July 2025 Current Affairs

Current Affairs Today (09 July 2025)

 

  1. हाल ही में जारी नवीनतम IPL ब्रांड मूल्यांकन अध्ययन के अनुसार, IPL की सबसे मूल्यवान टीम (ब्रांड) कौन सी बनी है? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  2. हाल ही में BMW ग्रुप इंडिया का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है? हरदीप सिंह बरार
  3. हाल ही में 600 मेगावाट विदर्भ पावर का अधिग्रहण किसने किया है? अडानी पावर लिमिटेड
  4. हाल ही में परिवार दत्तक ग्रहण कार्यक्रम की पहल के तहत टीबी रोगियों की जांच शामिल करने वाला पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौन सा बना है? पुदुचेरी
  5. विश्व ऊर्जा 2025 की सांख्यिकीय समीक्षा के अनुसार, के अनुसार, 2024 में भारत ने जैव ईंधन उपभोक्ता की वैश्विक सूची में कौनसा स्थान प्राप्त किया है? चौथा
  6. हाल ही में बिहार सरकार ने राज्य की सभी नौकरियों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है? 35%
  7. हाल ही में किस भारतीय अस्पताल ने बिमस्टेक देशों के लिए कैंसर देखभाल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है? टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई
  8. हाल ही में “दानस” तूफान ने किस देश को प्रभावित किया है? ताइवान
  9. हाल ही में BHARAT पहल किसने शुरू की है? IISc बेंगलुरु
  10. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनीं? स्मृति मंधाना

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

Current Affairs Today (08 July 2025)

 

  1. हाल ही में इंडिगो के बोर्ड में गैरकार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? अमिताभ कांत
  2. हाल ही में ICC ने अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया है? संजोग गुप्ता
  3. हाल ही में विश्व जूनोसिस दिवस 2025 कब मनाया गया है? 6 जुलाई
  4. हाल ही में जेनिफर सिमंस को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है? सूरीनाम
  5. हाल ही में हरविंदर सिंह ने एशियाई पैरा-तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की रिकर्व ओपन स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  6. हाल ही में राशन वितरण के लिए आधार-आधारित चेहरे प्रमाणीकरण चेहरा प्रमाणीकरण शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है? हिमाचल प्रदेश
  7. हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है? राजस्थान
  8. हाल ही में राजनीतिक पार्टी “अमेरीका पार्टी” की घोषणा किसने की है? एलन मस्क
  9. ही में किस कंपनी द्वारा भारत की पहली निजी अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट सेवा शुरू की जाएगी? अनंत टेक्नोलॉजीज
  10. हाल ही में वर्ल्ड बॉक्सिंग कप कजाकिस्तान 2025 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं? 11

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

Current Affairs Today (07 July 2025)

 

  1. हाल ही में “ऑपरेशन मेड मैक्स” किसने चलाया है? नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
  2. हाल ही में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश कौन बना है? रूस
  3. हाल ही में टेस्ट मैच में इंग्लैंड में किस भारतीय बल्लेबाज ने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाकर रिकॉर्ड बनाया है? शुभमन गिल
  4. हाल ही में स्कूलों के लिए “स्कूलों के लिए फुटबॉल (F4S)” कार्यक्रम का शुभारंभ किसने किया है? धर्मेंद्र प्रधान
  5. हाल ही में भारत का पहला विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अश्व रोग मुक्त कम्पार्टमेंट कहाँ स्थापित किया गया है? उत्तर प्रदेश
  6. हाल ही में F1 ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2025 किसने जीती है? लैंडो नोरिस
  7. हाल ही में ज़ाग्रेब 2025 ग्रैंड शतरंज टूर में रैपिड इवेंट का खिताब किसने जीता है? डी गुकेश
  8. हाल ही में सेल ने अपना पहला विदेशी कार्यालय कहाँ खोला है? दुबई
  9. हाल ही में “की टू द सिटी ऑफ़ ब्यूनस आयर्स” सम्मान किसे दिया गया है? नरेंद्र मोदी
  10. हाल ही में 17वाँ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है? रियो डी जेनेरियो

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

Current Affairs Today (05 July 2025)

 

  1. हाल ही में चर्चित वांडन मड ज्वालामुखी कहाँ स्थित है? ताइवान
  2. हाल ही में किस देश ने भारत के सहयोग से जलवायु-लचीले गेहूं पहल शुरू किया है? घाना
  3. हाल ही में किस भारतीय एथलीट ने यूरोपीय एथलेटिक्स मीट में ट्रिपल जंप का शीर्ष स्थान हासिल किया है? प्रवीण चित्रावेल
  4. हाल ही में पीएम मित्र योजना के तहत किस राज्य में स्थित “विरुधुनगर” में पहला ग्लोबल वस्त्र केंद्र स्थापित किया जाएगा? तमिलनाडु
  5. हाल ही में भारत की पहली QR-आधारित डिजिटल हाउस एड्रेस प्रणाली कहाँ शुरू की गई है? इंदौर
  6. हाल ही में एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली “सी-फ्लड” का उद्घाटन किस मंत्रालय ने किया है? जल शक्ति मंत्रालय
  7. हाल ही में भारतीय खो-खो महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है? सुधांशु मित्तल
  8. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मलेरिया मुक्त प्रमाणित होने वाला अमेज़ॅन क्षेत्र का पहला देश कौन सा बना है? सूरीनाम
  9. हाल ही में ऑर्बिटिंग नाउ द्वारा जारी 2025 में सबसे अधिक उपग्रह वाले शीर्ष 10 देशों की सूची में भारत ने कौनसा स्थान प्राप्त किया है? सातवाँ
  10. हाल ही में स्लाइस ने भारत की पहली UPI-संचालित बैंक शाखा कहाँ शुरू की है? बेंगलुरू

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

Current Affairs Today (04 July 2025)

 

  1. हाल ही में एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 में अंडर15 बालिका एकल खिताब किसने जीता है? दिव्यांशी भौमिक   
  2. हाल ही में कौन-से राज्य सरकार ने “जन सुरक्षा संतुष्टि अभियान” की शुरुआत की है? गुजरात
  3. हाल ही में जुलाई 2025 महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता किस देश ने संभाली है? पाकिस्तान
  4. भारत सरकार ने हाल ही में किस देश को ₹10,000 करोड़ की सहायता देने की घोषणा की है? भूटान
  5. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस खेल नीति को मंजूरी दी है? खेलो भारत नीति 2025
  6. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 70वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है? 1 जुलाई
  7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे” परियोजना को मंजूरी दी है? महाराष्ट्र
  8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” शुरू की है? बिहार
  9. हाल ही में विमोचित पुस्तक “हिस्ट्री दैट इंडिया इग्नोर्ड” के लेखक कौन हैं? प्रेम प्रकाश
  10. हाल ही में ‘अम्बेडकर के संदेश’ पुस्तक का विमोचन किसने किया है? जगदीप धनखड़

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

Current Affairs Today (02 July 2025)

 

  1. हाल ही में “विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम” का शुभारंभ किसने किया है? रेखा गुप्ता
  2. हाल ही में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने “माई भारत 2.0” प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन
  3. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपना पहला एस्ट्रो फेस्टिवल आयोजित किया है? लद्दाख
  4. हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) की आठवीं वर्षगांठ कब मनाई गई है? 1 जुलाई
  5. हाल ही में राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस 2025 कब मनाया गया है? 1जुलाई
  6. हाल ही में “रेलवन” मोबाइल ऐप किसने लॉन्च किया है? अश्विनी वैष्णव
  7. हाल ही में पहली “आसियानभारत क्रूज़ वार्ता” कहाँ आयोजित की गई है? चेन्नई
  8. हाल ही में रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने रक्षा रखरखाव, मरम्मत एवं ओवरहाल (MRO) हब के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है? कोस्टल मैकेनिक्स इंक
  9. हाल ही में जारी हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? तीसरा
  10. हाल ही में जलवायु परिवर्तन निगरानी उपग्रह “GOSAT-GW” का प्रक्षेपण किसने किया है? जापान

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

Current Affairs Today (01 July 2025)

 

  1. हाल ही में मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है? संजय सेठ
  2. हाल ही में अमित शाह ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन कहाँ किया है? लंगाना
  3. हाल ही में GoIStats” मोबाइल ऐप का शुभारंभ किस मंत्रालय ने किया है?सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
  4. हाल ही में 15गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी बनी है? अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
  5. हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस देश को दो लोकोमोटिव इंजन निर्यात किए हैं? मोज़ाम्बिक
  6. हाल ही में 2025 यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है? आयुष शेट्टी
  7. हाल ही में कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण किस भारतीय कंपनी ने किया है? मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
  8. हाल ही में “आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम की शुरुआत किस मंत्रालय ने की है? केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय
  9. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 210 (एनएच210) को मंजूरी दी है? सिक्किम
  10. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 कब मनाया जाएगा? 1 जुलाई

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

1

जारी नवीनतम IPL ब्रांड मूल्यांकन अध्ययन के अनुसार, IPL की सबसे मूल्यवान टीम (ब्रांड) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनी है |

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक हुलिहान लोकी (global investment bank Houlihan Lokey) के द्वारा हाल ही में जारी नवीनतम IPL ब्रांड मूल्यांकन अध्ययन (IPL Brand Valuation Study) के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League (IPL) का मूल्य 12.9% की वृद्धि के साथ 18.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore RCB) 269 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ IPL की सबसे मूल्यवान टीम (ब्रांड most valuable IPL team (brand)) बन गई है| मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 242 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 235 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है|
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 39.6% की सबसे अधिक वृद्धि दिखाई|

2

BMW ग्रुप इंडिया का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदीप सिंह बरार को नियुक्त किया गया है |

हाल ही में हरदीप सिंह बरार को BMW ग्रुप इंडिया (BMW Group India) का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (President and Chief Executive Officer) नियुक्त किया गया है| वह 1 सितंबर 2025 से यह पदभार संभालेंगे| वह विक्रम पावाह का स्थान लेंगे, जो बीएमडब्ल्यू ग्रुप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (BMW Group Australia and New Zealand) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाल रहे हैं|

3

600 मेगावाट विदर्भ पावर का अधिग्रहण अडानी पावर लिमिटेड ने किया है |

अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) ने 7 जुलाई 2025 को विदर्भ इंडस्ट्रीज़ पावर लिमिटेड (Vidarbha Industries Power Limited (VIPL) के 600 MW (2×300 MW) कोल-फायर्ड थर्मल प्लांट (coal-fired thermal plant )का अधिग्रहण acquisition ₹4,000 करोड़ मे पूरा किया है| यह अधिग्रहण नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (National Company Law Tribunal (NCLT) Mumbai) मुंबई की मंज़ूरी (18 जून 2025) के बाद क्रियान्वित हुआ, जिससे कंपनी की परिचालन क्षमता (operational capacity) बढ़कर 18,150 MW हो गई है| यह महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी में स्थित 2×300 मेगावाट का घरेलू कोयला आधारित बिजली संयंत्र है|

4

परिवार दत्तक ग्रहण कार्यक्रम की पहल के तहत टीबी रोगियों की जांच शामिल करने वाला पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी बना है |

पुडुचेरी "परिवार दत्तक ग्रहण कार्यक्रम" की पहल (initiative of “Family Adoption Program”) के तहत तपेदिक (टीबी) रोगियों की जांच (screening for TB patients) को शामिल करने वाला पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है| MBBS छात्रों ने गोद लिए गए परिवारों में टीबी लक्षणों के लिए स्क्रीनिंग और निदान में योगदान दिया है|

5

विश्व ऊर्जा 2025 की सांख्यिकीय समीक्षा के अनुसार, के अनुसार, 2024 में भारत ने जैव ईंधन उपभोक्ता की वैश्विक सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है |

विश्व ऊर्जा 2025 की सांख्यिकीय समीक्षा (World Energy Statistical Review 2025) के अनुसार, के अनुसार, 2024 में भारत ने जैव ईंधन उपभोक्ता (biofuel consumer) की वैश्विक सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है| 2024 में भारत की जैव ईंधन खपत में 40% की वृद्धि हुई है| खपत में अमेरिका (USA) सबसे आगे, उसके बाद ब्राजील (Brazil) और इंडोनेशिया (Indonesia) का स्थान है| यह रिपोर्ट किर्नी और केपीएमजी (Kearney and KPMG) के सहयोग से द एनर्जी इंस्टीट्यूट (The Energy Institute (EI)) द्वारा प्रकाशित की गई है| जैव ईंधन में बायोगैसोलीन (biogasoline), जैसे इथेनॉल (ethanol) और बायोडीजल (biodiesel) शामिल हैं, जिसमें टिकाऊ विमानन ईंधन शामिल हैं|

6

भारत सरकार ने "विश्व जैव उत्पाद दिवस" 2025 7 जुलाई को मनाया |

विश्व जैव उत्पाद दिवस (World Bioproducts Day) 7 जुलाई, 2025 को मनाया गया है| विश्व जैव उत्पाद दिवस पहली बार 2021 में मनाया गया था| इस अवसर पर भारत सरकार ने विश्व जैव उत्पाद दिवस - द बायोई 3 वे (World Bioproducts Day – The BioE3) राष्ट्रव्यापी समारोह आयोजित किया| इसका आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Biotechnology (DBT) और इसकी एजेंसियों जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (Biotechnology Industry Research Assistance Council (BIRAC) और जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान और नवाचार परिषद (Biotechnology Research and Innovation Council (IBRIC+) ने किया| भारत ने 2030 तक 300 बिलियन डॉलर की जैव अर्थव्यवस्था (bioeconomy) का लक्ष्य रखा है|

उद्देश्य : टिकाऊ जैव उत्पादों के बारे में जागरूकता फैलाना |

7

बिहार सरकार ने राज्य की सभी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35% प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है |

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) ने राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए राज्य सरकार की सभी नौकरियों में 35% क्षैतिज आरक्षण (horizontal reservation) को मंजूरी दे दी है| कैबिनेट ने युवा कल्याण, कौशल विकास और रोजगार (The Cabinet has approved the Youth Welfare, Skill Development and Employment) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बिहार युवा आयोग (Bihar Youth Commission) के गठन की भी घोषणा की है|

8

टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई अस्पताल ने बिमस्टेक देशों के लिए कैंसर देखभाल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है |

टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई (Tata Memorial Hospital, Mumbai) ने हाल ही में बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) देशों (BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) countries) के लिए एक विशेष कैंसर देखभाल प्रशिक्षण कार्यक्रम (specialised cancer care training programme) शुरू किया है| इस पहल के हिस्से के रूप में, चार सदस्य देशों के 21 प्रतिभागी (जिनमें बांग्लादेश से 4, भूटान और म्यांमार से 6-6  और नेपाल से 5) तीन प्रमुख मॉड्यूल में 4-सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा: रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन और रेडियोलॉजी (Radiation Oncology, Nuclear Medicine and Radiology)

9

रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहिल किन्नी को नियुक्त किया गया है |

साहिल किन्नी को रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (Reserve Bank Innovation Hub RBIH) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है| उनहोने राजेश बंसल का स्थान लिया है| भारतीय रिज़र्व बैंक की RBIH पहल का उद्देश्य देश में वित्तीय प्रौद्योगिकी (Financial Technology) में नवाचार को बढ़ावा देना है| वह फ़िनटेक कंपनी सेतु (Setu) के सह-संस्थापक हैं और इंडिया सटैक (IndiaStack) की टीम का हिस्सा रहे हैं|

10

हाल ही में “दानस” तूफान ने ताइवान को प्रभावित किया है |

हाल ही में दानस तूफान (Typhoon Danas) के कारण ताइवान (Taiwan) का मुख्य द्वीप तहस-नहस हो गया है| इस तूफान की तीव्रता कम हो गई और इसे उष्णकटिबंधीय तूफान (tropical storm) में बदल दिया गया क्योंकि यह चीन की ओर जाने वाले पूर्वानुमानित मार्ग पर ताइवान जलडमरूमध्य में आगे बढ़ गया|

1

इंडिगो के बोर्ड में गैर‑कार्यकारी निदेशक के रूप में अमिताभ कांत को नियुक्त किया गया है |

इंडिगो (IndiGo) की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने नीति आयोग के पूर्व सीईओ और भारत के जी20 शेरपा (former NITI Aayog CEO & India's G20 Sherpa) अमिताभ कांत को गैर-कार्यकारी निदेशक |

2

ICC ने अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता नियुक्त किया है |

हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council ICC) ने संजोग गुप्ता को अपना 7वां मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है| ऑस्ट्रेलियाई ज्योफ एलार्डिस (Australian Geoff Allardice) की जगह लेंगे| वह जियोस्टार में सीईओ (खेल और लाइव अनुभव CEO (Sports & Live Experiences) at JioStar) के रूप में कार्यरत थे|

3

विश्व जूनोसिस दिवस 2025 6 जुलाई मनाया गया है |

विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) हर साल 6 जुलाई को मनाया जाता है| 6 जुलाई, 1885 को लुई पाश्चर (Louis Pasteur) ने पहली बार रेबीज का टीका (rabies vaccine) मानव पर सफलतापूर्वक लगाया था|
उद्देश्य : जूनोटिक बीमारियों (Zoonotic Diseases) के बारे में जागरूकता बढ़ाना - जानवरों और मनुष्यों के बीच फैलने वाले संक्रमण, जैसे कि रेबीज, कोविड-19, इबोला, लासा बुखार, गोजातीय तपेदिक और एवियन इन्फ्लूएंजा

4

जेनिफर सिमंस को सूरीनाम देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है |

सूरीनाम की संसद (Suriname’s parliament) ने डॉ. जेनिफर गारलिंग्स‑सिमंस (Dr Jennifer Geerlings-Simons) को मतदान द्वारा चुनाव करके देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना है| नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता जेनिफर गीरलिंग्स-साइमन्स 16 जुलाई को 646,000 से अधिक आबादी वाले डच भाषी देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी| दक्षिण अमेरिकी देश की नेशनल असेंबली दो-तिहाई मतों से राष्ट्रपति का चुनाव करती है|

5

हरविंदर सिंह ने एशियाई पैरा-तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की रिकर्व ओपन स्पर्धा में स्वर्ण पदक पदक जीता है |

हरविंदर सिंह ने बीजिंग (Beijing) में आयोजित 2025 एशियाई पैरा-तीरंदाजी चैंपियनशिप (Asian Para-Archery Championship) में रिकर्व पुरुष ओपन (recurve men’s open) में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक (individual gold) जीता|

6

राशन वितरण के लिए आधार-आधारित चेहरे प्रमाणीकरण चेहरा प्रमाणीकरण शुरू करने वाला पहला राज्य हिमाचल प्रदेश बना है |

हिमाचल प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन वितरण (Public Distribution System ration distribution) के लिए आधार-आधारित चेहरा प्रमाणीकरण (Aadhaar-based face authentication) लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है| डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन विभाग (Department of Digital Technologies and Governance) द्वारा विकसित यह प्रणाली मोबाइल ऐप का उपयोग करके प्रत्यक्ष चेहरे की पहचान को सक्षम बनाती है|

7

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना राजस्थान सरकार ने शुरू की है |

राजस्थान सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) रहने वाले ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार (Improvement in the economic condition of rural families) लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना (Pandit Deendayal Upadhyay Poverty-Free Village Scheme)’ शुरू की है| इस योजना के पहले चरण में 300 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय (financial outlay) के साथ 5,000 गांवों को शामिल किया गया है| इस योजना के तहत BPL परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए प्रतिपरिवार ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि (incentive) दी जाएगी, साथ ही कौशल विकास, स्वरोजगार और आधारभूत ढांचा योजनाओं से उन्हें जोड़ा जाएगा|

8

राजनीतिक पार्टी "अमेरीका पार्टी" की घोषणा एलन मस्क की है |

एलन मस्क (Elon Musk) ने "अमेरीका पार्टी (America Party)" नामक एक तीसरी राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है |

उद्देश्य : अमेरिकी दो-ध्रुवीय सत्ता व्यवस्था (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट American bipolar power system (Republicans and Democrats)) को चुनौती देना |

 

9

‘राष्ट्रीय बायोबैंक’ का उद्घाटन डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया है |

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (Union Minister of State for Science and Technology) और सीएसआईआर के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ने सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (CSIR-Institute of Genomics and Integrative Biology (IGIB)), नई दिल्ली  में फेनोम इंडिया ‘‘नेशनल बायोबैंक’’ (Phenome India "National Biobank") का उद्घाटन किया| यह सुविधा 10,000 भारतीयों के जीनोमिक, जीवनशैली व क्लिनिकल डेटा (genomic, lifestyle and clinical data) को संग्रहित कर देश में लंबी अवधि स्वास्थ्य अध्ययन (long-term health study) हेतु कार्य करेगी — और इससे व्यक्तिगत आनुवंशिक चिकित्सा के क्षेत्र में नई राह खुलेगी|

10

अनंत टेक्नोलॉजीज द्वारा भारत की पहली निजी अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट सेवा शुरू की जाएगी |

हैदराबाद स्थित भारतीय कंपनी अनंत टेक्नोलॉजीज (Anant Technologies) को IN‑SPACe द्वारा ग्रहणीय कक्षा (geostationary orbit (GEO) में संचालित होने वाली भारत की पहली निजी उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवा (private satellite-based internet service) शुरू करने की अनुमति दी गई है| जिस से यह कंपनी भारत की पहली निजी अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट सेवा शुरू करेगी| यह सेवा 2028 में भारतीय निर्मित उपग्रहों का उपयोग करके शुरू होगी|

1

“ऑपरेशन मेड मैक्स” नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चलाया है |

ऑपरेशन मेड मैक्स (Operation Med Max) के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने यूनाइटेड स्टेट्स ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (United States Drug Enforcement Administration (US DEA)) और कई देशों की अन्य नशीली दवाओं के विरोधी कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर एशिया, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया (Asia, North America, Europe and Oceania) के 10 से अधिक देशों में संचालित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल (international drug cartel) का भंडाफोड़ किया है| इसकी शुरुआत 25 मई को एजेंसी की ऑपरेशन यूनिट ने दिल्ली के मंडी हाउस (बंगाली मार्केट) के पास एक कार को रोका जिसमें दो बीफार्मा छात्रों को 3.7 किलोग्राम ट्रामाडोल टैबलेट (Tramadol tablets) के साथ गिरफ्तार करने से हुई|

2

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश रूस बना है |

रूस (Russia) 3 जुलाई को अफ़गानिस्तान में तालिबान की सरकार (Taliban government of Afghanistan) को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है| तालिबान ने अगस्त, 2021 में सत्ता पर कब्ज़ा किया था| मॉस्को ने तालिबान समूह को अपने गैरकानूनी संगठनों की सूची (list of outlawed organizations) से हटा दिया|

3

टेस्ट मैच में इंग्लैंड में शुभमन गिल भारतीय बल्लेबाज ने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाकर रिकॉर्ड बनाया है

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम (Birmingham) में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) के दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक (269 रन) (double century) बनाया|

4

स्कूलों के लिए "स्कूलों के लिए फुटबॉल (F4S)" कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मेंद्र प्रधान ने किया है |

केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, फोर्ट विलियम, कोलकाता में फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा Federation Internationale de Football Association (FIFA)) फुटबॉल वितरित करके स्कूलों के लिए फुटबॉल (Football for Schools (F4S) programme) कार्यक्रम का शुभारंभ किया| 4S कार्यक्रम का उद्देश्य 10 लाख फुटबॉल पूरे भारत में स्कूलों तक पहुँचाना है|

5

भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट आस्था पूनिया बनी हैं |

3 जुलाई 2025 को  लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल और सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया को भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने आईएनएस डेगा, विशाखापत्तनम (INS Dega, Visakhapatnam) में दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स (2nd Basic Hawk Conversion Course) के स्नातक समारोह में  प्रतिष्ठित 'विंग्स ऑफ गोल्ड (Wings of Gold)' प्रदान किया गया| विंग्स ऑफ गोल्ड बैज इस का प्रतीक है की वह अब MiG‑29K और Rafale‑M लड़ाकू जेट उड़ाने के योग्य पायलट हैं| सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया नौसेना विमानन की फाइटर स्ट्रीम (fighter stream of naval aviation) में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई है| भारतीय वायुसेना में पहले से ही लड़ाकू विमान (fighter planes) उड़ाने वाली महिला अधिकारी हैं| वर्तमान में भारतीय वायुसेना में करीब 25 महिला लड़ाकू पायलट हैं| 2016 में, सेवा ने महिलाओं को अपने लड़ाकू स्ट्रीम में शामिल होने की अनुमति दी|

6

भारत का पहला विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अश्व रोग मुक्त कम्पार्टमेंट उत्तर प्रदेश में स्थापित किया गया है |

भारत का पहला विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अश्व रोग मुक्त कम्पार्टमेंट (Equine Disease-Free Compartment EDFC) उत्तर प्रदेश के मेरठ में रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स (RVC) सेंटर और कॉलेज (Remount Veterinary Corps (RVC) Centre & College) में स्थापित किया गया है, जिसे 3 जुलाई को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (World Organisation for Animal Health WOAH) द्वारा मान्यता दी गई है| इस सुविधा को घोड़ा संक्रामक एनीमिया, घोड़ा इन्फ्लूएंजा, घोड़ा पिरोप्लाज़मोसिस, ग्लैंडर्स और सुर्रा  (equine infectious anaemia, equine influenza, equine piroplasmosis, glanders and surra) सहित प्रमुख घोड़ा रोगों से मुक्त घोषित किया गया है|

7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक" से सम्मानित किया गया है |

4 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की आधिकारिक यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) पहुंचे| इस दौरान उन्हें देश की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू (President Christine Kangaloo) ने पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित एक समारोह में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ (country's highest civilian honor 'Order of the Republic of Trinidad and Tobago' (ORTT)) से सम्मानित किया| वह यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता हैं|

8

F1 ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2025 लैंडो नोरिस ने जीती है |

मैकलारेन के ड्राईवर लैंडो नॉरिस (Lando Norris of McLaren) ने F1 ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2025 (F1 Austrian Grand Prix 2025) जीती है |
दूसरा स्थान : ऑस्कर पियास्त्री, मैकलारेन (Oscar Piastri, McLaren)
तीसरा स्थान : चार्ल्स लेक्लर, फेरारी (Charles Leclerc, Ferrari)

9

ज़ाग्रेब 2025 ग्रैंड शतरंज टूर में रैपिड इवेंट का खिताब डी गुकेश ने जीता है |

मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में 2025 ग्रैंड शतरंज टूर के रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में रैपिड खिताब (rapid title of the Grand Chess Tour 2025 Rapid & Blitz) जीता| पोलैंड के जान-क्रिज़्टोफ़ डूडा (Poland’s Jan-Krzysztof Duda) दूसरे स्थान पर रहे|

10

सेल ने अपना पहला विदेशी कार्यालय दुबई में खोला है |

हाल ही में, भारत के सबसे बड़े इस्पात उत्पादकों (steel producers) में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल Steel Authority of India Limited (SAIL) ने दुबई (Dubai) में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि कार्यालय (international representative office) का उद्घाटन किया है, यह मध्य एशिया में इसका पहला अंतरराष्ट्रीय कार्यालय है|

1

चर्चित वांडन मड ज्वालामुखी ताइवान में स्थित है |

दक्षिणी ताइवान के वांडन टाउनशिप (Wandan Township of southern Taiwan) में स्थित वांडन मड ज्वालामुखी (Wandan mud volcano) में थर्मल गैसों और मड के साथ विस्फोट हुआ, जिससे निकला मलबा 6.6 फीट (2 मीटर) की ऊंचाई तक पहुंच गई|

2

घाना ने भारत के सहयोग से जलवायु-लचीले गेहूं पहल शुरू किया है |

घाना (Ghana) ने भारत के अरिमा फार्म्स (Arima Farms) और सीएसआईआर-फसल अनुसंधान संस्थान (CSIR-Crops Research Institute) के सहयोग से जलवायु-लचीले गेहूं पहल (climate-resilient wheat initiative) की शुरुआत की है| घाना का गेहूं आयात सालाना 400 मिलियन डॉलर को पार कर गया है|

उद्देश्य : घाना की  गेहूं की 100% आयात (imports) पर निर्भरता कम करना और स्थानीय खेती को मजबूती देना और जलवायु अनुकूल फसल उत्पादन को बढ़ावा देना |

3

“SPREE 2025” योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने शुरू की है |

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees’ State Insurance Corporation (ESIC)) ने SPREE (नियोक्ता और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना Scheme for Promotion of Registration of Employers and Employees) 2025 योजना को 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक लागू करने के लिए पुनः लॉन्च किया है| यह घोषणा हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित ईएसआई निगम की 196वीं बैठक के दौरान की गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने की|

4

प्रवीण चित्रावेल भारतीय एथलीट ने यूरोपीय एथलेटिक्स मीट में ट्रिपल जंप का शीर्ष स्थान हासिल किया है |

भारत के मोहम्मद अफसल पुलिक्कलाकाथ और प्रवीण चित्रावेल ने यूरोपीय एथलेटिक्स मीट (Europe athletics meets) में क्रमशः पुरुषों की 800 मीटर और ट्रिपल जंप स्पर्धाओं (men’s 800m and triple jump events) में खिताब जीते है| प्रवीण चित्रावेल ने स्पेन, पैम्प्लोना (Spain, Pamplona) में एक्स मीटिंग मेमोरियल जोस लुइस हर्नांडेज 2025 एथलेटिक्स मीट (X Meeting Memorial Jose Luis Hernandez 2025 athletics meet) में 16.80 मीटर की छलांग लगाकर ट्रिपल जंप (triple jump event ) का शीर्ष स्थान हासिल किया |

5

पीएम मित्र योजना के तहत तमिलनाडु में स्थित “विरुधुनगर” में पहला ग्लोबल वस्त्र केंद्र स्थापित किया जाएगा |

हाल ही में, केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने पीएम मित्र योजना (Union Textiles Ministry has launched PM Mitra Yojana) (PM Mitra scheme) के तहत भारत का पहला ग्लोबल वस्त्र केंद्र (Global Textile Cluster) विरुधुनगर, तमिलनाडु में स्थापित करने की ₹1,900 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है| इस मेगा टेक्सटाइल पार्क (mega textile park) का उद्देश्य तकनीकी वस्त्रों के विनिर्माण और प्रसंस्करण (manufacturing and processing of technical textiles) में पर्याप्त निवेश आकर्षित करना है| पार्क का निर्माण सितंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है| 1,052 एकड़ में फैले इस पार्क में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा होगा, जिसमें 13 लाख वर्ग फीट का प्लग-एंड-प्ले बिल्ट-अप स्पेस भी शामिल है|

6

भारत की पहली QR-आधारित डिजिटल हाउस एड्रेस प्रणाली इंदौर में शुरू की गई है |

इंदौर नगर निगम ने भारत की पहली क्यूआर-आधारित डिजिटल हाउस एड्रेस प्रणाली (QR-based digital house address system) लॉन्च की है| मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने वार्ड 82 के सुदामा नगर क्षेत्र में अभिनव “डिजिटल पता” (डिजिटल पता) सेवा के पायलट चरण का शुभारंभ किया| यह पहल केंद्रीय डिजीपिन (डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर) (DigiPIN (Digital Postal Index Number) प्रणाली के साथ लिंक की गई है| इसके तहत प्रत्येक घर को एक अद्वितीय क्यूआर-कोड-आधारित डिजिटल पता प्लेट दी जायेगी, जिसके स्कैन किए जाने पर, क्यूआर कोड संपत्ति के पते और सेवाओं के बारे में आवश्यक विवरणों के साथ एक सुरक्षित ऑनलाइन पेज खोलेगा|

7

क्वाड ने ‘क्रिटिकल मिनरल्स पहल’ शुरू की है |

हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया (USA, India, Japan and Australia) (क्वाड समूह Quad group) के विदेश  मंत्रियों (Foreign Ministers) ने  वाशिंगटन डी.सी. (Washington DC) में 10वीं क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में ‘क्रिटिकल मिनरल्स पहल (Critical Minerals Initiative)’ की शुरुआत की है| इस पहल का उद्देश्य बैटरियों और उच्च-प्रौद्योगिकी उपकरणों में प्रयुक्त महत्वपूर्ण खनिजों (Purpose Critical minerals used in batteries and high-technology equipment) (जैसे लिथियम, कोबाल्ट, निकेल आदि) की आपूर्ति श्रृंखलाओं (supply chains of critical minerals) को सुरक्षित एवं विविध बनाना तथा चीन के प्रभुत्व को चुनौती देना है|

8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके "प्रतिष्ठित राजनेता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व" के लिए घाना के सर्वोच्च सम्मान (Ghana’s highest honour) 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना (The Officer of the Order of the Star of Ghana’)' से सम्मानित किया गया| उन्हें यह पुरस्कार घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा (Ghanaian President John Dramani Mahama) ने प्रदान किया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिमी अफ्रीका के देश घाना की यात्रा, 30 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा है| ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना घाना सरकार द्वारा देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है| 23 जून, 2008 तक यह घाना का सर्वोच्च सम्मान था, जब इसे ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द स्टार और ईगल्स ऑफ घाना (Grand Order of the Star and Eagles of Ghana) ने पीछे छोड़ दिया|

9

एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली “सी-फ्लड” का उद्घाटन जल शक्ति मंत्रालय ने किया है |

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री (Union Minister for Jal Shakti) सीआर पाटिल ने एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली सी-फ्लड (C-FLOOD, a Unified Inundation Forecasting System) का उद्घाटन किया| इसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC), Pune), पुणे और केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission (CWC)), जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग (Department of Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation (DoWR, RD & GR), जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है| सी-फ्लड एक वेब-आधारित मंच है, जो बाढ़ के मानचित्रों और जल स्तर की भविष्यवाणियों के रूप में गांव के स्तर तक दो दिन पहले बाढ़ का पूर्वानुमान प्रदान करता है|

10

भारतीय खो-खो महासंघ का अध्यक्ष सुधांशु मित्तल को चुना गया है |

भारतीय खो-खो महासंघ (Kho Kho Federation of India (KKFI) ने सुधांशु मित्तल को पुनः अपना अध्यक्ष (President) चुना है तथा उपकार सिंह विर्क को महासचिव (General Secretary) नियुक्त किया है| नए निकाय ने आठ उपाध्यक्ष, चार संयुक्त सचिव और 13 कार्यकारी सदस्य भी चुने| अश्विनी बिपिन पाटिल और मोनिका शासी निकाय में एथलीट आयोग (Athletes Commission in the Governing Body) का प्रतिनिधित्व करेंगे|

1

एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 में अंडर‑15 बालिका एकल खिताब दिव्यांशी भौमिक ने जीता है |

दिव्यांशी भौमिक ने चीन की झू किही (China’s Zhu Qihi) को हराकर एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 (Asian Youth Table Tennis Championships 2025) में अंडर-15 बालिका एकल खिताब (Under‑15 Girls’ Singles) जीता है| वह 36 साल में अंडर-15 लड़कियों के एकल महाद्वीपीय खिताब (Singles continental titles) जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं| यह खिताब इस से पहले 1989 में नई दिल्ली में आयोजित एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सुब्रमण्यम भुवनेश्वरी ने जीता था| 29वीं एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 26 जून से 2 जुलाई, 2025 तक ताशकंद, उज्बेकिस्तान (Tashkent, Uzbekistan) में आयोजित की गई|

2

भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत के विदेशी ऋण में 10% प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है |

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 तक भारत का विदेशी ऋण (external debt) 736.3 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया, जो 2024 के ₹668.8 बिलियन में 10% वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है| ऋण-से-जीडीपी अनुपात (debt-to-GDP ratio) भी वित्त वर्ष 24 में 18.5% से बढ़कर 19.1% हो गया है|

3

गुजरात सरकार ने “जन सुरक्षा संतुष्टि अभियान” की शुरुआत की है |

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में जन सुरक्षा समृद्धि अभियान (Jan Suraksha Santrupti Abhiyan) की शुरुआत की है| यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पूरे देश में चलाया जाएगा| इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और जन धन योजना शामिल हैं|

उद्देश्य : उन पात्र नागरिकों की पहचान करना है, जिन्हें अभी तक सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ नहीं मिला है और उन्हें वे लाभ पहुँचाना |

4

जुलाई 2025 महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता पाकिस्तान ने संभाली है |

1 जुलाई, 2025 को पाकिस्तान ने औपचारिक रूप (Formal form) से जुलाई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council (UNSC)) की अध्यक्षता संभाली है|अफ़सर एज़िम इफ्तिख़ार अहमद ने 1 जुलाई 2025 से जुड़कर इस आधिकारिक भूमिका को संभाला है| पाकिस्तान 2026 के अंत तक यूएनएससी का अस्थायी सदस्य (non-permanent UNSC member) है, जिसकी शुरुआत जनवरी 2025 में हुई थी| असीम इफ्तिख़ार अहमद ने 1 जुलाई 2025 से जुड़कर इस आधिकारिक भूमिका को संभाला है|

5

भारत सरकार ने हाल ही में भूटान को ₹10,000 करोड़ की सहायता देने की घोषणा की है |

भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता (India-Bhutan Development Cooperation Talks) 30 जून 2025 को नई दिल्ली में आयोजित की गई| भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने किया, और भूटानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भूटान के विदेश सचिव ओम पेमा चोडेन ने किया| भारत सरकार ने भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना (2024-2029 Bhutan's 13th Five Year Plan (2024-2029)) के लिए 10,000 करोड़ रुपये (100 बिलियन) की सहायता देने की घोषणा की है|

6

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खेलो भारत नीति 2025 को मंजूरी दी है |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने राष्ट्रीय खेल नीति (National Sports Policy) 2025 अथवा खेलो भारत नीति 2025 (National Sports Policy (NSP) 2025, or Khelo Bharat Niti 2025) को मंजूरी दी है| यह नई योजना 2001 की रूपरेखा का स्थान लेगी, जो 20 वर्षों से प्रभावी थी|

NSP 2025 के पांच प्रमुख उद्देश्य हैं:

समाज को बेहतर बनाना
अधिक लोगों को खेलों से जोड़ना
अर्थव्यवस्था के लाभ के लिए खेलों का उपयोग करना
एनईपी 2020 के साथ स्कूलों में खेलों को शामिल करना
विश्व स्तर पर खेलों का विकास करना

7

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 70वां स्थापना दिवस 1 जुलाई को मनाया गया है |

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India SBI) का 70वां स्थापना दिवस 1 जुलाई, 2025 को  मनाया गया है| बैंक ऑफ कलकत्ता (Bank of Calcutta) (1806), बैंक ऑफ बॉम्बे (Bank of Bombay) (1840) और बैंक ऑफ मद्रास (Bank of Madras) (1843) की स्थापना हुई| 1921 में, इन्हें मिलाकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया बनाया गया| स्वतंत्रता के बाद, ग्रामीण विकास के लिए पहली पंचवर्षीय योजना (First Five-Year Plan for rural development) के तहत, सरकार ने इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण (nationalise) कर दिया| 1 जुलाई, 1955 को, भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम (State Bank of India Act) के तहत भारतीय स्टेट बैंक का गठन हुआ| शुरुआत में RBI द्वारा प्रबंधित, केंद्रीय बैंक की हिस्सेदारी बाद में 2008 में भारत सरकार को हस्तांतरित कर दी गई|

8

माउंट एल्ब्रस पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही तेगबीर सिंह बने हैं |

पंजाब के रोपड़ के रहने वाले छह साल और नौ महीने और चार दिन के तेगबीर सिंह, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी (highest peak of the European continent) माउंट एल्ब्रस (Mount Elbrus) पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं| यह चोटी रूस में 18,510 फीट (5,642 मीटर) से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है|

9

महाराष्ट्र सरकार ने "शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे" परियोजना को मंजूरी दी है |

महाराष्ट्र कैबिनेट ने  802 किलोमीटर लंबे महाराष्ट्र शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे परियोजना (Maharashtra Shaktipeeth expressway Project) को मंजूरी दी है| जिसके तहत ₹20,787 करोड़ की राशि भूमि अधिग्रहण के लिए स्वीकृत की गई है| यह एक्सप्रेसवे 18 प्रमुख तीर्थस्थलों और 12 जिलों वर्धा, यवतमाल, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, लातूर, धाराशिव, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग को कोंकण एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा|

10

बिहार सरकार ने “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” शुरू की है |

बिहार सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद युवाओं को इंटर्नशिप कार्यक्रम करने के लिए वित्तीय सहायता (financial support) प्रदान करने के लिए 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा' योजना (Mukhya Mantri Pratigya scheme) शुरू की है| इस योजना के तहत, 18 से 28 वर्ष की आयु के युवा, जिन्होंने कौशल विकास कार्यक्रम (skill development programme) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया है या जिन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Industrial Training Institutes diploma) से 12वीं कक्षा का डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण किया है, उन्हें इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी|

1

“विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम” का शुभारंभ रेखा गुप्ता ने किया है |

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम  (Viksit Delhi Chief Minister Internship Programme)’ का शुभारंभ किया है| योजना के तहत 150 प्रतिभाशाली युवाओं को 89 दिनों तक विभिन्न सरकारी विभागों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा| चयनित उम्मीदवारों को तीन महीने की इंटर्नशिप के दौरान प्रति माह ₹20,000 का वजीफा (stipend) मिलेगा|
उद्देश्य : नीतिगत कार्य, फील्ड असाइनमेंट और कार्यान्वयन कार्यों के माध्यम से युवाओं को शासन में शामिल करना

2

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने “माई भारत 2.0” प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं |

युवा कार्य और खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) ने "माई भारत 2.0 (MY Bharat 2.0)" प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (Digital India Corporation) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं| माई भारत 2.0 एक एकल-विंडो डिजिटल इकोसिस्टम (single-window digital ecosystem) है, जो युवा नागरिकों को करियर-निर्माण के अवसरों, कौशल विकास और नागरिक जुड़ाव के साथ जोड़ता है|
उद्देश्य : युवा भारतीयों को तकनीक-प्रथम दृष्टिकोण के माध्यम से करियर मार्गदर्शन, कौशल और जुड़ाव के अवसरों से जोड़ना |

3

महाराष्ट्र ने कपास, हल्दी और मक्का की फसलों के लिए हेजिंग डेस्क शुरू किया है |

महाराष्ट्र सरकार ने बालासाहेब ठाकरे कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन (स्मार्ट) परियोजना (Balasaheb Thackeray Agribusiness and Rural Transformation (SMART) Project) के पहले चरण के तहत पुणे में कपास, हल्दी और मक्का की फसलों हेतु हेजिंग डेस्क (hedging desk) शुरू की है| नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (National Commodity and Derivatives Exchange) और इसके शोध विंग, एनआईसीआर के सहयोग से, इस पहल का उद्देश्य किसानों को बाजार मूल्य में उतार-चढ़ाव के कारण होने वाले नुकसान से बचाना है|

4

लद्दाख ने अपना पहला एस्ट्रो फेस्टिवल आयोजित किया है |

लद्दाख ने 27 से 28 जून, 2025 तक अपना पहला एस्ट्रो फेस्टिवल (Astro Festival) लेह में आयोजित किया| यह फेस्टिवल चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य (Changthang Wildlife Sanctuary) के भीतर स्थित हानले डार्क स्काई रिजर्व (Hanle Dark Sky Reserve) में आयोजित किया गया| यह क्षेत्र भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व के रूप में प्रतिष्ठित है और 22 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिसमें भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (Indian Institute of Astrophysics) द्वारा संचालित भारतीय खगोलीय वेधशाला (Indian Astronomical Observatory) स्थित है| यह लद्दाख का पर्यटन विभाग, भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलोर (Indian Institute of Astrophysics, Bangalore) के सहयोग से आयोजित किया गया|

5

वस्तु एवं सेवा कर (GST) की आठवीं वर्षगांठ 1 जुलाई को मनाई गई है |

भारत में वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax GST) दिवस प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है| 1 जुलाई 2025 को GST की आठवीं वर्षगांठ मनाई गई| वस्तु एवं सेवा कर (GST) 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था| इसने उत्पाद शुल्क, सेवा कर, वैट (excise duty, service tax, VAT) और अन्य करों का स्थान ले लिया| 2024-25 में सकल GST संग्रह (Gross GST collections) रिकॉर्ड 22.08 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 9.4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है| वर्तमान GST संरचना में चार मुख्य दर स्लैब शामिल हैं: 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत|

6

राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस 2025 1 जुलाई को मनाया गया है |

भारत में हर वर्ष 1 जुलाई को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस (National Chartered Accountants Day) मनाया जाता है| 1 जुलाई 2025 को ICAI की स्थापना की 77वीं वर्षगांठ मनाई गई| ICAI की स्थापना: 1 जुलाई, 1949

7

“रेलवन” मोबाइल ऐप अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया है |

1 जुलाई 2025 को  भारतीय रेलवे की तकनीकी शाखा (technical wing of Indian Railways), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (Centre for Railway Information Systems (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘रेलवन’ मोबाइल ऐप (RailOne mobile app) लॉन्च किया| यह सभी यात्री सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है| यह ऐप टिकटिंग (आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफ़ॉर्म टिकट), ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, यात्रा योजना, रेल मदद सेवाएँ और ट्रेनों में भोजन, माल ढुलाई सेवा से संबंधित पूछताछ जैसी सेवाओं तक आसान पहुँच प्रदान करता है|

8

पहली "आसियान‑भारत क्रूज़ वार्ता" चेन्नई में आयोजित की गई है |

30 जून को भारत ने समुद्री सहयोग और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई में पहली बार आसियान-भारत क्रूज वार्ता (ASEAN–India Cruise Dialogue) की मेजबानी की| इसका दो दिवसीय वार्ता का उद्घाटन केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई बंदरगाह पर एमवी एम्प्रेस (कॉर्डेलिया क्रूज शिप) (MV Empress (Cordelia Cruise Ship) at Chennai Port) पर किया| इस कार्यक्रम में सभी 10 आसियान सदस्य देशों- ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम- के साथ-साथ तिमोर लेस्ते के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं|

9

क्वाड संगठन के सदस्य देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए “शिप ऑब्जर्वर मिशन” शुरू किया है |

क्वाड राष्ट्रों - भारत, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया (QUAD nations — India, Japan, the United States, and Australia)- के तट रक्षकों ने "क्वाड एट सी शिप ऑब्जर्वर मिशन (QUAD at Sea Ship Observer Mission)" शुरू किया है|
उद्देश्य : इंडो-पैसिफिक (Indo-Pacific) में समुद्री सहयोग को गहरा करना

10

रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने रक्षा रख‑रखाव, मरम्मत एवं ओवरहाल (MRO) हब के लिए कोस्टल मैकेनिक्स के साथ साझेदारी की है |

रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (Reliance Defence Ltd) ने भारत के रक्षा रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (defence maintenance, repair and overhaul (MRO) hub) हब के लिए यूएस-आधारित कोस्टल मैकेनिक्स इंक (US-based Coastal Mechanics Inc) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिसका मूल्य लगभग ₹20,000 करोड़ है| यह साझेदारी भारतीय सैन्य विमानों और रक्षा प्रणालियों (Indian military aircraft and defence systems) के लिए व्यापक एमआरओ और उन्नयन समाधान प्रदान करेगी, जिसमें 100 से अधिक जगुआर लड़ाकू विमान, 100 से अधिक मिग-29 लड़ाकू जेट, अपाचे हमलावर हेलीकॉप्टर, एल-70 वायु रक्षा बंदूकें और अन्य विरासत प्रणालियां शामिल हैं|

1

“हूल दिवस” (Hul Diwas) झारखंड में मनाया गया है |

‘हूल दिवस’ (Hool Day) हर साल 30 जून को झारखंड में मनाया जाता है| 30 जून, 1855 में सिदो‑कान्हू और अन्य आदिवासी नेताओं द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ व्यापक विद्रोह की शुरुआत हुई थी| 1855 में झारखंड (अब का संथाल परगना क्षेत्र) में दो संथाल भाइयों ने ब्रिटिश शासन, जमींदारों और महाजनों के शोषण के खिलाफ एक बड़ा जन-विद्रोह खड़ा किया| इस आंदोलन को “हूल विद्रोह” कहा जाता है|  संथाली भाषा में “हूल” का अर्थ होता है विद्रोह या बगावत|

2

मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व संजय सेठ ने किया है |

28 जून 2025 को मेडागास्कर (Madagascar) की राजधानी अन्तानानारिवो (Antananarivo) में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ समारोह एवं मालागासी सशस्त्र बलों (Malagasy Armed Forces)  के स्थापना उत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया| उन्होंने 25 से 27 जून, 2025 तक मेडागास्कर में राजधानी अन्टाननरीवो की आधिकारिक यात्रा की|

3

अमित शाह ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन तेलंगाना ने किया है |

29 जून 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड (National Turmeric Board) का मुख्यालय (headquarters) उद्घाटित किया| उन्होंने बोर्ड का अधिकारिक लोगो भी जारी किया| भारत सरकार ने 2030 तक एक अरब डॉलर की हल्दी निर्यात (exports) का लक्ष्य रखा है|

4

“GoIStats” मोबाइल ऐप का शुभारंभ सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने किया है |

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) के अंतर्गत राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (National Sample Survey Office (NSO)) ने 29 जून 2025 को सांख्यिकी दिवस 2025 (Statistics Day 2025) पर नई दिल्ली में 'GoIStats' मोबाइल एप्लिकेशन (GoIStats mobile application) का शुभारंभ किया| इस एप्लिकेशन में एक इंटरैक्टिव "मुख्य रुझान" डैशबोर्ड ("Key Trends" dashboard) है जो सकल घरेलू उत्पाद (GDP), मुद्रास्फीति (inflation) और रोजगार डेटा जैसे प्रमुख सामाजिक‑आर्थिक संकेतकों का वास्तविक समय में उपयोगकर्ता‑अनुकूल डैशबोर्ड उपलब्ध होता है|

5

15 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड बनी है |

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd AGEL) 15 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता (Renewable Energy Capacity) को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है|जून 2025 तक, AGEL की कुल परिचालन क्षमता (total operational capacity) 15,539.9 मेगावाट (MW) है|

 

6

भारतीय रेलवे ने मोज़ाम्बिक को दो लोकोमोटिव इंजन निर्यात किए हैं |

भारतीय रेलवे की एक प्रमुख उत्पादन इकाई -बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (Banaras Locomotive Works (BLW), Varanasi), वाराणसी ने हाल ही में मोज़ाम्बिक (Mozambique) को दो 3300 HP कैप गेज डीजल लोकोमोटिव्स (3300 horsepower AC-AC diesel-electric locomotives) का निर्यात किया है| यह निर्यात RITES के माध्यम से मोज़ाम्बिक रेलवे (CFM) द्वारा जारी 10 लोकोमोटिव्स की अनुबंध के पहले बैच के तहत हुआ है|

7

2025 यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब आयुष शेट्टी ने जीता है |

आयुष शेट्टी ने कनाडा के ब्रायन यांग (Canada’s Brian Yang) को हराकर यूएस ओपन सुपर 300 (US Open Super 300) में पुरुष एकल खिताब (men's singles title) जीता है|  यह 2025 BWF वर्ल्ड टूर पर किसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी की पहली खिताबी जीत भी है| यह कनाडा ओपन 2023 के बाद से भारत को विदेशी धरती पर बीडब्ल्यूएफ टूर पर पहला पुरुष एकल खिताब भी है| वहीँ महिला एकल के फाइनल में भारत की तन्वी शर्मा संयुक्त राज्य अमेरिका की बेइवेन झांग (Beiwen Zhang of the United States) से हारकर उपविजेता रही|

8

जूनियर अंडर‑17 राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (लड़कियों के वर्ग) का खिताब सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने जीता है |

सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (Services Sports Control Board SSCB) ने हरियाणा के रोहतक में हुए छठे जूनियर (U‑17) राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (6th Junior (U‑17) National Boxing Championship) में लड़के और लड़कियों वर्ग  में दोनों खिताब जीते| सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लड़कों की टीम ने 6 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य जीता, जबकि लड़कियों ने 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक जीता|

9

कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने किया है |

रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी (defense sector public company) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL)) ने श्रीलंका का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित शिपयार्ड, कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी (Sri Lanka’s largest and most established shipyard, Colombo Dockyard PLC (CDPLC)) में 51% नियंत्रक हिस्सेदारी लगभग ₹452 करोड़ में खरीदी है| कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी श्रीलंका में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी (publicly listed company) है. यह कंपनी 1974 मे गठित की गई| यह कंपनी कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज (Colombo Stock Exchange) में सूचीबद्ध है|

10

“आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने की है |

हाल ही में, जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) ने  “आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम के बीटा संस्करण (beta version of the “Adi Karmayogi” programme) की शुरुआत की है| इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिक-केंद्रित विचार और वितरण (citizen-centric ideation and delivery) पर जोर देते हुए क्षेत्र-स्तरीय अधिकारियों के दृष्टिकोण और प्रेरणा में एक मौलिक बदलाव लाना है| आदि कर्मयोगी बीटा संस्करण 180 से अधिक राज्य मास्टर प्रशिक्षकों, 3,000 जिला प्रशिक्षकों और 15,000 ब्लॉक प्रशिक्षकों के मजबूत ढांचे के माध्यम से लगभग 20 लाख हितधारकों की क्षमता निर्माण को सक्षम करेगा|
उद्देश्य : जमीनी स्तर पर बदलाव के लिए समर्पित अत्यधिक प्रेरित अधिकारियों और परिवर्तन करने वालों का एक कैडर तैयार करना

Exit mobile version