Match the following districts of Uttar Pradesh with the minerals found in them and choose the correct answer from the code given below –
उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाए जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए –
d
a
c
b
व्याख्या- उत्तर प्रदेश के मुख्य खनिज बाँदा, ललितपुर, सोनभद्र, प्रयागराज के पठारी क्षेत्रों में पाये जाते हैं। सोनभद्र में चूना पत्थर या उससे सम्बन्धित खनिज पाये जाते हैं । ललितपुर में ताँबा का उत्पादन होता है। जबकि सिलिका सैन्ड उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है इसका प्रमुख उत्पादन प्रयागराज जनपद में किया जाता है।
Question 2:
Which of the following parts of the Ganga river has been declared as a national waterway?
गंगा नदी के निम्नलिखित में से किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
प्रयागराज से हल्दिया तक From Prayagraj to Haldia
हरिद्वार से कानपुर तक From Haridwar to Kanpur
कानपुर से प्रयागराज तक From Kanpur to Prayagraj
नरोरा से पटना तक From Narora to Patna
गंगा नदी में प्रयागराज ( उत्तर प्रदेश) से हल्दिया (पं. बंगाल) तक को 'राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है। यह भारत का प्रथम राष्ट्रीय जलमार्ग है जिसकी लम्बाई 1620 किमी. है।
Question 3:
Which of the following statements is/are correct with reference to Sur Sarovar Ramsar site?
सूर सरोवर रामसर स्थल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है / हैं ?
1. यह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित है। It is located in Lakhimpur Kheri district of Uttar Pradesh.
2. यह एक मानव-निर्मित जलाशय है। It is a man-made reservoir.
Choose the correct answer from the code given below.
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट : Codes:
न तो 1 न ही 2 Neither 1 nor 2
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
केवल 2 Only 2
केवल 1 Only 1
सूर सरोवर रामसर स्थल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित मानव निर्मित जलाशय है। इसे कीठम झील के नाम से भी जान जाता है। वर्तमान में भारत के कुल 75 स्थल, रामसर आर्द्रभूमि के अन्तर्गत शामिल है। वर्तमान स्थिति के अनुसार रामसर संख्या के मामले में तमिलनाडु (14 स्थल) के साथ प्रथम एवं उत्तर प्रदेश (10 स्थल) के साथ दूसरे स्थान पर है।
Question 4:
What is the geographical percentage of Uttar Pradesh in the total geographical area of India?
भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश का कितना भौगोलिक प्रतिशत है?
7.33%
10.04%
9.02%
8.99%
उत्तर प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किलोमीटर है जिसकी सीमा भारत के आठ राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश (कुल- 9) को स्पर्श करती हैं इसका क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का 7.33% है और क्षेत्रफल की दृष्टि से चौथा बड़ा राज्य है।
Question 5:
The state emblem of Uttar Pradesh does not have-
उत्तर प्रदेश के राजकीय चिन्ह में नहीं है-
मछलियाँ Fishes
धनुष Bow
मोर Peacock
तीर Arrow
उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह में मछलियां, धनुष और तीर है जबकि दिये गये विकल्पों में मोर राजकीय चिन्ह में शामिल नहीं है।
Question 6:
In MS Word, if you press the Tab key within a table, the cursor moves you to the ______.
एमएस वर्ड में, यदि आप एक टेबल में टैब को प्रेस करते है तो कर्सर आपको ______ में ले जाता है।
previous row
previous column
next column
next table
एमएस वर्ड में किसी टेबल में एक कॉलम से दूसरे कॉलम में जाने के लिए टैब 'की' (Tab Key) का उपयोग किया जाता है ।
Question 7:
Microsoft excel is also called _______.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को ________भी कहा जाता है।
Label/ लेबल
Table / टेबल
Spreadsheet / स्प्रेडशीट
Document / डोक्युमेंट
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को स्प्रेडशीट भी कहा जाता है, स्प्रेडशीट एक कम्प्यूटर अनुप्रयोग है। वीसीकैल्क को प्रथम इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट माना जाता है।
Question 8:
FTTP stands for/FTTP का पूर्ण रूप क्या है?
Fiber To The Premises / फाइबर टू द प्रिमाइसेस
Frame To The Permission / फेम टू द परमिशन
Fiber To The Permission / फाइबर टू द परमिशन
Fusion To The Premises / फ्यूजन टू द प्रिमाइसेस
FTTP का पूरा रूप फाइबर टू द प्रिमाइसेस (Fiber To The Premises) है। यह फाइबर इंटरनेट से जुड़ी क्रियाविधि में सिंगल, मल्टी यूनिट और बिजनेस क्षेत्र को हाई स्पीड नेटवर्क उपलब्ध कराती है।
Question 9:
Which shortcut key is used for previewing the page before printing ?
प्रिंटिंग से पहले पेज का पूर्वावलोकन (Preview) करने के लिए, किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
CTRL + F10
CTRL + F6
CTRL + F2
CTRL + F5
प्रिंटिंग से पहले पेज का पूर्वावलोकन करने के लिए CTRL + F2 शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है। F2 विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी फाइल को रीनेम करने या उसका नाम बदलने के लिए भी प्रयोग होता है।
Question 10:
Which of the following is included in Paragraph Formatting in a word processor?
निम्नलिखित में से वर्ड प्रोसेसर में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग में क्या शामिल हैं?
line spacing / पंक्ति अन्तराल
font / फॉन्ट
underline colour / अधोरेखांकन का रंग
subscript/पादांक
वर्ड प्रोसेसर में पैराग्राफ फारमेटिंग के लिए पंक्ति अंतराल (line spacing) का प्रयोग किया जाता है। पंक्ति अंतराल पैराग्राफ में नजदीकी रेखाओं को नियंत्रित करता है। पैराग्राफ फॉर्मेटिंग के लिए एक न्यूनतम लाइन रिक्त (Spacing) सेट किया जाता है।