Current Affairs Today (09 January 2026)
1. हाल ही में किस देश के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ भारत दौरे पर आएंगे? जर्मनी
2. हाल ही में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? कार्तिकेयन मणिकम
3. हाल ही में भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? नागेश कपूर
4. हाल ही में किशुभंकर ‘उदय’ किसने जारी किया है? गृह मंत्रालय
5. हाल ही में भारत का पहला ऑन-ऑर्बिट सैटेलाइट रिफ्यूलिंग पेलोड कौन लॉन्च करेगा? ऑर्बिटएआईडी एयरोस्पेस
6. हाल ही में किस राज्य में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है? गुजरात
7. हाल ही में भारत की पहली हाइड्रोजन-चालित ट्रेन कहाँ शुरू की जाएगी? हरियाणा
8. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2026 को किस रूप में घोषित किया है? चरागाह और रेंजलैंड्स का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
9. हाल ही में दिवंगत माधव गाडगिल को संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस वर्ष ‘चैम्पियंस ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? 2024
10. हाल ही में किस क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक ही एशेज पारी में सात 50+ साझेदारियों के साथ टेस्ट क्रिकेट का 134 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है? ऑस्ट्रेलिया
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel