SSC GD (30 June 2024)
Question 1:
Select the option that is related to the fifth term in the same way as the second term is related to the first term and the fourth term is related to the third term.
उस विकल्प का चयन कीजिए जो पाँचवें पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद, पहले पद से संबंधित है और चौथा पद, तीसरे पद से संबंधित है।
18 : 52 :: 8 : 22 :: 12 : ?
Question 2:
Question 3:
Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.
A recent survey on the subject of fear asked people to ________ to a list of common phobias.
Question 4:
Question 5:
Statements: / कथन:
I. सभी कारें लाल हैं। / All cars are red.
II. कोई भी नीला, लाल नहीं है। / No blue is red.
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. कोई भी कार नीली नहीं है। / No car is blue.
II. कुछ लाल, कारें हैं। / Some red are cars.
Question 6:
Which two signs should be interchanged to make the given equation correct?
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिह्नों को परस्पर बदला जाना चाहिए?
36 – 5 + 240 ÷ 6 × 17 = 203
Question 7:
Point G is 9 m west of Point H. Point B is 10 m north of Point H. Point A is 18 m west of Point B. Point C is 28 m north of Point A. Point C is 23 m west of Point D. Point E is 18 m south of Point D. Point F is 5 m west of Point E. What is the distance between Point H and Point F?
बिंदु G, बिंदु H के 9 मीटर पश्चिम में है। बिंदु B, बिंदु H के 10 मीटर उत्तर में है। बिंदु A, बिंदु B के 18 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C बिंदु A के 28 मीटर उत्तर में है। बिंदु C बिंदु D के 23 मीटर पश्चिम में है। बिंदु E, बिंदु D के 18 मीटर दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु E के 5 मीटर पश्चिम में है। बिंदु H और बिंदु F के बीच की दूरी क्या है?
Question 8:
साँप का पर्यावाची है-
Question 9:
In an election between two candidates, 5% of the registered voters did not cast their vote. 10% of the voters were found invalid or NOTA. The winning candidate got 60% of the votes in his favour and won the election by 17271 votes. Find the number of registered voters.
दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में, पंजीकृत मतदाताओं में से 5% ने अपना वोट नहीं डाला। 10% मतदाताओं को अमान्य या NOTA पाया गया । जीतने वाले उम्मीदवार ने अपने पक्ष में 60% वोट प्राप्त किए और 17271 वोटों से चुनाव जीता। पंजीकृत मतदाताओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
Question 10:
Choose the correct option that indicates the arrangement of the following words in a logical and meaningful order.
उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो निम्नलिखित शब्दों की तार्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्था को दर्शाता है।
1. शिशु
2. किशोर
3. बच्चा
4. वयस्क
5. भ्रूण