When was the Swarn Jayanti Gram Swarojgar Yojana started?
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना कब शुरू हुई ?
2001-02
2002-03
2000-01
1990-2000
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना की शुरुआत 1 अप्रैल, 1990 को हुई थी । यह योजना स्व-रोजगार के सभी पहलुओं जैसे- स्वयं सहायता समूह, प्रशिक्षण, ऋण प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढाँचा और विपणन में गरीबों का एक समग्र पैकेज है।
Question 2:
Which scheme was launched by merging the Food for Work Scheme and the Sampoorna Grameen Rozgar Yojana?
काम के बदले अनाज योजना और संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का विलय कर कौन योजना शुरू की गयी?
प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना /Pradhan Mantri Gramodaya Yojana
भारत निर्माण योजना /Bharat Nirman Yojana
स्वर्णजयंती ग्राम रोजगार योजना / Swarnjayanti Gram Rozgar Yojana
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना /National Rural Employment Guarantee Scheme
काम के बदले अनाज योजना और संपूर्ण रोजगार योजना का विलय करके राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा, 2005 ) शुरू की गई। 2 अक्टूबर, 2009 को इसका नाम बदलकर महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कर दिया गया। इसका उद्देश्य एक परिवार के इच्छुक वयस्क सदस्यों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देना है ।
Question 3:
Who pays the Panchayat Sahayak 19 rupees per month who provides his services on contract?
संविदा पर अपनी सेवाएँ देने वाले पंचायत सहायक 19 प्रतिमाह भुगातन कौन करता है?
केंद्र सरकार / Central Government
जिला पंचायत / District Panchayat
ब्लॉक प्रमुख / Block Pramukh
ग्राम पंचायत / Gram Panchayat
संविदा पर अपनी सेवाएँ ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने वाले पंचायत सहायक को उसकी सेवाओं के बदले में प्रतिमाह धनराशि का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा वित्त आयोग की धनराशि, ग्राम निधि तथा योजनांतर्गत उपलब्ध प्रशासनिक मद हेतु अनुमन्य धनराशि से किया जाएगा।
Question 4:
Chairman In which year was the Total Sanitation Campaign started in Uttar Pradesh under the Rural Sanitation Programme?
अध्यक्ष ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान किस वर्ष उत्तर प्रदेश में प्रारंभ किया गया?
2000-01
2003-04
2002-03
2001-02
केन्द्र वित्त पोषित ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान वर्ष 2000-01 में उत्तर प्रदेश में प्रारंभ किया गया। प्रारंभ में इसे 12 जनपदों में शुरू किया गया जिसे बाद में चरणबद्ध रूप से प्रदेश के समस्त जिलों में संचालित किया गया।
Question 5:
What is the percentage contribution of Panchayat in the construction of community toilet complex?
सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स के निर्माण में पंचायत का योगदान कितने प्रतिशत का होता है ?
30 प्रतिशत / 30 percent
20 प्रतिशत / 20 percent
25 प्रतिशत / 25 percent
10 प्रतिशत / 10 percent
सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स की लागत अधिकतम 2 लाख रुपये निर्धारित है, जिसमें 20 प्रतिशत पंचायत का अंश होता है । सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स में शौच के साथ-साथ नहाने एवं कपड़ा धोने तथा जलापूर्ति की सुविधा भी उपलब्ध होती है ।
Question 6:
In which section of Uttar Pradesh Panchayati Raj Act, the right to vote is given-
उत्तर प्रदेश पंचायतीराज अधिनियम की किस धारा मत में देने का अधिकार दिया गया है-
धारा-14 / Section-14
धारा-6 / Section-6
धारा-9 क / Section-9A
धारा-11 / Section-11
उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम की धारा- 9 क में मत देने के अधिकार का प्रावधान किया गया है।
Question 7:
In how many districts of Uttar Pradesh is the Climate Smart Village Pilot Project being operated?
क्लाइमेट स्मार्ट विलेज पायलट प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में संचालित किया जा रहा है ?
30 जिलों में / 30 districts
45 जिलों में / 45 districts
50 जिलों में / 50 districts
39 जिलों में / 39 districts
उत्तर प्रदेश में जलवायु संकट से सबसे अधिक प्रभावित 39 जिलों में क्लाइमेट स्मार्ट विलेज योजना, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है।
Question 8:
Under the Amrit Sarovar Mission, how many thousand reservoirs have been targeted to be constructed by August 15, 2023?
अमृत सरोवर मिशन के अन्तर्गत 15 अगस्त, 2023 तक कितने हजार जलाशयों को निर्माण का लक्ष्य रखा गया है?
40000
50000
30000
60000
अमृत सरोवर मिशन के अन्तर्गत 15 अगस्त, 2023 तक एक एकड़ या उससे अधिक आकार वाले 50000 जलाशयों का निर्माण किया जाना है।
Question 9:
What is meant by rural development?
ग्रामीण विकास से तात्पर्य है?
सांस्कृतिक विकास / Cultural development
उपर्युक्त सभी / All of the above
सामाजिक विकास / Social development
राजनीतिक विकास / Political development
ग्रामीण विकास से तात्पर्य ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक सभी स्तरों पर विकास से है । इनके विकासों के आधार पर ग्राम पंचायत का सर्वांगणीय विकास हो सकेगा।
Question 10:
National Webinar on Self-Reliant Panchayat was organized in-
आत्मनिर्भर पंचायत पर राष्ट्रीय बेबिनॉर का आयोजन किया गया था-
दिसम्बर, 2022 / December, 2022
दिसम्बर, 2021 / December, 2021
जनवरी 2020 / January 2020
जनवरी, 2023 / January, 2023
आत्मनिर्भर पंचायत पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 20 दिसम्बर, 2021 को किया गया था।