Question 1:
'NEST' is related to 'PHUW' in a certain way based on the English alphabetical order. In the same way, 'PWSR' is related to 'RZUU'. Using the same logic, which of the following is related to 'MORG'?
अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के आधार पर 'NEST' एक निश्चित तरीके से 'PHUW' से संबंधित है। उसी प्रकार, 'PWSR', 'RZUU' से संबंधित है। समान तर्क का उपयोग करते हुए निम्नलिखित में से कौन सा 'MORG' से संबंधित है?
Question 2:
Point G is 9 m west of Point H. Point B is 10 m north of Point H. Point A is 18 m west of Point B. Point C is 28 m north of Point A. Point C is 23 m west of Point D. Point E is 18 m south of Point D. Point F is 5 m west of Point E. What is the distance between Point H and Point F?
बिंदु G, बिंदु H के 9 मीटर पश्चिम में है। बिंदु B, बिंदु H के 10 मीटर उत्तर में है। बिंदु A, बिंदु B के 18 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C बिंदु A के 28 मीटर उत्तर में है। बिंदु C बिंदु D के 23 मीटर पश्चिम में है। बिंदु E, बिंदु D के 18 मीटर दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु E के 5 मीटर पश्चिम में है। बिंदु H और बिंदु F के बीच की दूरी क्या है?
Question 3:
Choose the correct option that indicates the arrangement of the following words in a logical and meaningful order.
उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो निम्नलिखित शब्दों की तार्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्था को दर्शाता है।
1. शिशु
2. किशोर
3. बच्चा
4. वयस्क
5. भ्रूण
Question 4:
Question 5:
Question 6:
Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers of the following sets.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13-13 such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)
उस समूह का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समूहों की संख्याएँ संबंधित हैं।
(नोट : संख्याओं को उसके घटकीय अंकों में तोड़े बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए, 13-13 पर संक्रियाएँ जैसे कि 13 को जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)
(7, 340, 3)
(4, 63, 1)
Question 7:
Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words should be considered as meaningful words, and should not be related to each other on the basis of number of letters/consonants/vowels in the word.)
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है । (शब्दों को अर्थपूर्ण शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए, और शब्द में अक्षरों की संख्या / व्यंजनों / स्वरों की संख्या के आधार पर एक दूसरे से संबंधित नहीं होना चाहिए।)
व्यवस्थित (Organise) : बेतरतीब (Jumble) :: विदेशी (Overseas) : ?
Question 8:
Which two signs should be interchanged to make the given equation correct?
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिह्नों को परस्पर बदला जाना चाहिए?
36 – 5 + 240 ÷ 6 × 17 = 203
Question 9:
In a certain code language, "CTA" is coded as "1203" and "RXB" is coded as "22418". How will "MQV" be coded in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में, "CTA" को "1203" के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और "RXB" को "22418" के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उस भाषा में "MQV" को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
Question 10:
Pointing to a person in a photograph, Rahul said, "He is the father of my father's daughter's daughter." How is the person in the photograph related to Rahul?
किसी तस्वीर में मौजूद एक व्यक्ति की ओर इंगित करते हुए राहुल ने कहा "वह मेरे पिता की पुत्री की पुत्री का पिता है।" तस्वीर में मौजूद व्यक्ति का राहुल से क्या संबंध है?