Current Affairs Today (04 October 2025)
- हाल ही में किस कंपनी ने भारतीय वायु सेना को इंटरमीडियेट जेट ट्रेनर (आईजेटी) यशस स्टेज-II विमान पट्टे पर देने के लिए सहमति दी है? हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
- हाल ही में ‘कोल्ड स्टार्ट’ नामक अभ्यास कहाँ आयोजित किया जाएगा? मध्य प्रदेश
- हाल ही में भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास के लिए किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? IIT रोपड़
- हाल ही में विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2025 कब मनाया गया है? 26 सितंबर
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2025 कब मनाया गया है? 1 अक्टूबर
- हाल ही में विश्व सामाजिक सुरक्षा फोरम 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? कुआलालंपुर
- हाल ही में 2025 में सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ISSA पुरस्कार से किस देश को सम्मानित किया गया है? भारत
- हाल ही में दिवंगत जी.जी. पारिख कौन थे? स्वतंत्रता सेनानी
- हाल ही में भूपेंद्र यादव ने ‘नमो वन’ की आधारशिला कहाँ रखी है? मानेसर
- हाल ही में आईएनएस सतलुज किस देश में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन के लिए गया है? मॉरीशस
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel