UPSSSC VPO ( 30 June 2024)

Question 1:

Which of the following pairs is not correctly matched?

निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है? 

  • फिरोजाबाद-चूड़ियाँ Firozabad - Bangles

  • अलीगढ़ - ताला Aligarh - Locks

  • मुरादाबाद - पीतल Moradabad - Brass

  • मेरठ-चाकू Meerut - Knives

Question 2:

Under which Act, local self-government was placed in the transferred subject list?

किस अधिनियम के तहत स्थानीय स्वशासन को हस्तांतरित विषय सूची में रखा गया ?

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • भारत शासन अधिनियम 1919 / Government of India Act 1919

  • भारत शासन अधिनियम 1909 / Government of India Act 1909

  • भारत शासन अधिनियम 1935 / Government of India Act 1935

Question 3:

Which shortcut key is used for previewing the page before printing ? 

प्रिंटिंग से पहले पेज का पूर्वावलोकन (Preview) करने के लिए, किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है? 

  • CTRL + F10 

  • CTRL + F2 

  • CTRL + F5 

  • CTRL + F6 

Question 4:

What are the main functions of the Land Management Committee.

भूमि प्रबंधक समिति के प्रमुख कार्य क्या हैं।

  • जोत चकबंदी में सहायता देना / Assistance in consolidation of holdingsb

  • हाटों, बाजारों तथा मेलों का प्रबंध / Management of haats, markets and fairs

  • वन तथा वृक्षों का परीक्षण, अनुरक्षण तथा विकास / Assessment, maintenance and development of forests and trees

  • उपर्युक्त सभी / All of the above

Question 5:

National Webinar on Self-Reliant Panchayat was organized in-

आत्मनिर्भर पंचायत पर राष्ट्रीय बेबिनॉर का आयोजन किया गया था-

  • दिसम्बर, 2022 / December, 2022

  • जनवरी, 2023 / January, 2023

  • जनवरी 2020 / January 2020

  • दिसम्बर, 2021 / December, 2021

Question 6:

Which of the following statements is correct in the context of the 73rd amendment of the Indian Constitution.

भारतीय संविधान के 73वें संशोधन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा से कथन सही है।

1. In this, panchayats were accepted as institutions of self-government / इसमें पंचायतों को स्वशासन की संस्था स्वीकार किया गया।

2. In this, urban local government was accepted as an institution of self-government. / इसमें शहरी स्थानीय सरकार को स्वशासन की संस्था स्वीकार किया गया।

Choose the correct answer from the code given below.

नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिये ।

  • 1 और 2 दोनों / Both 1 and 2

  • न तो 1 और न ही 2 / Neither 1 nor 2

  • केवल 1 / Only 1

  • केवल 2 / Only 2

Question 7:

Which Act has been enacted to ensure self-governance through Nyaya Sabhas for the people living in the Scheduled Areas?

अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए न्याय सभाओं के माध्यम से स्वशासन सुनिश्चित करने के लिए कौन सा अधिनियम अधिनियमित किया गया है?

  • कोफेपोसा अधिनियम / COFEPOSA Act

  • पेसा अधिनियम / PESA Act

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • पास्को अधिनियम / POCSO Act

Question 8:

Election agent is appointed by-

निर्वाचन अभिकर्त्ता किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है-

  • निर्वाचन का उम्मीदवार / Election candidate

  • मतदान अध्यक्ष / Polling Chairman

  • रिटर्निंग ऑफिसर / Returning Officer

  • मतदान अधिकारी / Polling Officer

Question 9:

Cloud management software needs to support :

क्लाउड प्रबंधन सॉफ्टवेयर को समर्थन की आवश्यकता है- 

  • Physical machine and virtual machine भौतिक मशीन और आभासी मशीन 

  • Physical machine / भौतिक मशीन

  • Virtual machine / वर्चुअल मशीन 

  • Neither physical machine nor virtual machine न तो भौतिक मशीन और न ही आभासी मशीन 

Question 10:

In which year Jawahar Rojgar Yojana was started with the objective of generating gainful employment for unemployed and underemployed men and women in rural areas?

किस वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार और अल्प रोजगार वाले पुरुषों एवं महिलाओं के लिए लाभकारी रोजगार सृजन करने के उद्देश्य जवाहर रोजगार योजना प्रारम्भ की गयी?

  • 1989

  • 1988

  • 1989

  • 1987

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 Next »
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.