारत' के पहले संस्करण का विमोचन राजनाथ सिंह ने किया|
27 फरवरी, 2025 को रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की द्विवार्षिक हिंदी पत्रिका 'सशक्त भारत' (bi-annual Hindi magazine ‘Sashakt Bharat’) के पहले संस्करण का विमोचन किया | पत्रिका में सशस्त्र बलों के कर्मियों (Armed Forces personnel) की वीरता, देशभक्ति और बलिदान पर कविताएं तथा मंत्रालय के कर्मियों द्वारा सरकार की नीतियों पर लिखे गए लेख शामिल हैं|
उद्देश्य : रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों की रचनात्मक प्रतिभा (Creative talents of Defense Ministry employees) को मंच प्रदान करना और उन्हें अपने दैनिक कार्यकलाप हिंदी में करने के लिए प्रोत्साहित करना
पत्रिका का ई-संस्करण (e-version) रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://mod.gov.in/) पर उपलब्ध होगा |
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा|
हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) प्रख्यात भौतिक विज्ञानी सर सीवी रमन (physicist Sir C.V. Raman) द्वारा की गई 'रमन प्रभाव (Raman Effect)' की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है| इस खोज के लिए उन्हें वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) से सम्मानित किया गया था| राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 थीम: "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना (Empowering Indian Youth for Global Leadership in Science & Innovation for VIKSIT BHARAT)"
उद्देश्य : लोगों के बीच विज्ञान के महत्व और इसके अनुप्रयोग का संदेश फैलाना |
न्योकुम युलो उत्सव अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया|
26 फरवरी को उपराष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ ने अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले के बोआसिमला में आयोजित पहले संयुक्त मेगा न्योकुम युलो उत्सव (Nyokum Yulo festival) में भाग लिया| उन्होंने माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर चढ़ने वाली न्यिशी जनजाति (Nyishi tribe) की पहली महिला कबाक यानो को भी सम्मानित किया| उपराष्ट्रपति ने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू के साथ बोआसिमला में एक बहुउद्देशीय ‘इनडोर हॉल’ का भी उद्घाटन किया| न्योकुम युलो उत्सव अरुणाचल प्रदेश की न्यीशी जनजाति (nyishi tribe) का एक कृषि त्योहार (an agricultural festival) है|