UPSSSC VPO ( 30 June 2024)

Question 1:

Under which Act, local self-government was placed in the transferred subject list?

किस अधिनियम के तहत स्थानीय स्वशासन को हस्तांतरित विषय सूची में रखा गया ?

  • भारत शासन अधिनियम 1909 / Government of India Act 1909

  • भारत शासन अधिनियम 1935 / Government of India Act 1935

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • भारत शासन अधिनियम 1919 / Government of India Act 1919

Question 2:

Birth and death certificates are issued by whom immediately after the registration of the incident of birth and death?

जन्म एवं मृत्यु की घटना के रजिस्ट्रीकरण के तुरन्त बाद जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र किसके द्वारा निर्गत किया जाता है?

  • रजिस्ट्रार / Registrar

  • कोई नहीं / None of these

  • ग्राम पंचायत अधिकारी / Gram Panchayat Officer

  • ग्राम विकास अधिकारी / Gram Vikas Adhikari

Question 3:

The structure of Common Service Center (CSC) includes.

सामान्य सेवा केंद्र (CSC) की संरचना में शामिल है।

  • सभी / All

  • सेवा केंद्र एजेंसी / Service Center Agency

  • ग्राम स्तरीय उद्यमी / Village Level Entrepreneur

  • राज्य डिजाइन प्राधिकरण / State Design Authority

Question 4:

Match the following districts of Uttar Pradesh with the minerals found in them and choose the correct answer from the code given below –

उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाए जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए – 

UPSSSC VPO ( 30 June 2024) 1

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 5:

Jawahar Rozgar Yojana started in-

जवाहर रोजगार योजना शुरू हुआ-

  • 1986-87

  • 1991-92

  • 1989-90

  • 1993-94

Question 6:

When did Gandhi Gram Yojana start?

गाँधी ग्राम योजना की शुरुआत कब से हुई?

  • 1995-96

  • 2000-2001

  • 1999-2000

  • 1997-98

Question 7:

Which of the following types of soil is found in the Bhabar region of Uttar Pradesh.

उत्तर प्रदेश के भाबर क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा पाई जाती है। 

  • महीन जलोढ़ Fine alluvium

  • कंकरीली व पथरीली Gravelly and stony

  • भूर Bhur

  • दलदली Marshy

Question 8:

When did the Kutir Jyoti program start?

कुटीर ज्योति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?

  • 1985-86

  • 1988-89

  • 1990-91

  • 1995-96

Question 9:

Which Act has been enacted to ensure self-governance through Nyaya Sabhas for the people living in the Scheduled Areas?

अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए न्याय सभाओं के माध्यम से स्वशासन सुनिश्चित करने के लिए कौन सा अधिनियम अधिनियमित किया गया है?

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • पास्को अधिनियम / POCSO Act

  • पेसा अधिनियम / PESA Act

  • कोफेपोसा अधिनियम / COFEPOSA Act

Question 10:

What is meant by rural development?

ग्रामीण विकास से तात्पर्य है?

  • सांस्कृतिक विकास / Cultural development

  • सामाजिक विकास / Social development

  • उपर्युक्त सभी / All of the above

  • राजनीतिक विकास / Political development

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.