UPSSSC VPO ( 30 June 2024)

Question 1:

Who is the President of the Gram Panchayat?

ग्राम पंचायत का अध्यक्ष कौन होता है?

  • ग्राम प्रधान / Village head

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • ग्राम सदस्य / Village member

  • समिति का सदस्य / Member of the committee

Question 2:

Which Ministry has the vision of 'Minimum Government, Maximum Governance'?

'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' का विजन किस मंत्रालय का है ?

  • सांस्कृतिक मंत्रालय / Cultural Ministry

  • पंचायती मंत्रालय / Panchayati Raj Ministry

  • शिक्षा मंत्रालय / Education Ministry

  • कोई नहीं / None

Question 3:

In which section of Uttar Pradesh Panchayati Raj Act 1947, the land management committee is defined-

उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 किस धारा में भूमि प्रबंधक समिति को परिभाषित करती है-

  • धारा 2-भ / Section 2-B

  • धारा 2-फ / Section 2-F

  • धारा 2- प / Section 2-P

  • धारा 2 - ख / Section 2 - B

Question 4:

Who pays the Panchayat Sahayak 19 rupees per month who provides his services on contract?

संविदा पर अपनी सेवाएँ देने वाले पंचायत सहायक 19 प्रतिमाह भुगातन कौन करता है?

  • जिला पंचायत / District Panchayat

  • ग्राम पंचायत / Gram Panchayat

  • केंद्र सरकार / Central Government

  • ब्लॉक प्रमुख / Block Pramukh

Question 5:

The structure of Common Service Center (CSC) includes.

सामान्य सेवा केंद्र (CSC) की संरचना में शामिल है।

  • सभी / All

  • ग्राम स्तरीय उद्यमी / Village Level Entrepreneur

  • सेवा केंद्र एजेंसी / Service Center Agency

  • राज्य डिजाइन प्राधिकरण / State Design Authority

Question 6:

When was the Swarn Jayanti Gram Swarojgar Yojana started?

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना कब शुरू हुई ?

  • 1990-2000

  • 2001-02

  • 2002-03

  • 2000-01

Question 7:

Who makes arrangements for seating, clean water and sanitation etc. for the people participating in the meetings of the Gram Sabha?

ग्राम सभा की बैठकों में भाग लेने वाले लोगों के लिए बैठने, स्वच्छ पानी और स्वच्छता आदि का प्रबंध कौन करता है?

  • ग्राम पंचायत अधिकारी / Village Panchayat officer

  • पंचायत सदस्य / Panchayat member

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • ग्राम प्रधान / Village head

Question 8:

In what ratio is reservation provided in panchayats for scheduled castes and scheduled tribes?

अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के. लिए पंचायतों में आरक्षण किस अनुपात में प्रदान किया गया है

  • अनुसूचित जातियों और जनजातियों की जनसंख्या का अनुपात उस क्षेत्र की कुल जनसंख्या के अनुपात में / In proportion to the population of scheduled castes and tribes in the total population of that area

  • देश भर की जनसंख्या में अनुसूचित जातियों व जनजातियों की जनसंख्या के अनुपात में / In proportion to the population of scheduled castes and tribes in the country's population

  • उर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • राज्य की कुल जनसंख्या के अनुपात में / In proportion to the total population of the state

Question 9:

The blinking symbol on the computer screen when you open any text editor is called.............

जब आप कोई टेक्स्ट एडिटर खोलते हैं तो कंप्यूटर स्क्रीन पर टिमटिमाता चिह्न (ब्लिंकिंग सिंबल) …...... कहलाता है। 

  • Palm / पाम 

  • Cursor / कर्सर 

  • Logo / लोगो 

  • Mouse / माउस 

Question 10:

Which of the following parts of the Ganga river has been declared as a national waterway?

गंगा नदी के निम्नलिखित में से किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है? 

  • कानपुर से प्रयागराज तक From Kanpur to Prayagraj

  • प्रयागराज से हल्दिया तक From Prayagraj to Haldia

  • नरोरा से पटना तक From Narora to Patna

  • हरिद्वार से कानपुर तक From Haridwar to Kanpur

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.