SSC GD (30 June 2024)
Question 1:
तुलसीदास को ईश्वर-प्रेम की झलक (1) ……….. के रूप में मिली। उनके ग्रंथों विशेषतया रामचरितमानस के द्वारा उन्होंने वेद-शास्त्र-समस्त (2) .............का प्रचार किया। हमारी (3) ............ का आधार ही वेद, शास्त्र, स्मृति आदि ग्रंथ हैं। तुलसीदास ने उस संस्कृति के (4) ............ पक्ष की रक्षा की और हमारे सामने कई आदर्श प्रस्तुत किए। उन्होंनें श्रीरामचंद्र जैसे आदर्श चरित्र द्वारा हमारी पारिवारिक (5) ............. की स्थापना की। सत्य और पौरूष की प्रेरणा दी।
गद्यांश के रिक्त स्थान (2) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-
Question 2:
A bookseller gives 7 books free on purchase of 13 books. Find the percentage of discount given to the customer.
एक पुस्तक विक्रेता 13 पुस्तकें खरीदने पर 7 पुस्तकें मुफ्त में देता है। ग्राहक को दी गई छूट का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।
Question 3:
Recently in discussion, where is Chabahar Port located?
हाल ही में चर्चा में रहा चाबहार बंदरगाह कहाँ स्थित है ?
Question 4:
तुलसीदास को ईश्वर-प्रेम की झलक (1) ……….. के रूप में मिली। उनके ग्रंथों विशेषतया रामचरितमानस के द्वारा उन्होंने वेद-शास्त्र-समस्त (2) .............का प्रचार किया। हमारी (3) ............ का आधार ही वेद, शास्त्र, स्मृति आदि ग्रंथ हैं। तुलसीदास ने उस संस्कृति के (4) ............ पक्ष की रक्षा की और हमारे सामने कई आदर्श प्रस्तुत किए। उन्होंनें श्रीरामचंद्र जैसे आदर्श चरित्र द्वारा हमारी पारिवारिक (5) ............. की स्थापना की। सत्य और पौरूष की प्रेरणा दी।
गद्यांश के रिक्त स्थान (4) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-
Question 5:
तुलसीदास को ईश्वर-प्रेम की झलक (1) ……….. के रूप में मिली। उनके ग्रंथों विशेषतया रामचरितमानस के द्वारा उन्होंने वेद-शास्त्र-समस्त (2) .............का प्रचार किया। हमारी (3) ............ का आधार ही वेद, शास्त्र, स्मृति आदि ग्रंथ हैं। तुलसीदास ने उस संस्कृति के (4) ............ पक्ष की रक्षा की और हमारे सामने कई आदर्श प्रस्तुत किए। उन्होंनें श्रीरामचंद्र जैसे आदर्श चरित्र द्वारा हमारी पारिवारिक (5) ............. की स्थापना की। सत्य और पौरूष की प्रेरणा दी।
गद्यांश के रिक्त स्थान (5) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-
Question 6:
‘आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास’ लोकोक्ति का सही अर्थ है-
Question 7:
Question 8:
Six friends are sitting in a circle facing the centre. Sumit sits second to the right of Amit. Karan is the immediate neighbour of Param. Tony sits third to the right of Amit. Dharam is the immediate neighbour of Amit and Sumit. Karan sits second to the right of Sumit.
Who sits to the immediate left of Amit?
छह मित्र एक वृत्त में केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। सुमित, अमित के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। करण, परम का निकटतम पड़ोसी है। टोनी, अमित के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। धरम, अमित और सुमित का निकटतम पड़ोसी है। करण, सुमित के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है।
अमित के निकटतम बायीं ओर कौन बैठा है?
Question 9:
Direction :- Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.
A decision on which one cannot go back
Question 10:
Statements: / कथन:
I. सभी कारें लाल हैं। / All cars are red.
II. कोई भी नीला, लाल नहीं है। / No blue is red.
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. कोई भी कार नीली नहीं है। / No car is blue.
II. कुछ लाल, कारें हैं। / Some red are cars.