SSC GD (30 June 2024)

Question 1:

Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.

It is the story of a king who was fond of being _______ lies.

 

  • tell

  • told

  • said

  • telling

Question 2:

There are 48 students in a class. Their average weight is 48 kg. When a student leaves the class, the average weight decreases by 200 grams. What is the weight (in kg) of the student who left the class?

एक कक्षा में 48 विद्यार्थी है। उनका औसत भार 48 kg है । जब एक विद्यार्थी कक्षा छोड़ देता है, तो औसत भार में 200 ग्राम की कमी हो जाती है । कक्षा छोड़ने वाले विद्यार्थी का भार ( किग्रा) कितना है?

  • 45.7 kg

  • 47.5 kg

  • 57.4 kg

  • 54.7 kg

Question 3:

'कागजी घोड़े दौड़ाना' मुहावरे का अर्थ होगा-

  • बहुत परिश्रम करना

  • जाँच-पड़ताल करना

  • व्यर्थ की लिखा-पढ़ी करना

  • नकली घोड़े दौड़ना

Question 4: SSC GD (30 June 2024) 1

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 5:

To pass an examination it is necessary to obtain 340 marks out of the total marks. A student got 244 marks and was declared failed by 12% of the total marks. What is the maximum marks a student can get?

एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कुल अंको में से 340 अंक प्राप्त करना आवश्यक है। एक छात्र को 244 अंक प्राप्त हुए और उसे कुल अंकों के 12% से अनुत्तीर्ण घोषित किया गया। एक छात्र को अधिकतम कितने अंक प्राप्त हो सकते हैं?

  • 960

  • 800

  • 1000

  • 720

Question 6:

Choose the correct option that indicates the arrangement of the following words in a logical and meaningful order.

उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो निम्नलिखित शब्दों की तार्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्था को दर्शाता है।

1. शिशु

2. किशोर

3. बच्चा

4. वयस्क

5. भ्रूण

  • 51324

  • 53142

  • 13254

  • 14532

Question 7:

Which Bharatanatyam dancer became the second youngest dancer to be awarded the 'Padma Shri' award in 1991?

कौन सी भरतनाट्यम नर्तकी 1991 में 'पद्म श्री' पुरस्कार से सम्मानित होने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की नर्तकी बनी ?

  • हेमा मालिनी / Hema Malini

  • नर्तकी नटराज / Nartaki Natraj

  • सरोज खान / Saroj Khan

  • अलार्मेल वल्ली / Alarmel Valli

Question 8:

Direction :- In the following passage, some words have been deleted. Read the passage carefully and select the most appropriate option to fill in each blank. 
Deforestation in tropical regions can (1) ___ the way water vapour is produced over the canopy, (2) ___ causes reduced rainfall. A 2019 study published in the journal Ecohydrology showed that parts of the Amazon rainforest that (3) ____ converted to agricultural land (4) ____ higher soil and air temperatures, which could (5) _____ drought conditions.

  • purify

  • inflame

  • provoke

  • aggravate

Question 9:

Which of the following is included in GDP?

निम्नलिखित में से कौन सकल घरेलू उत्पाद में शामिल है ?

  • हस्तांतरण भुगतान /Transfer payments

  • वस्तु विनिमय और सेवाएं / Barter and services

  • अंतिम माल की बिक्री / Sale of final goods

  • इस्तेमाल किए गए सामानों की बिक्री / Sale of used goods

Question 10:

तुलसीदास को ईश्वर-प्रेम की झलक (1) ……….. के रूप में मिली। उनके ग्रंथों विशेषतया रामचरितमानस के द्वारा उन्होंने वेद-शास्त्र-समस्त (2) .............का प्रचार किया। हमारी (3) ............ का आधार ही वेद, शास्त्र, स्मृति आदि ग्रंथ हैं। तुलसीदास ने उस संस्कृति के (4) ............ पक्ष की रक्षा की और हमारे सामने कई आदर्श प्रस्तुत किए। उन्होंनें श्रीरामचंद्र जैसे आदर्श चरित्र द्वारा हमारी पारिवारिक (5) ............. की स्थापना की। सत्य और पौरूष की प्रेरणा दी।

गद्यांश के रिक्त स्थान (4) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा-

  • भौतिक और राजनीतिक

  • राजनीतिक और शैक्षणिक

  • शैक्षणिक और आर्थिक

  • आध्यात्मिक और सामाजिक

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.