July 2025 Current Affairs

Current Affairs Today (05 July 2025)

 

  1. हाल ही में चर्चित वांडन मड ज्वालामुखी कहाँ स्थित है? ताइवान
  2. हाल ही में किस देश ने भारत के सहयोग से जलवायु-लचीले गेहूं पहल शुरू किया है? घाना
  3. हाल ही में किस भारतीय एथलीट ने यूरोपीय एथलेटिक्स मीट में ट्रिपल जंप का शीर्ष स्थान हासिल किया है? प्रवीण चित्रावेल
  4. हाल ही में पीएम मित्र योजना के तहत किस राज्य में स्थित “विरुधुनगर” में पहला ग्लोबल वस्त्र केंद्र स्थापित किया जाएगा? तमिलनाडु
  5. हाल ही में भारत की पहली QR-आधारित डिजिटल हाउस एड्रेस प्रणाली कहाँ शुरू की गई है? इंदौर
  6. हाल ही में एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली “सी-फ्लड” का उद्घाटन किस मंत्रालय ने किया है? जल शक्ति मंत्रालय
  7. हाल ही में भारतीय खो-खो महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है? सुधांशु मित्तल
  8. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मलेरिया मुक्त प्रमाणित होने वाला अमेज़ॅन क्षेत्र का पहला देश कौन सा बना है? सूरीनाम
  9. हाल ही में ऑर्बिटिंग नाउ द्वारा जारी 2025 में सबसे अधिक उपग्रह वाले शीर्ष 10 देशों की सूची में भारत ने कौनसा स्थान प्राप्त किया है? सातवाँ
  10. हाल ही में स्लाइस ने भारत की पहली UPI-संचालित बैंक शाखा कहाँ शुरू की है? बेंगलुरू

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

Current Affairs Today (04 July 2025)

 

  1. हाल ही में एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 में अंडर15 बालिका एकल खिताब किसने जीता है? दिव्यांशी भौमिक   
  2. हाल ही में कौन-से राज्य सरकार ने “जन सुरक्षा संतुष्टि अभियान” की शुरुआत की है? गुजरात
  3. हाल ही में जुलाई 2025 महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता किस देश ने संभाली है? पाकिस्तान
  4. भारत सरकार ने हाल ही में किस देश को ₹10,000 करोड़ की सहायता देने की घोषणा की है? भूटान
  5. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस खेल नीति को मंजूरी दी है? खेलो भारत नीति 2025
  6. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 70वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है? 1 जुलाई
  7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे” परियोजना को मंजूरी दी है? महाराष्ट्र
  8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” शुरू की है? बिहार
  9. हाल ही में विमोचित पुस्तक “हिस्ट्री दैट इंडिया इग्नोर्ड” के लेखक कौन हैं? प्रेम प्रकाश
  10. हाल ही में ‘अम्बेडकर के संदेश’ पुस्तक का विमोचन किसने किया है? जगदीप धनखड़

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

Current Affairs Today (02 July 2025)

 

  1. हाल ही में “विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम” का शुभारंभ किसने किया है? रेखा गुप्ता
  2. हाल ही में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने “माई भारत 2.0” प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन
  3. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपना पहला एस्ट्रो फेस्टिवल आयोजित किया है? लद्दाख
  4. हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) की आठवीं वर्षगांठ कब मनाई गई है? 1 जुलाई
  5. हाल ही में राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस 2025 कब मनाया गया है? 1जुलाई
  6. हाल ही में “रेलवन” मोबाइल ऐप किसने लॉन्च किया है? अश्विनी वैष्णव
  7. हाल ही में पहली “आसियानभारत क्रूज़ वार्ता” कहाँ आयोजित की गई है? चेन्नई
  8. हाल ही में रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने रक्षा रखरखाव, मरम्मत एवं ओवरहाल (MRO) हब के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है? कोस्टल मैकेनिक्स इंक
  9. हाल ही में जारी हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? तीसरा
  10. हाल ही में जलवायु परिवर्तन निगरानी उपग्रह “GOSAT-GW” का प्रक्षेपण किसने किया है? जापान

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

Current Affairs Today (01 July 2025)

 

  1. हाल ही में मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है? संजय सेठ
  2. हाल ही में अमित शाह ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन कहाँ किया है? लंगाना
  3. हाल ही में GoIStats” मोबाइल ऐप का शुभारंभ किस मंत्रालय ने किया है?सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
  4. हाल ही में 15गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी बनी है? अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
  5. हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस देश को दो लोकोमोटिव इंजन निर्यात किए हैं? मोज़ाम्बिक
  6. हाल ही में 2025 यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है? आयुष शेट्टी
  7. हाल ही में कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण किस भारतीय कंपनी ने किया है? मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
  8. हाल ही में “आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम की शुरुआत किस मंत्रालय ने की है? केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय
  9. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 210 (एनएच210) को मंजूरी दी है? सिक्किम
  10. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 कब मनाया जाएगा? 1 जुलाई

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

1

चर्चित वांडन मड ज्वालामुखी ताइवान में स्थित है |

दक्षिणी ताइवान के वांडन टाउनशिप (Wandan Township of southern Taiwan) में स्थित वांडन मड ज्वालामुखी (Wandan mud volcano) में थर्मल गैसों और मड के साथ विस्फोट हुआ, जिससे निकला मलबा 6.6 फीट (2 मीटर) की ऊंचाई तक पहुंच गई|

2

घाना ने भारत के सहयोग से जलवायु-लचीले गेहूं पहल शुरू किया है |

घाना (Ghana) ने भारत के अरिमा फार्म्स (Arima Farms) और सीएसआईआर-फसल अनुसंधान संस्थान (CSIR-Crops Research Institute) के सहयोग से जलवायु-लचीले गेहूं पहल (climate-resilient wheat initiative) की शुरुआत की है| घाना का गेहूं आयात सालाना 400 मिलियन डॉलर को पार कर गया है|

उद्देश्य : घाना की  गेहूं की 100% आयात (imports) पर निर्भरता कम करना और स्थानीय खेती को मजबूती देना और जलवायु अनुकूल फसल उत्पादन को बढ़ावा देना |

3

“SPREE 2025” योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने शुरू की है |

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees’ State Insurance Corporation (ESIC)) ने SPREE (नियोक्ता और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना Scheme for Promotion of Registration of Employers and Employees) 2025 योजना को 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक लागू करने के लिए पुनः लॉन्च किया है| यह घोषणा हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित ईएसआई निगम की 196वीं बैठक के दौरान की गई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने की|

4

प्रवीण चित्रावेल भारतीय एथलीट ने यूरोपीय एथलेटिक्स मीट में ट्रिपल जंप का शीर्ष स्थान हासिल किया है |

भारत के मोहम्मद अफसल पुलिक्कलाकाथ और प्रवीण चित्रावेल ने यूरोपीय एथलेटिक्स मीट (Europe athletics meets) में क्रमशः पुरुषों की 800 मीटर और ट्रिपल जंप स्पर्धाओं (men’s 800m and triple jump events) में खिताब जीते है| प्रवीण चित्रावेल ने स्पेन, पैम्प्लोना (Spain, Pamplona) में एक्स मीटिंग मेमोरियल जोस लुइस हर्नांडेज 2025 एथलेटिक्स मीट (X Meeting Memorial Jose Luis Hernandez 2025 athletics meet) में 16.80 मीटर की छलांग लगाकर ट्रिपल जंप (triple jump event ) का शीर्ष स्थान हासिल किया |

5

पीएम मित्र योजना के तहत तमिलनाडु में स्थित “विरुधुनगर” में पहला ग्लोबल वस्त्र केंद्र स्थापित किया जाएगा |

हाल ही में, केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने पीएम मित्र योजना (Union Textiles Ministry has launched PM Mitra Yojana) (PM Mitra scheme) के तहत भारत का पहला ग्लोबल वस्त्र केंद्र (Global Textile Cluster) विरुधुनगर, तमिलनाडु में स्थापित करने की ₹1,900 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है| इस मेगा टेक्सटाइल पार्क (mega textile park) का उद्देश्य तकनीकी वस्त्रों के विनिर्माण और प्रसंस्करण (manufacturing and processing of technical textiles) में पर्याप्त निवेश आकर्षित करना है| पार्क का निर्माण सितंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है| 1,052 एकड़ में फैले इस पार्क में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा होगा, जिसमें 13 लाख वर्ग फीट का प्लग-एंड-प्ले बिल्ट-अप स्पेस भी शामिल है|

6

भारत की पहली QR-आधारित डिजिटल हाउस एड्रेस प्रणाली इंदौर में शुरू की गई है |

इंदौर नगर निगम ने भारत की पहली क्यूआर-आधारित डिजिटल हाउस एड्रेस प्रणाली (QR-based digital house address system) लॉन्च की है| मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने वार्ड 82 के सुदामा नगर क्षेत्र में अभिनव “डिजिटल पता” (डिजिटल पता) सेवा के पायलट चरण का शुभारंभ किया| यह पहल केंद्रीय डिजीपिन (डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर) (DigiPIN (Digital Postal Index Number) प्रणाली के साथ लिंक की गई है| इसके तहत प्रत्येक घर को एक अद्वितीय क्यूआर-कोड-आधारित डिजिटल पता प्लेट दी जायेगी, जिसके स्कैन किए जाने पर, क्यूआर कोड संपत्ति के पते और सेवाओं के बारे में आवश्यक विवरणों के साथ एक सुरक्षित ऑनलाइन पेज खोलेगा|

7

क्वाड ने ‘क्रिटिकल मिनरल्स पहल’ शुरू की है |

हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया (USA, India, Japan and Australia) (क्वाड समूह Quad group) के विदेश  मंत्रियों (Foreign Ministers) ने  वाशिंगटन डी.सी. (Washington DC) में 10वीं क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में ‘क्रिटिकल मिनरल्स पहल (Critical Minerals Initiative)’ की शुरुआत की है| इस पहल का उद्देश्य बैटरियों और उच्च-प्रौद्योगिकी उपकरणों में प्रयुक्त महत्वपूर्ण खनिजों (Purpose Critical minerals used in batteries and high-technology equipment) (जैसे लिथियम, कोबाल्ट, निकेल आदि) की आपूर्ति श्रृंखलाओं (supply chains of critical minerals) को सुरक्षित एवं विविध बनाना तथा चीन के प्रभुत्व को चुनौती देना है|

8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके "प्रतिष्ठित राजनेता और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व" के लिए घाना के सर्वोच्च सम्मान (Ghana’s highest honour) 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना (The Officer of the Order of the Star of Ghana’)' से सम्मानित किया गया| उन्हें यह पुरस्कार घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा (Ghanaian President John Dramani Mahama) ने प्रदान किया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिमी अफ्रीका के देश घाना की यात्रा, 30 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा है| ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना घाना सरकार द्वारा देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है| 23 जून, 2008 तक यह घाना का सर्वोच्च सम्मान था, जब इसे ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द स्टार और ईगल्स ऑफ घाना (Grand Order of the Star and Eagles of Ghana) ने पीछे छोड़ दिया|

9

एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली “सी-फ्लड” का उद्घाटन जल शक्ति मंत्रालय ने किया है |

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री (Union Minister for Jal Shakti) सीआर पाटिल ने एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली सी-फ्लड (C-FLOOD, a Unified Inundation Forecasting System) का उद्घाटन किया| इसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC), Pune), पुणे और केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission (CWC)), जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग (Department of Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation (DoWR, RD & GR), जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है| सी-फ्लड एक वेब-आधारित मंच है, जो बाढ़ के मानचित्रों और जल स्तर की भविष्यवाणियों के रूप में गांव के स्तर तक दो दिन पहले बाढ़ का पूर्वानुमान प्रदान करता है|

10

भारतीय खो-खो महासंघ का अध्यक्ष सुधांशु मित्तल को चुना गया है |

भारतीय खो-खो महासंघ (Kho Kho Federation of India (KKFI) ने सुधांशु मित्तल को पुनः अपना अध्यक्ष (President) चुना है तथा उपकार सिंह विर्क को महासचिव (General Secretary) नियुक्त किया है| नए निकाय ने आठ उपाध्यक्ष, चार संयुक्त सचिव और 13 कार्यकारी सदस्य भी चुने| अश्विनी बिपिन पाटिल और मोनिका शासी निकाय में एथलीट आयोग (Athletes Commission in the Governing Body) का प्रतिनिधित्व करेंगे|

1

एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 में अंडर‑15 बालिका एकल खिताब दिव्यांशी भौमिक ने जीता है |

दिव्यांशी भौमिक ने चीन की झू किही (China’s Zhu Qihi) को हराकर एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 (Asian Youth Table Tennis Championships 2025) में अंडर-15 बालिका एकल खिताब (Under‑15 Girls’ Singles) जीता है| वह 36 साल में अंडर-15 लड़कियों के एकल महाद्वीपीय खिताब (Singles continental titles) जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं| यह खिताब इस से पहले 1989 में नई दिल्ली में आयोजित एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सुब्रमण्यम भुवनेश्वरी ने जीता था| 29वीं एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 26 जून से 2 जुलाई, 2025 तक ताशकंद, उज्बेकिस्तान (Tashkent, Uzbekistan) में आयोजित की गई|

2

भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत के विदेशी ऋण में 10% प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है |

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 तक भारत का विदेशी ऋण (external debt) 736.3 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया, जो 2024 के ₹668.8 बिलियन में 10% वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है| ऋण-से-जीडीपी अनुपात (debt-to-GDP ratio) भी वित्त वर्ष 24 में 18.5% से बढ़कर 19.1% हो गया है|

3

गुजरात सरकार ने “जन सुरक्षा संतुष्टि अभियान” की शुरुआत की है |

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में जन सुरक्षा समृद्धि अभियान (Jan Suraksha Santrupti Abhiyan) की शुरुआत की है| यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पूरे देश में चलाया जाएगा| इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और जन धन योजना शामिल हैं|

उद्देश्य : उन पात्र नागरिकों की पहचान करना है, जिन्हें अभी तक सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ नहीं मिला है और उन्हें वे लाभ पहुँचाना |

4

जुलाई 2025 महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता पाकिस्तान ने संभाली है |

1 जुलाई, 2025 को पाकिस्तान ने औपचारिक रूप (Formal form) से जुलाई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council (UNSC)) की अध्यक्षता संभाली है|अफ़सर एज़िम इफ्तिख़ार अहमद ने 1 जुलाई 2025 से जुड़कर इस आधिकारिक भूमिका को संभाला है| पाकिस्तान 2026 के अंत तक यूएनएससी का अस्थायी सदस्य (non-permanent UNSC member) है, जिसकी शुरुआत जनवरी 2025 में हुई थी| असीम इफ्तिख़ार अहमद ने 1 जुलाई 2025 से जुड़कर इस आधिकारिक भूमिका को संभाला है|

5

भारत सरकार ने हाल ही में भूटान को ₹10,000 करोड़ की सहायता देने की घोषणा की है |

भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता (India-Bhutan Development Cooperation Talks) 30 जून 2025 को नई दिल्ली में आयोजित की गई| भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने किया, और भूटानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भूटान के विदेश सचिव ओम पेमा चोडेन ने किया| भारत सरकार ने भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना (2024-2029 Bhutan's 13th Five Year Plan (2024-2029)) के लिए 10,000 करोड़ रुपये (100 बिलियन) की सहायता देने की घोषणा की है|

6

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खेलो भारत नीति 2025 को मंजूरी दी है |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने राष्ट्रीय खेल नीति (National Sports Policy) 2025 अथवा खेलो भारत नीति 2025 (National Sports Policy (NSP) 2025, or Khelo Bharat Niti 2025) को मंजूरी दी है| यह नई योजना 2001 की रूपरेखा का स्थान लेगी, जो 20 वर्षों से प्रभावी थी|

NSP 2025 के पांच प्रमुख उद्देश्य हैं:

समाज को बेहतर बनाना
अधिक लोगों को खेलों से जोड़ना
अर्थव्यवस्था के लाभ के लिए खेलों का उपयोग करना
एनईपी 2020 के साथ स्कूलों में खेलों को शामिल करना
विश्व स्तर पर खेलों का विकास करना

7

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 70वां स्थापना दिवस 1 जुलाई को मनाया गया है |

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India SBI) का 70वां स्थापना दिवस 1 जुलाई, 2025 को  मनाया गया है| बैंक ऑफ कलकत्ता (Bank of Calcutta) (1806), बैंक ऑफ बॉम्बे (Bank of Bombay) (1840) और बैंक ऑफ मद्रास (Bank of Madras) (1843) की स्थापना हुई| 1921 में, इन्हें मिलाकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया बनाया गया| स्वतंत्रता के बाद, ग्रामीण विकास के लिए पहली पंचवर्षीय योजना (First Five-Year Plan for rural development) के तहत, सरकार ने इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण (nationalise) कर दिया| 1 जुलाई, 1955 को, भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम (State Bank of India Act) के तहत भारतीय स्टेट बैंक का गठन हुआ| शुरुआत में RBI द्वारा प्रबंधित, केंद्रीय बैंक की हिस्सेदारी बाद में 2008 में भारत सरकार को हस्तांतरित कर दी गई|

8

माउंट एल्ब्रस पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही तेगबीर सिंह बने हैं |

पंजाब के रोपड़ के रहने वाले छह साल और नौ महीने और चार दिन के तेगबीर सिंह, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी (highest peak of the European continent) माउंट एल्ब्रस (Mount Elbrus) पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं| यह चोटी रूस में 18,510 फीट (5,642 मीटर) से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है|

9

महाराष्ट्र सरकार ने "शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे" परियोजना को मंजूरी दी है |

महाराष्ट्र कैबिनेट ने  802 किलोमीटर लंबे महाराष्ट्र शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे परियोजना (Maharashtra Shaktipeeth expressway Project) को मंजूरी दी है| जिसके तहत ₹20,787 करोड़ की राशि भूमि अधिग्रहण के लिए स्वीकृत की गई है| यह एक्सप्रेसवे 18 प्रमुख तीर्थस्थलों और 12 जिलों वर्धा, यवतमाल, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, लातूर, धाराशिव, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग को कोंकण एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा|

10

बिहार सरकार ने “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” शुरू की है |

बिहार सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद युवाओं को इंटर्नशिप कार्यक्रम करने के लिए वित्तीय सहायता (financial support) प्रदान करने के लिए 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा' योजना (Mukhya Mantri Pratigya scheme) शुरू की है| इस योजना के तहत, 18 से 28 वर्ष की आयु के युवा, जिन्होंने कौशल विकास कार्यक्रम (skill development programme) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया है या जिन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Industrial Training Institutes diploma) से 12वीं कक्षा का डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण किया है, उन्हें इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी|

1

“विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम” का शुभारंभ रेखा गुप्ता ने किया है |

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम  (Viksit Delhi Chief Minister Internship Programme)’ का शुभारंभ किया है| योजना के तहत 150 प्रतिभाशाली युवाओं को 89 दिनों तक विभिन्न सरकारी विभागों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा| चयनित उम्मीदवारों को तीन महीने की इंटर्नशिप के दौरान प्रति माह ₹20,000 का वजीफा (stipend) मिलेगा|
उद्देश्य : नीतिगत कार्य, फील्ड असाइनमेंट और कार्यान्वयन कार्यों के माध्यम से युवाओं को शासन में शामिल करना

2

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने “माई भारत 2.0” प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं |

युवा कार्य और खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) ने "माई भारत 2.0 (MY Bharat 2.0)" प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (Digital India Corporation) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं| माई भारत 2.0 एक एकल-विंडो डिजिटल इकोसिस्टम (single-window digital ecosystem) है, जो युवा नागरिकों को करियर-निर्माण के अवसरों, कौशल विकास और नागरिक जुड़ाव के साथ जोड़ता है|
उद्देश्य : युवा भारतीयों को तकनीक-प्रथम दृष्टिकोण के माध्यम से करियर मार्गदर्शन, कौशल और जुड़ाव के अवसरों से जोड़ना |

3

महाराष्ट्र ने कपास, हल्दी और मक्का की फसलों के लिए हेजिंग डेस्क शुरू किया है |

महाराष्ट्र सरकार ने बालासाहेब ठाकरे कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन (स्मार्ट) परियोजना (Balasaheb Thackeray Agribusiness and Rural Transformation (SMART) Project) के पहले चरण के तहत पुणे में कपास, हल्दी और मक्का की फसलों हेतु हेजिंग डेस्क (hedging desk) शुरू की है| नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (National Commodity and Derivatives Exchange) और इसके शोध विंग, एनआईसीआर के सहयोग से, इस पहल का उद्देश्य किसानों को बाजार मूल्य में उतार-चढ़ाव के कारण होने वाले नुकसान से बचाना है|

4

लद्दाख ने अपना पहला एस्ट्रो फेस्टिवल आयोजित किया है |

लद्दाख ने 27 से 28 जून, 2025 तक अपना पहला एस्ट्रो फेस्टिवल (Astro Festival) लेह में आयोजित किया| यह फेस्टिवल चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य (Changthang Wildlife Sanctuary) के भीतर स्थित हानले डार्क स्काई रिजर्व (Hanle Dark Sky Reserve) में आयोजित किया गया| यह क्षेत्र भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व के रूप में प्रतिष्ठित है और 22 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिसमें भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (Indian Institute of Astrophysics) द्वारा संचालित भारतीय खगोलीय वेधशाला (Indian Astronomical Observatory) स्थित है| यह लद्दाख का पर्यटन विभाग, भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलोर (Indian Institute of Astrophysics, Bangalore) के सहयोग से आयोजित किया गया|

5

वस्तु एवं सेवा कर (GST) की आठवीं वर्षगांठ 1 जुलाई को मनाई गई है |

भारत में वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax GST) दिवस प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है| 1 जुलाई 2025 को GST की आठवीं वर्षगांठ मनाई गई| वस्तु एवं सेवा कर (GST) 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था| इसने उत्पाद शुल्क, सेवा कर, वैट (excise duty, service tax, VAT) और अन्य करों का स्थान ले लिया| 2024-25 में सकल GST संग्रह (Gross GST collections) रिकॉर्ड 22.08 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 9.4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है| वर्तमान GST संरचना में चार मुख्य दर स्लैब शामिल हैं: 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत|

6

राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस 2025 1 जुलाई को मनाया गया है |

भारत में हर वर्ष 1 जुलाई को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस (National Chartered Accountants Day) मनाया जाता है| 1 जुलाई 2025 को ICAI की स्थापना की 77वीं वर्षगांठ मनाई गई| ICAI की स्थापना: 1 जुलाई, 1949

7

“रेलवन” मोबाइल ऐप अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया है |

1 जुलाई 2025 को  भारतीय रेलवे की तकनीकी शाखा (technical wing of Indian Railways), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (Centre for Railway Information Systems (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘रेलवन’ मोबाइल ऐप (RailOne mobile app) लॉन्च किया| यह सभी यात्री सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है| यह ऐप टिकटिंग (आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफ़ॉर्म टिकट), ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, यात्रा योजना, रेल मदद सेवाएँ और ट्रेनों में भोजन, माल ढुलाई सेवा से संबंधित पूछताछ जैसी सेवाओं तक आसान पहुँच प्रदान करता है|

8

पहली "आसियान‑भारत क्रूज़ वार्ता" चेन्नई में आयोजित की गई है |

30 जून को भारत ने समुद्री सहयोग और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई में पहली बार आसियान-भारत क्रूज वार्ता (ASEAN–India Cruise Dialogue) की मेजबानी की| इसका दो दिवसीय वार्ता का उद्घाटन केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई बंदरगाह पर एमवी एम्प्रेस (कॉर्डेलिया क्रूज शिप) (MV Empress (Cordelia Cruise Ship) at Chennai Port) पर किया| इस कार्यक्रम में सभी 10 आसियान सदस्य देशों- ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम- के साथ-साथ तिमोर लेस्ते के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं|

9

क्वाड संगठन के सदस्य देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए “शिप ऑब्जर्वर मिशन” शुरू किया है |

क्वाड राष्ट्रों - भारत, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया (QUAD nations — India, Japan, the United States, and Australia)- के तट रक्षकों ने "क्वाड एट सी शिप ऑब्जर्वर मिशन (QUAD at Sea Ship Observer Mission)" शुरू किया है|
उद्देश्य : इंडो-पैसिफिक (Indo-Pacific) में समुद्री सहयोग को गहरा करना

10

रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने रक्षा रख‑रखाव, मरम्मत एवं ओवरहाल (MRO) हब के लिए कोस्टल मैकेनिक्स के साथ साझेदारी की है |

रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (Reliance Defence Ltd) ने भारत के रक्षा रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (defence maintenance, repair and overhaul (MRO) hub) हब के लिए यूएस-आधारित कोस्टल मैकेनिक्स इंक (US-based Coastal Mechanics Inc) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिसका मूल्य लगभग ₹20,000 करोड़ है| यह साझेदारी भारतीय सैन्य विमानों और रक्षा प्रणालियों (Indian military aircraft and defence systems) के लिए व्यापक एमआरओ और उन्नयन समाधान प्रदान करेगी, जिसमें 100 से अधिक जगुआर लड़ाकू विमान, 100 से अधिक मिग-29 लड़ाकू जेट, अपाचे हमलावर हेलीकॉप्टर, एल-70 वायु रक्षा बंदूकें और अन्य विरासत प्रणालियां शामिल हैं|

1

“हूल दिवस” (Hul Diwas) झारखंड में मनाया गया है |

‘हूल दिवस’ (Hool Day) हर साल 30 जून को झारखंड में मनाया जाता है| 30 जून, 1855 में सिदो‑कान्हू और अन्य आदिवासी नेताओं द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ व्यापक विद्रोह की शुरुआत हुई थी| 1855 में झारखंड (अब का संथाल परगना क्षेत्र) में दो संथाल भाइयों ने ब्रिटिश शासन, जमींदारों और महाजनों के शोषण के खिलाफ एक बड़ा जन-विद्रोह खड़ा किया| इस आंदोलन को “हूल विद्रोह” कहा जाता है|  संथाली भाषा में “हूल” का अर्थ होता है विद्रोह या बगावत|

2

मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व संजय सेठ ने किया है |

28 जून 2025 को मेडागास्कर (Madagascar) की राजधानी अन्तानानारिवो (Antananarivo) में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ समारोह एवं मालागासी सशस्त्र बलों (Malagasy Armed Forces)  के स्थापना उत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया| उन्होंने 25 से 27 जून, 2025 तक मेडागास्कर में राजधानी अन्टाननरीवो की आधिकारिक यात्रा की|

3

अमित शाह ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन तेलंगाना ने किया है |

29 जून 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड (National Turmeric Board) का मुख्यालय (headquarters) उद्घाटित किया| उन्होंने बोर्ड का अधिकारिक लोगो भी जारी किया| भारत सरकार ने 2030 तक एक अरब डॉलर की हल्दी निर्यात (exports) का लक्ष्य रखा है|

4

“GoIStats” मोबाइल ऐप का शुभारंभ सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने किया है |

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) के अंतर्गत राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (National Sample Survey Office (NSO)) ने 29 जून 2025 को सांख्यिकी दिवस 2025 (Statistics Day 2025) पर नई दिल्ली में 'GoIStats' मोबाइल एप्लिकेशन (GoIStats mobile application) का शुभारंभ किया| इस एप्लिकेशन में एक इंटरैक्टिव "मुख्य रुझान" डैशबोर्ड ("Key Trends" dashboard) है जो सकल घरेलू उत्पाद (GDP), मुद्रास्फीति (inflation) और रोजगार डेटा जैसे प्रमुख सामाजिक‑आर्थिक संकेतकों का वास्तविक समय में उपयोगकर्ता‑अनुकूल डैशबोर्ड उपलब्ध होता है|

5

15 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड बनी है |

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd AGEL) 15 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता (Renewable Energy Capacity) को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है|जून 2025 तक, AGEL की कुल परिचालन क्षमता (total operational capacity) 15,539.9 मेगावाट (MW) है|

 

6

भारतीय रेलवे ने मोज़ाम्बिक को दो लोकोमोटिव इंजन निर्यात किए हैं |

भारतीय रेलवे की एक प्रमुख उत्पादन इकाई -बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (Banaras Locomotive Works (BLW), Varanasi), वाराणसी ने हाल ही में मोज़ाम्बिक (Mozambique) को दो 3300 HP कैप गेज डीजल लोकोमोटिव्स (3300 horsepower AC-AC diesel-electric locomotives) का निर्यात किया है| यह निर्यात RITES के माध्यम से मोज़ाम्बिक रेलवे (CFM) द्वारा जारी 10 लोकोमोटिव्स की अनुबंध के पहले बैच के तहत हुआ है|

7

2025 यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब आयुष शेट्टी ने जीता है |

आयुष शेट्टी ने कनाडा के ब्रायन यांग (Canada’s Brian Yang) को हराकर यूएस ओपन सुपर 300 (US Open Super 300) में पुरुष एकल खिताब (men's singles title) जीता है|  यह 2025 BWF वर्ल्ड टूर पर किसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी की पहली खिताबी जीत भी है| यह कनाडा ओपन 2023 के बाद से भारत को विदेशी धरती पर बीडब्ल्यूएफ टूर पर पहला पुरुष एकल खिताब भी है| वहीँ महिला एकल के फाइनल में भारत की तन्वी शर्मा संयुक्त राज्य अमेरिका की बेइवेन झांग (Beiwen Zhang of the United States) से हारकर उपविजेता रही|

8

जूनियर अंडर‑17 राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (लड़कियों के वर्ग) का खिताब सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने जीता है |

सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (Services Sports Control Board SSCB) ने हरियाणा के रोहतक में हुए छठे जूनियर (U‑17) राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (6th Junior (U‑17) National Boxing Championship) में लड़के और लड़कियों वर्ग  में दोनों खिताब जीते| सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लड़कों की टीम ने 6 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य जीता, जबकि लड़कियों ने 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक जीता|

9

कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने किया है |

रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी (defense sector public company) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL)) ने श्रीलंका का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित शिपयार्ड, कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी (Sri Lanka’s largest and most established shipyard, Colombo Dockyard PLC (CDPLC)) में 51% नियंत्रक हिस्सेदारी लगभग ₹452 करोड़ में खरीदी है| कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी श्रीलंका में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी (publicly listed company) है. यह कंपनी 1974 मे गठित की गई| यह कंपनी कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज (Colombo Stock Exchange) में सूचीबद्ध है|

10

“आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने की है |

हाल ही में, जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) ने  “आदि कर्मयोगी” कार्यक्रम के बीटा संस्करण (beta version of the “Adi Karmayogi” programme) की शुरुआत की है| इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिक-केंद्रित विचार और वितरण (citizen-centric ideation and delivery) पर जोर देते हुए क्षेत्र-स्तरीय अधिकारियों के दृष्टिकोण और प्रेरणा में एक मौलिक बदलाव लाना है| आदि कर्मयोगी बीटा संस्करण 180 से अधिक राज्य मास्टर प्रशिक्षकों, 3,000 जिला प्रशिक्षकों और 15,000 ब्लॉक प्रशिक्षकों के मजबूत ढांचे के माध्यम से लगभग 20 लाख हितधारकों की क्षमता निर्माण को सक्षम करेगा|
उद्देश्य : जमीनी स्तर पर बदलाव के लिए समर्पित अत्यधिक प्रेरित अधिकारियों और परिवर्तन करने वालों का एक कैडर तैयार करना

Exit mobile version