Current Affairs Today (05 July 2025)
- हाल ही में चर्चित वांडन मड ज्वालामुखी कहाँ स्थित है? ताइवान
- हाल ही में किस देश ने भारत के सहयोग से जलवायु-लचीले गेहूं पहल शुरू किया है? घाना
- हाल ही में किस भारतीय एथलीट ने यूरोपीय एथलेटिक्स मीट में ट्रिपल जंप का शीर्ष स्थान हासिल किया है? प्रवीण चित्रावेल
- हाल ही में पीएम मित्र योजना के तहत किस राज्य में स्थित “विरुधुनगर” में पहला ग्लोबल वस्त्र केंद्र स्थापित किया जाएगा? तमिलनाडु
- हाल ही में भारत की पहली QR-आधारित डिजिटल हाउस एड्रेस प्रणाली कहाँ शुरू की गई है? इंदौर
- हाल ही में एकीकृत बाढ़ पूर्वानुमान प्रणाली “सी-फ्लड” का उद्घाटन किस मंत्रालय ने किया है? जल शक्ति मंत्रालय
- हाल ही में भारतीय खो-खो महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है? सुधांशु मित्तल
- हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मलेरिया मुक्त प्रमाणित होने वाला अमेज़ॅन क्षेत्र का पहला देश कौन सा बना है? सूरीनाम
- हाल ही में ऑर्बिटिंग नाउ द्वारा जारी 2025 में सबसे अधिक उपग्रह वाले शीर्ष 10 देशों की सूची में भारत ने कौन‑सा स्थान प्राप्त किया है? सातवाँ
- हाल ही में स्लाइस ने भारत की पहली UPI-संचालित बैंक शाखा कहाँ शुरू की है? बेंगलुरू
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel