Match List-I with List-II in the context of 'One District One Product Scheme' of Ministry of Food Processing Industries and choose the correct answer from the code given below the lists.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मन्त्रालय की 'एक जिला एक उत्पाद योजना' के सन्दर्भ में सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
a
d
b
c
सही सुमेलित युग्म इस प्रकार है-
सूची-I ( उत्पाद) - सूची -II (जिला)
लहसुन - मैनपुरी
प्याज - गाजीपुर
मिर्च - देवरिया
हल्दी - ललितपुर
Question 2:
The percentage of workers engaged in agriculture among total workers in Uttar Pradesh is about –
उत्तर प्रदेश में कुल कर्मियों में कृषि में लगे कर्मियों का प्रतिशत लगभग है –
73%
66 %
75%
78%
उत्तर प्रदेश में कृषि कार्य में लगे हुए कामगारों का प्रतिशत लगभग 66% है । अतः उपर्युक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है।
Question 3:
The states called 'bread basket' for the Green Revolution in India are-
भारत में हरित क्रान्ति के लिए 'ब्रेड बास्केट' कहे जाने वाले राज्य हैं-
उत्तर प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक Uttar Pradesh, Punjab and Karnataka
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Punjab
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा Uttar Pradesh, Punjab and Haryana
उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा राज्य भारत में हरित क्रांति के लिए 'ब्रेड बास्केट' कहे जाने वाले राज्य हैं। भारत में वर्ष 1966-67 में देश में अधिक उपज देने वाले उन्नत किस्मों के प्रयोग से कृषि उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई, जिसे 'हरित क्रांति' की संज्ञा दी जाती है। वैश्विक दृष्टि से हरित क्रांति का जनक प्रो. नॉरमन बोरलाग को माना जाता है किन्तु भारत में हरित क्रांति का जनक एम. एस. स्वामीनाथन को माना जाता है ।
Question 4:
Bio-tech park of Uttar Pradesh is situated in-
उत्तर प्रदेश का बायो-टेक पार्क अवस्थित है-
लखनऊ में Lucknow
गोरखपुर में Gorakhpur
वाराणसी में Varanasi
आगरा में Agra
उत्तर प्रदेश में बायो-टेक्नोलॉजी पार्क लखनऊ में स्थिता है। वाराणसी में हस्तकला संकुल अवस्थित है।
Question 5:
The biggest source of irrigation in Uttar Pradesh is-
उत्तर प्रदेश में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है-
कुआँ Well
नलकूप Tube well
नहर Canal
तालाब Pond
उत्तर प्रदेश का नहर सिंचाई में देश में प्रथम स्थान है प्रदेश में कुल 2166 हजार हेक्टेयर (15.2%) क्षेत्र नहर सिंचाई के अन्तर्गत आता है । उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में नहरों का घनत्व ज्यादा है।
नोट- प्रदेश में विभिन्न साधनों द्वारा शुद्ध सिंचित क्षेत्र है –
नलकूप - 74.9%
नहर - 15.2%
कुआं - 8.8%
तालाब, झील आदि - 0.5%
अन्य - 0.6%
Question 6:
Recently the foundation of a new rail coach manufacturing factory was laid in
हाल ही में एक नयी रेल कोच निर्माण कारखाने की नींव रखी गयी
सहरसा में Saharsa
रायबरेली में Rae Bareli
अमृतसर में Amritsar
चेन्नई में Chennai
हाल ही में एक नयी रेल कोच फैक्ट्री की नींव रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में रखी गई है। यह भारत का तीसरा रेल कोच फैक्ट्री है। प्रथम रेल कोच फैक्ट्री 1955 में इंटीग्रल रेल कोच फैक्ट्री के नाम से पेराम्बूर (तमिलनाडु) में स्थापित हुआ था। दूसरा कपूरथला (पंजाब) में 1986 में स्थापित हुआ था।
Question 7:
U.P.S. The headquarter of IDC is-
यू. पी. एस. आई. डी. सी. का मुख्यालय है-
कानपुर में Kanpur
फैजाबाद में Faizabad
लखनऊ में Lucknow
शाहजहाँपुर में Shahjahanpur
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) का मुख्यालय कानपुर में स्थित है। मार्च 1961 में स्थापित इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं से युक्त स्वीकृत औद्योगिक नगरों एवं औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करना है ।
Question 8:
The Trade Facilitation Centre and Craft Museum were established in the district of Uttar Pradesh-
व्यापार सुविधा केन्द्र एवं क्राफ्ट म्यूजियम की स्थापना उत्तर प्रदेश के जनपद में हुई-
अमेठी Amethi
प्रयागराज Prayagraj
अयोध्या Ayodhya
वाराणसी Varanasi
व्यापार सुविधा केन्द्र एवं क्राफ्ट म्यूजियम को दीन दयाल हस्तकला संकुल के नाम से भी जानते हैं। यह वाराणसी में स्थित है।
Question 9:
The main reason for the location of Hindalco in Renukoot in Uttar Pradesh is its proximity to,
उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता,
कच्चे माल से Raw material
बाजार से Market
शक्ति के स्रोत से Power source
सस्ते श्रम से Cheap labour
उत्तर प्रदेश के रेनुकूट में हिण्डाल्को की अवस्थिति का मूल कारण वहाँ पर शक्ति के स्रोत का था । हिण्डाल्को को बिड़ला कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया था ।
Question 10:
Which of the following pairs is not correctly matched?
निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?