UPSSSC VPO ( 30 June 2024)

Question 1:

How many liters of water per person per day has been envisaged to be supplied to each rural family under Jal Jeevan Mission.

जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन कितने लीटर जल की आपूर्ति की परिकल्पना की गई है।

  • 60 लीटर / 60 liters

  • 20 लीटर / 20 liters

  • 55 लीटर / 55 liters

  • 50 लीटर / 50 liters

Question 2:

When was Ganga Kalyan Yojana started?

गंगा कल्याण योजना कब प्रारंभ किया गया?

  • 1995

  • 1997

  • 1946

  • 1998

Question 3:

When did the Kutir Jyoti program start?

कुटीर ज्योति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?

  • 1995-96

  • 1990-91

  • 1988-89

  • 1985-86

Question 4:

Jawahar Rozgar Yojana started in-

जवाहर रोजगार योजना शुरू हुआ-

  • 1989-90

  • 1993-94

  • 1991-92

  • 1986-87

Question 5:

In what ratio is reservation provided in panchayats for scheduled castes and scheduled tribes?

अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के. लिए पंचायतों में आरक्षण किस अनुपात में प्रदान किया गया है

  • देश भर की जनसंख्या में अनुसूचित जातियों व जनजातियों की जनसंख्या के अनुपात में / In proportion to the population of scheduled castes and tribes in the country's population

  • उर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • राज्य की कुल जनसंख्या के अनुपात में / In proportion to the total population of the state

  • अनुसूचित जातियों और जनजातियों की जनसंख्या का अनुपात उस क्षेत्र की कुल जनसंख्या के अनुपात में / In proportion to the population of scheduled castes and tribes in the total population of that area

Question 6:

What kind of provision is the tenure of Panchayats fixed at 5 years?

पंचायतों का कार्यकाल 5 वर्ष नियत किया जाना किस तरह का उपबंध है

  • a व b दोनों / Both a and b

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • स्वविवेकी / Discretionary

  • आदेशात्मक / Mandatory

Question 7:

The work of assisting in the formation of Yuvak Mangal Dal and Security Committees in Gram Sabhas is done by –

ग्राम सभाओं में युवक मंगल दल व सुरक्षा समितियों के गठन में सहयोग देने का कार्य करता है -

  • ग्राम पंचायत अधिकारी / Gram Panchayat Officer

  • खंड विकास अधिकारी / Block Development Officer

  • इनमें से कोई नहीं / None of the above

  • उप जिलाधिकारी / Sub-District Magistrate

Question 8:

Gram Panchayat Officer is –

ग्राम पंचायत अधिकारी होता है -

  • (a) व (b) दोनों / Both (a) and (b)

  • ग्राम का मुखिया / Head of the village

  • इनमें से कोई नहीं / None of the above

  • पंचायत और सरकार के बीच एक कड़ी / A link between Panchayat and Government

Question 9:

Which Ministry has the vision of 'Minimum Government, Maximum Governance'?

'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' का विजन किस मंत्रालय का है ?

  • शिक्षा मंत्रालय / Education Ministry

  • कोई नहीं / None

  • पंचायती मंत्रालय / Panchayati Raj Ministry

  • सांस्कृतिक मंत्रालय / Cultural Ministry

Question 10:

Which committee suggested making the 'District the axis of decentralization'?

'जिले को विकेंद्रीकरण की धुरी' बनाने का सुझाव किस समिति द्वारा दिया गया?

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • अशोक मेहता / Ashok Mehta

  • एम०एस० स्वामीनाथन / M.S. Swaminathan

  • बलवंत राय मेहता / Balwant Rai Mehta

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch