पंचायत भवन में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य ग्राम पंचायत सहायक द्वारा किया जाता है।
Question 2:
Who pays the Panchayat Sahayak 19 rupees per month who provides his services on contract?
संविदा पर अपनी सेवाएँ देने वाले पंचायत सहायक 19 प्रतिमाह भुगातन कौन करता है?
केंद्र सरकार / Central Government
ग्राम पंचायत / Gram Panchayat
ब्लॉक प्रमुख / Block Pramukh
जिला पंचायत / District Panchayat
संविदा पर अपनी सेवाएँ ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने वाले पंचायत सहायक को उसकी सेवाओं के बदले में प्रतिमाह धनराशि का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा वित्त आयोग की धनराशि, ग्राम निधि तथा योजनांतर्गत उपलब्ध प्रशासनिक मद हेतु अनुमन्य धनराशि से किया जाएगा।
Question 3:
Which Act has been enacted to ensure self-governance through Nyaya Sabhas for the people living in the Scheduled Areas?
अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए न्याय सभाओं के माध्यम से स्वशासन सुनिश्चित करने के लिए कौन सा अधिनियम अधिनियमित किया गया है?
पास्को अधिनियम / POCSO Act
कोफेपोसा अधिनियम / COFEPOSA Act
पेसा अधिनियम / PESA Act
इनमें से कोई नहीं / None of these
पेसा ( PESA) अधिनियम, 1996 जनजातीय समुदायों के स्वशासन की अपनी प्रणालियों के माध्यम से खुद पर शासन करने के अधिकार को मान्यता देता है ।
Question 4:
"Chandra Prabha Wildlife Sanctuary" is a major wildlife sanctuary of Uttar Pradesh, where among the following is it located?
"चन्द्र प्रभा वन्य जीव अभयारण्य" उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख वन्य जीव अभयारण्य है, निम्नलिखित में से कहाँ पर अवस्थित है?
जनपद उन्नाव District Unnao
जनपद पीलीभीत District Pilibhit
जनपद चंदौली District Chandauli
जनपद महाराजगंज District Maharajganj
चन्द्र प्रभा वन्य जीव विहार / अभयारण्य उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में अवस्थित है। यह अभयारण्य लगभग 78 वर्ग किमी. में फैला हुआ है इसकी स्थापना 1957 में की गई थी ।
Question 5:
What is the percentage contribution of Panchayat in the construction of community toilet complex?
सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स के निर्माण में पंचायत का योगदान कितने प्रतिशत का होता है ?
25 प्रतिशत / 25 percent
10 प्रतिशत / 10 percent
30 प्रतिशत / 30 percent
20 प्रतिशत / 20 percent
सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स की लागत अधिकतम 2 लाख रुपये निर्धारित है, जिसमें 20 प्रतिशत पंचायत का अंश होता है । सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स में शौच के साथ-साथ नहाने एवं कपड़ा धोने तथा जलापूर्ति की सुविधा भी उपलब्ध होती है ।
Question 6:
The default Zoom level in Word is set at
उहाप वर्ड में डिफाल्ट जुन का स्तर कितने पर सेट रहता है-
100%
1%
125%
0%
MS Word में डिफॉल्ट जूम का स्तर 100 प्रतिशत होता है आवश्यकता अनुसार इसे बदला जा सकता है।
Question 7:
Local self-government is a form of government that enjoys the rights granted to it within its boundary area. Who said this?
स्थानीय स्वशासन एक ऐसा शासन है, जो अपने सीमा क्षेत्र में प्रदत्त अधिकारों का उपभोग करता है। यह किसने कहा है?
हैरिस / Harris
जी० डी०एच० कोल / G. D. H. Cole
राबसन / Robson
फ्रेडरिक / Frederick
स्थानीय स्वशासन एक ऐसा शासन हैं, जो अपने सीमा क्षेत्र में प्रदत्त अधिकारों का उपभोग करता है। यह कथन जी०डी०एच० कोल का है।
Question 8:
What are the main functions of the Land Management Committee.
भूमि प्रबंधक समिति के प्रमुख कार्य क्या हैं।
उपर्युक्त सभी / All of the above
वन तथा वृक्षों का परीक्षण, अनुरक्षण तथा विकास / Assessment, maintenance and development of forests and trees
हाटों, बाजारों तथा मेलों का प्रबंध / Management of haats, markets and fairs
जोत चकबंदी में सहायता देना / Assistance in consolidation of holdingsb
भूमि प्रबंधक समिति का प्रमुख कार्य ग्राम पंचायत के लिए धारा 28 - (क) में समस्त सम्पत्ति जिसके अन्तर्गत सामान्य प्रबंध, परीक्षण तथा नियंत्रण का भार आदि होगें ।
Question 9:
The work of assisting in the formation of Yuvak Mangal Dal and Security Committees in Gram Sabhas is done by –
ग्राम सभाओं में युवक मंगल दल व सुरक्षा समितियों के गठन में सहयोग देने का कार्य करता है -
खंड विकास अधिकारी / Block Development Officer
इनमें से कोई नहीं / None of the above
उप जिलाधिकारी / Sub-District Magistrate
ग्राम पंचायत अधिकारी / Gram Panchayat Officer
ग्राम सभाओं में युवक मंगल दल व सुरक्षा समितियों के गठन में सहयोग देने का कार्य ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा किया जाता है ।
Question 10:
In what ratio is reservation provided in panchayats for scheduled castes and scheduled tribes?
अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के. लिए पंचायतों में आरक्षण किस अनुपात में प्रदान किया गया है
राज्य की कुल जनसंख्या के अनुपात में / In proportion to the total population of the state
अनुसूचित जातियों और जनजातियों की जनसंख्या का अनुपात उस क्षेत्र की कुल जनसंख्या के अनुपात में / In proportion to the population of scheduled castes and tribes in the total population of that area
उर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
देश भर की जनसंख्या में अनुसूचित जातियों व जनजातियों की जनसंख्या के अनुपात में / In proportion to the population of scheduled castes and tribes in the country's population
अनुच्छेद 243 (घ) के अनुसार अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का अनुपात उस पंचायत क्षेत्र की अनुसूचित जातियों के अनुपात उस क्षेत्र की कुल जनसंख्या से होता है।